लखनऊः पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 1 फरवरी को गरज चमक के साथ बारिश हुई तथा कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के तेज रफ्तार से हवाएं भी चली. उत्तर प्रदेश की तराई बेल्ट में कहीं-कहीं ओले भी गिरे हैं. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने की वजह से दो-तीन फरवरी को ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा, वहीं, 3 फरवरी को सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा तेज रफ्तार हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. वहीं, पहाड़ों पर स्नो फॉल से यूपी में सर्दी बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का बिजनौर सबसे अधिक ठंडा जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
इन इलाकों में हुई बारिश
1 फरवरी को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 6 मिली मीटर, फर्रुखाबाद में 1, अलीगढ़ में 4.6, अमरोहा में 10, बदायूं में 8.8, बागपत में 14, बरेली में 14.7, बिजनौर में 12.6, बुलंदशहर में 11.5, एटा में 10.3, गाजियाबाद में 5.2, हापुड़ में 16, हाथरस में 3.3, कासगंज में 4.8, मथुरा में 1, मुरादाबाद में 15, मुजफ्फरनगर में 7.7, पीलीभीत में 6, रामपुर में 14, संभल में 10, शाहजहांपुर में 1, सहारनपुर में 9.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ:राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा दिन में बादलों की आवा जाही रहने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलती रही जिस कारण पिछले दो दिनों से निकल रही तेज धूप का असर कम हुआ और ठंड का अहसास जारी रहा. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को सुबह व शाम के समय हल्का व कहीं माध्यम कोहरा छाया रहेगा अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य है वही अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4डिग्री सेल्सियस कम है.
आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि 03 फरवरी से 05 फरवरी तक प्रदेश में पुनः बारिश के आसार है. वर्तमान सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मध्य क्षोभमंडलीय पछुवा हवाओं की निम्न क्षोभमंडलीय पुरवा हवाओं के साथ संभावित प्रतिक्रिया के दृष्टिगत 31 जनवरी से 1 फरवरी के दौरान राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में थंडरस्टॉर्म एवं तेज़ झोंकेदार हवाएं चल सकतीं हैं.