लखनऊः उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, आगे यह तापमान 45 से लेकर 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस वर्ष भीषण गर्मी पडने के साथ ही हीट वेव कंडीशन वाले दिनों की संख्या में वृद्धि होगी. अप्रैल के तीसरे सप्ताह से ही लू चलना शुरू हो गई है. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के 18 से अधिक जिलों में आइसोलेटेड स्थान पर लू चलने की चेतावनी जारी की है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सात जिलों में तेज हवाओं के साथ बादल गरजने व बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. एक दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.
इन जिलों में लू चलने की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग में उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र मे लू चलने की चेतावनी जारी की है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.
बुलंदशहर सबसे गर्म जिला रहा
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, बिजनौर जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 7 दिनों में ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर हीट वेव कंडीशन जारी रहेगी.
प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
लखनऊ:राजधानी लखनऊ में रविवार को मौसम शुष्क बना रहा है 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलती रही. अधिकतम तापमान में शनिवार के मुकाबले 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतया आसमान साफ रहेंगे. बीच-बीच में बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर:कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर:गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 40डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाये चलती रहेगी. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 48 घंटे को दौरान एक दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. इसके बाद फिर से अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी.