लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है. बुधवार को यूपी के 19 जिलों में झमाझम बारिश रिकॉर्ड की गई. इससे तापमान में भी कमी देखी गई है. दिन और रात का तापमान बराबर हो गया है. गुरुवार को यूपी के 24 जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से लेकर 3 जुलाई तक अनुमान बारिश 112 मिली मीटर के सापेक्ष 103 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 8% कम है. वहीं पिछले 24 घंटे में अनुमान बारिश 5.7 मिली मीटर के सापेक्ष 16.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 184% अधिक है.
इन इलाकों में हुई भारी बारिशः अयोध्या में 29, बलिया में 50, बाराबंकी में 46, बस्ती में 80, देवरिया में 23, गोरखपुर में 85, लखीमपुर खीरी में 27 महाराजगंज में 90, मऊ में 25, संत कबीर नगर में 92, सिद्धार्थनगर में 22, सीतापुर में 25, बदायूं में 42 बरेली में 64 बिजनौर में 94, मुरादाबाद में 57, पीलीभीत में 31, रामपुर में 48, शाहजहांपुर में 52 मिमी बारिश रिकार्ड की गई.
इन इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनीः बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है.
इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनीः मिर्जापुर, संत रवि दास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन एवं आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
भारी बारिश की चेतावनीः बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.