लखनऊ :लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहले चरण का मतदान यूपी में खत्म हो चुका है. इसी के साथ बाकी चरणों के लिए सियासी सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. इस बीच मौसम ने भी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. पिछले दिनों सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हुई थी. वहीं बादलों की आवाजाही से कुछ दिनों के अंतराल पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जा रही थी. इससे लोगों को गर्मी से मामूली रूप से राहत मिली हुई थी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले चार-पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम और न्यूनतम तामपान में भी 2 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होगा.
ज्यादातर जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है. इससे दिन में सड़कों पर आवागमन कम होता दिख रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जारी किया था कि इस बार गर्मी अधिक पड़ेगी. हीट वेव कंडीशन वाले दिनों की संख्या में भी वृद्धि होगी. अब धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश का मौसम हीट वेव कंडीशन की ओर बढ़ रहा है.
प्रयागराज रहा सबसे ज्यादा गर्म :पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 43. 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जबकि बस्ती जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
अधिकतम तापमान वाले प्रमुख शहर :शुक्रवार को लखनऊ में 41 डिग्री, बाराबंकी में 41, हरदोई में 41, कानपुर देहात में 42, कानपुर में 40, इटावा में 40 ,गोरखपुर में 41, वाराणसी में 43, सोनभद्र में 40 बहराइच में 42, प्रयागराज में 44, सुल्तानपुर में 42, अयोध्या में 41 रायबरेली में 42, फर्रुखाबाद में 40 बस्ती में 40, झांसी में 42, उरई में 40, हमीरपुर में 41, आगरा में 42, अलीगढ़ में 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ :शुक्रवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 40 जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर :कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.