लखनऊ : फरवरी की शुरुआत से ही यूपी का मौसम बदल गया है. अधिकतम तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. दिन में धूप खिलने से ठंडक बेअसर हो जा रही है. रात में भी तापमान सामान्य से अधिक है. इसकी वजह से रात में भी सर्दी का प्रकोप कम हुआ है. कुछ शहरों में सुबह-शाम हल्का जबकि कुछ जिलों में घना कोहरा छा रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार से बुधवार तक कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ करीब 23 शहरों में बारिश की संभावना जताई है.
फरवरी के पहले दिन से ही मौसम गर्म होना शुरू हो गया है. इससे लोग हैरान हैं. सबसे ज्यादा समस्या गेहूं की खेती करने वाले किसानों के समक्ष है. तेज धूप निकलने और कोहरा न गिरने के कारण गेहूं की फसल कमजोर होने की आशंका है. पैदावार प्रभावित होने से नुकसान उठाना पड़ सकता है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार फरवरी में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने, जबकि सामान्य से बहुत कम बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना :मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है.
लखनऊ में आज ऐसा रहेगा मौसम :लखनऊ में शनिवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. तेज धूप खिली. लगातार अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. शनिवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान भी 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. तापमान में वृद्धि होने से दिन में लखनऊ में सर्दी लगभग समाप्त हो गई है.