लखनऊ: मध्य प्रदेश से सटे उत्तर प्रदेश के इलाकों तथा मध्य उत्तर प्रदेश में पिछले 3 दिन से हो रही भीषण बारिश का सिलसिला अब थमेगा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मध्य उत्तर प्रदेश पर बना अवदाब अब धीरे-धीरे निम्न दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होगा जिससे मानसूनी गतिविधियों में कमी दर्ज की जाएगी. हालांकि, मौसम विज्ञान विभाग ने 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
यूपी के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट:संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, प्रतापगढ़, अमेठी, बाराबंकी, रायबरेली, लखनऊ में मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat) यूपी में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7 के सापेक्ष 32 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 357 प्रतिशत अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8 के सापेक्ष 19.9 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 149 प्रतिशत अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 5.7 के सापेक्ष 49 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 759% अधिक है.
यूपी में एक जून से 13 सितंबर तक कोई बारिश:उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 679 के सापेक्ष 632 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 7% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 719 के सापेक्ष 617 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 14% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 623 के सापेक्ष 652 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 5% अधिक है.
यूपी में एक जून से अब तक कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat) यूपी में कहां-कहां शुक्रवार को हुई जोरदार बारिश:बहराइच 84, बलरामपुर 28, बाराबंकी 34, बस्ती 18, फर्रुखाबाद 69, हरदोई 44, कन्नौज 50, कौशांबी 37, लखीमपुर खेरी 95, लखनऊ 23, श्रावस्ती 27, सिद्धार्थ नगर 22, सीतापुर 44, आगरा 37, अलीगढ़ 53, अमरोहा 110, औरैया 44, बदायूं 115, बागपत 38, बरेली 8, बिजनौर 100, बुलंदशहर 40, एटा 60, इटावा 41, फिरोजाबाद 59, हापुड़ 27, हाथरस 68, कासगंज 114, मैनपुरी 34, मथुरा 43, मेरठ 46, मुरादाबाद 90, मुजफ्फरनगर 51, पीलीभीत 54, रामपुर 54, शाहजहांपुर 65, संभल 71 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई.
यूपी के बदायूं में पिछले 24 घंटे में हुई सबसे ज्यादा बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat) यूपी के बदायूं में हुई सबसे अधिक बारिश:पिछले 24 घंटे में बदायूं जिले में अनुमानित बारिश 4.2 के सापेक्ष 115.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 265 प्रतिशत अधिक है. बदायूं में इस सीजन में अब तक अनुमानित बारिश 622 के सापेक्ष 796 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 28% अधिक है.
लखनऊ में आज नहीं होगी बारिश:लखनऊ में शुक्रवार को सुबह के समय हल्के बादल छाए रहे, इसके बाद आसमान साफ हुआ और तेज धूप खिली. दिनभर मौसम साफ रहा. शाम को मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में काले बादल छा गए, जोरदार बारिश शुरू हुई, लगभग 1 घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे एक बार फिर लखनऊ की सड़कें जलमग्न नजर आने लगीं. अधिकतम तापमान में गुरुवार के मुकाबले 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
लखनऊ में सामान्य से 363% अधिक हुई बारिश:पिछले 24 घंटे में लखनऊ में अनुमानित बारिश 4.9 के सापेक्ष 22.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 363% अधिक है. वहीं 1 जून से 13 सितंबर तक अनुमानित बारिश 598 के सापेक्ष 636 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 6% अधिक है.
पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी रहा सबसे गर्म:शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का वाराणसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
यूपी में 12 घंटे बाद से कमजोर पड़ेगा मानसून:मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि मध्य उत्तर प्रदेश पर अवदाब पिछले 6 घंटों के दौरान उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और 13 सितंबर को उसी क्षेत्र में कमजोर हो गया जो एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र में बदल गया. अगले 12 घंटों के दौरान इसके धीरे-धीरे कमजोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है. जिससे मानसून की गतिविधियों में कमी आएगी. हालांकि, प्रदेश में सक्रिय दक्षिणी पश्चिमी मानसून की वजह से कुछ इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
बुलंदशहर में दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत: बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पोखरपुर में सुबह एक घेर की दीवार गिर गई. उसके मलबे में दबकर 70 वर्षीय बुजुर्ग जीवाराम पुत्र बूलाटी सिंह की मौत हो गई, जबकि उसकी पोती दिव्या पुत्री उपेंद्र उम्र 8 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल बालिका को परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ेंःयूपी में तबाही की बारिश, VIDEO; 27 यात्रियों से भरी रोडवेज बस बहते-बहते बची, लखीमपुर खीरी-कन्नौज में मकान ढहने से 4 की मौत