लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसा मध्य प्रदेश तथा उससे सटे उत्तर प्रदेश के इलाकों में गहरा अवदाब सक्रिय होने के कारण हो रहा है. भारी बारिश के चलते कुछ जगहों पर सड़कें तो तालाब बन ही गई हैं, इसके साथ ही घरों में भी पानी घुस गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिन तक उत्तर प्रदेश में भारी बारिश जारी रहेगी.
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने तथा 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की भी चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश की कई इलाकों में आज अत्यधिक बारिश तथा गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.
यूपी के 8 जिलों फिर से आई बाढ़:राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद, गोंडा, बलिया, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, मऊ, सीतापुर तथा देवरिया जिले बाढ़ की चपेट में हैं. फर्रुखाबाद में दो तहसील के 9 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, लगभग 9761 जनसंख्या प्रभावित हैं. गोंडा में एक तहसील का एक गांव प्रभावित है जिसमें लगभग डेढ़ सौ लोग प्रभावित हो रहे हैं.
बलिया में दो तहसील के 3 गांव प्रभावित हैं. सभी गांव में कटान हो रहा है. एक गांव का संपर्क मार्ग बाधित है जिससे 150 लोग प्रभावित हैं. लखीमपुर खीरी में दो तहसील के दो गांव में कटान है. बाराबंकी के एक गांव कटान में है जिससे 560 लोग प्रभावित हैं. मऊ में 7 गांव की कृषि प्रभावित है. सीतापुर में शारदा नदी के कारण बिसवा तहसील के एक गांव में कटान हो रहा है. देवरिया में एक तहसील का एक गांव का मार्ग बाधित है. आवागमन के लिए दो नाव लगाई गई हैं.
यूपी के 45 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट: फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, अमरोहा, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, औरैया में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
यूपी के 74 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना: बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है.
यूपी में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.4 के सापेक्ष 11.2 मिमी रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 75% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.3 के सापेक्ष 4.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 35% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 5 के सापेक्ष 20.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 316% अधिक है.
यूपी में 1 जून से 11 सितंबर तक हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 665 के सापेक्ष 571 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 14% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 703 के सापेक्ष 586 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 17% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 611 के सापेक्ष 551 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 10% कम है.