संत कबीर नगर/अयोध्या/सुल्तानपुर: यूपी में पिछले 72 घंटे से हो रही बारिश खूब कहर बरपा रही है. कानपुर देहात, हरदोई, कानपुर नगर, गोरखपुर, बहराइच, बनारस, प्रयागराज, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, लखनऊ में जोरदार बारिश देखने को मिली है. इसके चलते जगह-जगह जलभराव हो गया है. बारिश के चलते सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती समेत 8 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
बस्ती जिले में जमकर बारिश हुई, जिसके चलते जगह-जगह सड़कों और गलियों में जलभराव हो गया. बस्ती के अलावा सुल्तानपुर जिले में 48 घंटे में जबरदस्त बारिश हुई. जिससे सुल्तानपुर जिले में भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई. यहां करीब 1000 घरों में बारिश का पानी घुस गया है. वहीं अमेठी जिले में एसपी ऑफिस तालाब बन गया है.
अयोध्या में सड़कें बनीं तालाब:अयोध्या में दों दिन से हो रही झमाझम बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या खड़ी हो गई. कॉलोनी से लेकर बाजारों में भी पानी भर गया है. जिससे लोगों को नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को स्मार्ट नगरी बनाने के लिए लगभग 3000 करोड़ की योजनाओं से मास्टर प्लान तैयार किया है, जिसमें लगभग 1000 करोड़ की योजनाओं से सड़क और अन्य कार्यों को किया जा चुका है. लेकिन अभी भी अयोध्या जल भराव जैसे समस्याओं से जूझ रही है.