लखनऊ: दीपावली के बाद नवंबर में सर्दी तो शुरू हो गई है लेकिन, अभी पिछले सालों की तरह कड़ाके की ठंड देखने को नहीं मिली है. इसका कारण देर से सर्दी शुरू होना माना जा रहा है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि इस बार ठंड कम होगी. बात नवंबर की करें तो इस महीने ज्यादा ठंड देखने को नहीं मिली. औसत तापमान 20.14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यानी, पिछले सालों के मुकाबले नवंबर ज्यादा गर्म रहा है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत (उत्तर प्रदेश जिसका भाग है) में इस वर्ष नवंबर में औसत तापमान के दृष्टिकोण से 47 वर्षों दौरान सबसे गर्म रहा है. वर्ष 2024 में समेकित तापमान 20.14 रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य तापमान 18.177 के मुकाबले 1.37 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं इससे पहले 1977 में औसत तापमान 19.87 रहा था. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस वर्ष शीतलहर के दिनों की संख्या में कमी होने की संभावना है. दिसंबर माह के अंत तक उत्तर प्रदेश में शीत लहर पड़ सकती है.
लखनऊ में सोमवार को सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहा, दिन में आसमान साफ रहा, तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.