ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश से हथियार लाकर UP में बेच रहे तस्कर को STF ने पकड़ा, कई पिस्टल भी बरामद - ARMS SMUGGLER ARRESTED

जौनपुर का रहने वाला है आरोपी, 40 हजार में खरीदकर 80 हजार में बेचता था हथियार.

टीम ने तस्कर को पकड़ा.
टीम ने तस्कर को पकड़ा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 7:33 AM IST

बाराबंकी : यूपी एसटीएफ ने अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को बाराबंकी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर जौनपुर जिले का रहने वाला है. वह मध्यप्रदेश से असलहे लाकर लखनऊ और आसपास के जिलों में बेचता था. पकड़े गए तस्कर के कब्जे से 32 बोर के 05 पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस, 01 पैन कार्ड, 01 ड्राइविंग लाइसेंस और 660 रुपये नकद बरामद किए गए हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक, कुछ दिनों से यूपी एसटीएफ को यूपी के विभिन्न जनपदों में अवैध रूप से असलहा की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होकर तस्करी किए जाने के संबंध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं. इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे.

उन्होंने कहा कि गुरुवार को एसटीएफ सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी, सब इंस्पेक्टर विद्यासागर समेत कई पुलिसकर्मियों की एक टीम बाराबंकी में सूचना संकलित कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गैंग का एक सदस्य नगर कोतवाली के हिन्द अंडरपास के करीब मौजूद हैं. मुखबिर की इस सूचना पर टीम मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए अभियुक्त राहुल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, राहुल मिश्रा जौनपुर जिले के मीरगंज थानाक्षेत्र के भिगुना गांव का रहने वाला है. राहुल मिश्रा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अवैध असलहों को 40 से 45 हजार रुपयों में मध्यप्रदेश के इंदौर से खरीद कर लाकर लखनऊ के आसपास के जिलों में 75 से 80 हजार रुपयों में बेच देता है. पिछले काफी अरसे से राहुल अवैध असलहों की तस्करी के इस धंधे में लिप्त है. नगर कोतवाल ने बताया कि एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे कोतवाली में दाखिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में क्राइम: बाराबंकी में भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, बरेली में दोस्त की हत्या करने वाले तीन गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: चकमा देकर थाने से हथकड़ी समेत फरार हुआ तस्कर, लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज

बाराबंकी : यूपी एसटीएफ ने अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को बाराबंकी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर जौनपुर जिले का रहने वाला है. वह मध्यप्रदेश से असलहे लाकर लखनऊ और आसपास के जिलों में बेचता था. पकड़े गए तस्कर के कब्जे से 32 बोर के 05 पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस, 01 पैन कार्ड, 01 ड्राइविंग लाइसेंस और 660 रुपये नकद बरामद किए गए हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक, कुछ दिनों से यूपी एसटीएफ को यूपी के विभिन्न जनपदों में अवैध रूप से असलहा की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होकर तस्करी किए जाने के संबंध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं. इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे.

उन्होंने कहा कि गुरुवार को एसटीएफ सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी, सब इंस्पेक्टर विद्यासागर समेत कई पुलिसकर्मियों की एक टीम बाराबंकी में सूचना संकलित कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गैंग का एक सदस्य नगर कोतवाली के हिन्द अंडरपास के करीब मौजूद हैं. मुखबिर की इस सूचना पर टीम मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए अभियुक्त राहुल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, राहुल मिश्रा जौनपुर जिले के मीरगंज थानाक्षेत्र के भिगुना गांव का रहने वाला है. राहुल मिश्रा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अवैध असलहों को 40 से 45 हजार रुपयों में मध्यप्रदेश के इंदौर से खरीद कर लाकर लखनऊ के आसपास के जिलों में 75 से 80 हजार रुपयों में बेच देता है. पिछले काफी अरसे से राहुल अवैध असलहों की तस्करी के इस धंधे में लिप्त है. नगर कोतवाल ने बताया कि एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे कोतवाली में दाखिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में क्राइम: बाराबंकी में भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, बरेली में दोस्त की हत्या करने वाले तीन गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: चकमा देकर थाने से हथकड़ी समेत फरार हुआ तस्कर, लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.