लखनऊ: उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों में तथा मध्य उत्तर प्रदेश में रविवार को तेज रफ्तार हवाएं चलती रहीं. कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश हुईय सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 19 जिलों में भारी का अनुमान है.
मौसम विभाग ने लखनऊ, कानपुर देहात, इटावा, वाराणसी, सोनभद्र, प्रयागराज, अमेठी, झांसी, उरई, हमीरपुर, मुरादाबाद, आगरा, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर जिलों में कहीं माध्यम तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.3 के सापेक्ष 5.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 27 प्रतिशत कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.7 के सापेक्ष 7.4 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 11% अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8 के हिसाब से 2.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 72% कम है.
1 जून से 4 अगस्त तक हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 387.7 के सापेक्ष 342.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 12% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 415.6 के सापेक्ष 347.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 16% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 348.6 के हिसाब से 334.3 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 4 प्रतिशत कम है.
संडे को लखनऊ में सुहावना रहा मौसम:लखनऊ में रविवार को दिन में बादलों की आवाजाही रही. वहीं दोपहर बाद शाम करीब 4:00 बजे से तेज हवाएं चलने लगीं. साथ ही आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया. शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक कई बार रुक-रुक कर बारिश होती रही. इस दौरान 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलीं. रुक-रुक कर बारिश होने का तेज रफ्तार हवाओं के चलने से लखनऊ का मौसम सुहाना बना रहा.