लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से अभी राहत नहीं मिली है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में कुछ जगह पर गरज चमक के साथ बारिश हुई तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलीं.
कहीं-कहीं बादल भी आते जाते रहे लेकिन, गर्मी से राहत नहीं मिली. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है. तेज धूप के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. गर्मी से कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं भीषण गर्मी की वजह से सहारनपुर में शिवालिक जंगल में आग लग गई.
सहारनपुर में शिवालिक जंगल में लगी आग. (VIDEO Credit; Etv Bharat) गुरुवार को प्रदेश के तापमान में मामूली परिवर्तन के फलस्वरूप लू और भीषण गर्मी ने राज्य में पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. प्रयागराज में बीती रात इतिहास की सबसे गर्म रात रही. वाराणसी में मई का दिन का सर्वकालिक उच्चतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं रात 1985 (33.8˚C) के बाद दूसरी सबसे गर्म रात रही. मौसम विभाग ने 1 जून तक यूपी में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है.
लखनऊ का कितना रहा तापमान:लखनऊ में 1982 (34.2˚C) के बाद बीती रात जहां मई की सबसे गर्म रात रही, वहीं दिन में 1995 के बाद मई में पहली बार पारा 45 डिग्री सेल्सियस पार हुआ. आज मई महीने का 9वां सर्वकालिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. बुलंदशहर 48˚C तापमान के साथ प्रदेश में जहां सबसे गर्म रहा वहीं यह इसके इतिहास में 1978 (48.2˚C) के बाद यह दूसरा अधिकतम तापमान रहा.
जून में भी पड़ेगी भीषण गर्मी:मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाओं से एक-दो दिन के लिए उत्तर प्रदेश में पारे में कमी आएगी. गर्मी से लोगों को हल्की राहत मिलने की संभावना है. लेकिन, इसके बाद फिर से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. जून में भी तापमान सामान्य से अधिक रहेगा और भीषण गर्मी पड़ेगी.
सबसे कम न्यूनतम तापमान बुलंदशहर का रहा:गुरुवार को उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर सबसे अधिक गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान भी बुलंदशहर में ही 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
लखनऊ का आज कैसा रहेगा मौसम:राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. तेज धूप खिलेगी और कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही भी रहेगी. 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी में कब होगी बारिश:मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि आगामी 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आने वाली आर्द्र पुरवा हवाओं की सक्रियता बढ़ने तथा पश्चिमी विक्षोभ से प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप प्रदेश में बादलों की आवाजाही से कहीं-कहीं तेज झोंकेदार हवाओं/आंधी के साथ संभावित बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. पिछले कई दिनों से जारी भीषण लू की परिस्थितयों में 31 मई से क्रमिक सुधार होने से फिलहाल 01 जून से प्रदेश को लू से निजात मिलने की सम्भावना है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भी 1 जून को फुहारें पड़ने की सम्भावना है.
गर्मी में सहारनपुर-मिर्जापुर के शिवालिक जंगल में लगी आग :भीषण गर्मी में फिर से सहारनपुर के मिर्जापुर इलाके में शिवालिक जंगल में आग लग गई. इससे वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है. जंगली जानवरो को भी नुकसान पहुंचने की संभावना है. वन विभाग, पुलिस टीम व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी रहीं. बढ़ते तापमान के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मिर्जापुर थाना प्रभारी मनोज चौधरी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वह दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे रहे. थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि आग पर काबू पाने को पूरी तरह से प्रयास किया जा रहा है. अगर जरूरत पड़ी तो फायर ब्रिगेड की और गाड़ियों को बुलाया जाएगा. सीओ बेहट शशि प्रकाश शर्मा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. बता दें कि शिवालिक जंगल अक्सर तापमान बढ़ने से जल उठते हैं.
ये भी पढ़ेंःयूपी में गर्मी का डबल अटैक, अब लू के साथ उमस भी बढ़ाएगी परेशानी, राहत के लिए मानसून का इंतजार
ये भी पढ़ेंःयूपी के 31 जिलों में आंधी, बारिश और बिजली का अलर्ट; 7 डिग्री तक गिरा पारा, गर्मी-लू से 3 दिनों तक रहेगी राहत