लखनऊः सर्दी के मौसम में भी सब्जियों के भाव घटना का लाभ आम ग्राहक को नहीं मिल रहा है. घटे भाव सिर्फ थोक मंडियों तक ही सीमित है. फुटकर में मनमाने भावों पर सब्जियां बिक रहीं हैं. आलू, मटर समेत कई सब्जियों के दामों में तेजी जा रही है.
गजब मुनाफाःशहर में शनिवार को आलू के दो तरह के भाव बाजार में देखने को मिला. एक ओर आलू ठेलों पर जहां 20 से 25 रुपए किलो पर बिकता मिला तो वहीं फुटकर दुकानों पर इसके भाव 30 से 35 रुपए किलो तक रहे. इसी तरह मंडी में 60 से 70 रुपये बिकने वाली हरी मटर ठेलों और दुकानों पर 100 से 110 रुपये में बिक रही. फुटकर के भावों में इस सीजन में जबर्दस्त मनमानी देखने को मिल रही है.
सर्दी में टमाटर भी महंगाः थोक मंडियों में एक ओर जहां टमाटर के भाव 25 रुपए किलो तक चल रहे हैं तो वहीं फुटकर में इसके भाव 40 से 45 रुपए किलो तक चल रहे हैं. इसी तरह थोक मंडी में 20 रुपए किलो में बिकने वाली लौकी के भाव फुटकर में 30 से 35 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं.
ग्राहक बोले कोई फायदा नहींःगृहिणी रहिला खान ने बताया कि फुटकर में सब्जी बहुत महंगी बिक रही है. हर कोई मंडी नहीं जा सकता. थोक मंडी में टमाटर 25 रुपये किलो में मिल रहा है तो बाहर 40 से 45 में बिक रहा है. सब्जी के दामों में इतना अंतर नहीं होना चाहिए. इससे लोग परेशान हैं. सरिता त्रिपाठी ने बताया कि लगातार सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं. फुटकर में तो विक्रेता मनमानी दरों पर सब्जी बेच रहे हैं. इन पर किसी का अंकुश नहीं है कार्रवाई होनी चाहिए.
सब्जियों के भाव पर एक नजर (प्रति किलो रुपए में)
सब्जी | थोक | फुटकर |
प्याज | 20 | 40 |
टमाटर | 25 | 40-45 |
आलू | 25 | 30-35 |
अदरक | 30 | 80 |
भिंडी | 50 | 80 |
मटर | 60-70 | 100-110 |
करेला | 30 | 60 |
बैंगन | 30 | 50 |
लौकी | 20 | 35 |