लखनऊ: यूपी के मौसम में इन दिनों गर्माहट महसूस की जा रही है. प्रदेश में तापमान में वृद्धि होने से गर्मी का अहसास होना शुरू हो गया है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, बिजनौर जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यूपी में आज का मौसम (up today weather) सामान्य रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है.
मौसम विज्ञान विभाग ने सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने तथा तेज हवाओं के चलने से तापमान में एक बार फिर से कमी आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी. 28 मार्च से 30 मार्च तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. आज पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है और मौसम सामान्य रहेगा.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा और यहां तेज धूप खिलने से गर्मी में वृद्धि हुई. यहां अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि समान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे और तेज धूप खिलेगी. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर :कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि समान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर:गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
वाराणसी :वाराणसी में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.