उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाबा सिद्धिकी हत्याकांड; UP STF ने सुलझाई गुत्थी, बताया कहां-कैसे रची गई साजिश, लॉरेंस बिश्नोई का हाथ था या नहीं - BABA SIDDIQUI MURDER CASE

UP STF Chief अमिताभ यश ने किया खुलासा, स्नैप चैप के जरिए लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने बनाई थी, तैयार किए थे शूटर.

Etv Bharat
बाबा सिद्धिकी हत्याकांड; UP STF ने सुलझाई गुत्थी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 6:15 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 9:04 PM IST

लखनऊ: बाबा सिद्धीकी हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ चीफ व एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने बताया कि यूपीएसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिव को चार लोगों के साथ बहराइच के नानपारा से गिरफ्तार किया है.

नेपाल भागने की तैयारी में थे आरोपी:एसटीएफ को सूचना मिली थी कि चारों आरोपी बहराइच से नेपाल भागने की फिराक में है, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी शिवकुमार गौतम व उसके सहयोगी अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश तिवारी, आकाश श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से असलहे व अन्य सामान बरामद किया गया है. इन्हीं चारों आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था.

बाबा सिद्धीकी हत्याकांड में यूपी पुलिस के एक्शन के बारे में बताते एसटीएफ चीफ व एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश. (Video Credit; ETV Bharat)

लॉरेंस बिश्नोई के भाई के कहने पर हुई थी बाबा सिद्धीकी की हत्या:यूपीएसटीएफ ने घटना को लेकर कई और खुला से भी किए हैं. अमिताभ यश ने बताया कि शिवकुमार गौतम और धर्मराज एक ही गांव के रहने वाले हैं. गिरफ्तारी के बाद इनसे पूछताछ की गई जिसमें कई खुलासे हुए हैं. घटना की साजिश लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के कहने पर की गई थी.

स्नैप चैट पर बनी थी हत्याकांड की साजिश:महाराष्ट्र के रहने वाले शिव लोनकर ने जालंधर के रहने वाले यासीन अख्तर के साथ मिलकर बाबा सिद्दीकी को मौत के घाट उतारने की प्लानिंग की थी. शिव लोनकर शिवकुमार के घर के पास स्क्रैप की दुकान चलाता था. शिव लोनकर और यासीन अख्तर ने स्नैपचैट के जरिए लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से बातचीत की थी.

महाराष्ट्र के शिव लोनकर ने तैयार किए थे शूटर:स्नैप चैट पर बाबा सिद्धीकी की हत्या की प्लानिंग की गई. इसके बाद शूटर तैयार किए गए. सभी शूटरों को शिव लोनकर और यासीन अख्तर ने ही बाबा सिद्दीकी की लोकेशन और घटना में प्रयोग किए गए असलहे उपलब्ध कराए थे.

गिरफ्तार 3 अभियुक्तों पर दर्ज है पॉक्सो का मामला:बहराइच पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पकड़े गये जिले के गंडारा गांव के निवासी पांचों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की पड़ताल के दौरान कथित मुख्य आरोपी शिव कुमार उर्फ शिवा व उसके साथी अनुराग कश्यप का तो कोई अपराधिक इतिहास नहीं मिला है.

जबकि तीन अन्य आरोपी अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, आकाश श्रीवास्तव व ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के विरुद्ध इसी वर्ष मोहर्रम में ताजिया जुलूस के दौरान एक नाबालिग से छेड़छाड़ के लिए पॉक्सो अधिनियम की धाराओं में एक मुकदमा दर्ज किया गया था. हालांकि बाद में यह भी पता चला कि इनका दूसरे पक्ष के साथ कुछ जमीन का विवाद था. उस मामले की जांच जारी है.

भाई ने निर्दोष बताया:गिरफ्तार एक आरोपी आकाश श्रीवास्तव के बड़े भाई विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि हमें कुछ मालूम नहीं है, हम सिर्फ इतना जानते हैं कि गांव का अनुराग कश्यप इन सबको अपने साथ ले गया था. हमारा भाई निर्दोष है, इस मामले में उसका हाथ नहीं है, उसे फंसाया जा रहा है.

पिता ने कहा, बेटे ने कुछ नहीं किया:गिरफ्तार अभियुक्त ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के पिता प्रदीप त्रिपाठी ने भी अपने बेटे को निर्दोष बताया है. उनका कहना है कि गांव के दो लड़के पास में रहते थे, उन्होंने वहां (महाराष्ट्र में) कुछ उल्टा सीधा किया. हमारे बेटे ने कुछ भी नहीं किया, लेकिन साथी तो थे ही. बेटा मोबाइल की दुकान पर काम करता था. परसों गोंडा जाने की बात कहकर गया था, रात में पता चला कि पुलिस ले गई है.

कब और कैसे हुई थी बाबा सिद्धीकी की हत्या:बता दें कि मुंबई में बांद्रा इलाके के खेर नगर में 12 अक्टूबर को बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने बाबा सिद्दीकी (66) को गोली मार दी थी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बाबा सिद्धीकी को मारी गई थीं 6 गोलियां:पूछताछ में आरोपी शिवकुमार ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या ऑस्ट्रेलिया क्लॉक पिस्टल से की गई थी. पिस्तौल से बाबा सिद्दीकी पर 6 फायर किए गए थे. इनमें से तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगी थीं, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी.

हत्या के बाद चारों शूटर को वैष्णो देवी में मिलना था:घटना को अंजाम देने के लिए पहले चारों को इकट्ठा किया गया था. इससे पहले चारों शूटर को अलग-अलग डील किया गया था. यह निर्देश दिए गए थे कि वह घटना को अंजाम देने के बाद वहां से तुरंत निकल जाएंगे. घटना के बाद चारों शूटर को वैष्णो देवी मंदिर में इकट्ठा होना था.

हर एक शूटर को मिलने थे 10-10 लाख रुपए:पूछताछ में पता चला है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बदले शिवकुमार को 10 लाख रुपए देने का वादा किया गया था. ‌प्लानिंग के तहत चारों आरोपी नेपाल जाने वाले थे ठीक उससे पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ेंःबाबा सिद्दीकी हत्याकांड: लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटर शिवा कुमार समेत 5 अरेस्ट, बहराइच से एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Nov 11, 2024, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details