शाहजहांपुरः जिले में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने एक बीजेपी नेता की कार का चालान काट दिया. इससे नाराज बीजेपी नेता धरने पर बैठ गए. उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह आरोपी पुलिस कर्मी के निलंबन की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान उनके कई समर्थक भी पहुंच गए. काफी देर बाद वह अफसरों के समझाने पर मानें और धरने से उठे. करीब दो घंटे तक चालान को लेकर उनका हंगामा और धरना चला.
मामला चौक कोतवाली क्षेत्र के केरूगंज चौराहे का है. धरने पर बैठे बीजेपी के जिला संयोजक वीरेश कुमार शर्मा ने बताया कि वह देर रात कार से बाजार गए थे और दुकान से मिठाई खरीद रहे थे. इसी दौरान वहां पहुंचे एक दारोगा ने उनकी खड़ी गाड़ी का चालान कर दिया. उनका कहना है कि वह बताते रहे कि वह सिर्फ सामान खरीद रहे हैं और भाजपा नेता है. इन सबके बावजूद पुलिसकर्मी नहीं माना और उसने कार का चालान कर दिया.
चालान होते ही भाजपा नेता चौराहे पर ही धरने पर बैठ गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. उनका कहना है कि अगर बीजेपी नेताओं के खिलाफ ही पुलिस कार्यवाही कर रही है तो आम लोगों को पुलिस कितना परेशान करती होगी. इस दौरान भाजपा नेता ने पुलिस के आला अधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी. बीजेपी नेता के बीच चौराहे पर धरना प्रदर्शन करने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे और कार्रवाई के ठोस आश्वासन के बाद नेताजी ने धरना खत्म किया.