उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ मंडल के इन 6 जिलों में आएगी नौकरियों की बहार, 15 हजार पदों के लिए होंगे साक्षात्कार - UP JOBS NEWS

मंडल में इस माह 30 रोजगार मेले आयोजित होंगे. रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा.

मेरठ में  15 हजार पदों के लिए होंगे साक्षात्कार
मेरठ में 15 हजार पदों के लिए होंगे साक्षात्कार (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 1:48 PM IST

मेरठ: मेरठ मंडल में नए साल के पहले माह नौकरियों की बहार आने वाली है. यहां के 6 जिलों में इस माह तीस रोजगार मेलों का आयोजन होगा. दावा यह किया जा रहा है कि लगभग 15 हजार युवक-युवतियां साक्षात्कार के बाद विभिन्न निजी क्षेत्र की कम्पनियों में नौकरी पा सकते हैं.


क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के सहायक क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि रोजगार संगम पोर्टल पर युवा अपना पंजीकरण अवश्य करा लें, जिससे कि घर बैठे उन्हें रोजगार मेलों की जानकारी समेत अन्य अहम जानकारी एक साथ उपलब्ध हो सके. उन्होंने बताया कि प्रत्येक जनपद में एक वृहद स्तरीय मेले के अलावा चार अन्य रोजगार मेलों का आयोजन होगा. इस प्रकार मेरठ मंडल में 30 रोजगार मेले इस माह में आयोजित होंगे. करीब 10 से 15 हजार युवा अगर इस माह मंडल भर में साक्षात्कार के लिए उपस्थित रहते हैं तो उन्हें रोजगार मिल सकता है. इन रोजगार मेलों में 35 हजार रुपये प्रतिमाह तक की नौकरियां ऑफर की जाएगी.

मेरठ में 15 हजार पदों के लिए होंगे साक्षात्कार (Video Credit; ETV यह भी पढ़ें:)

कोशिश है कि निजी क्षेत्र की 30 से 50 कम्पनियां अपने प्रतिनिधियों को इंटरव्यू लेने के लिए भेजें. लगातार सम्पर्क किया जा रहा है. मेरठ के अलावा जो अन्य जिले मंडल के हैं उनमें हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, गाज़ियाबाद और गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं. यहां वृहद स्तर पर जो रोजगार मेलों का आयोजन होना है. उसको लेकर रुपरेखा तैया की जा रही है. उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. अधिक जानकारी के लिए अपने जिला मुख्यालय पर स्थित सेवायोजन कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं. नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए यह आवश्यक है कि आवेदकों को अपने साथ अपने सभी शैक्षिक दस्तावेज और मार्कशीट आदि लाएं. न्यूनतम योग्यता दसवीं उत्तीर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details