फिरोजाबादःयूपी रोडवेज का एक और बस अड्डा पीपीपी मॉडल यानी निजी सार्वजनिक भागीदारी से संचालित किया जाएगा. इससे इस बस अड्डे में यात्री सुविधाओं में इजाफा होने का दावा किया जा रहा है. इसकी जानकारी परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने जानकारी दी है.
परिवहन मंत्री ने दिया जवाबः दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिरोजाबाद के पुराने बस स्टैंड को निजी सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर विकसित करने का निर्णय लिया है. इस पहल से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलने का दावा किया जा रहा है. बीते दिनों फिरोजाबाद के सदर विधायक मनीष असीजा ने इस मुद्दे को उत्तर प्रदेश विधानसभा में नियम 51 के तहत उठाया था. इसके जवाब में परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने जानकारी दी कि इस बस स्टैंड के विकास की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बस स्टैंड को पुनर्निर्माण कर यात्री सुविधाओं में सुधार करने की आवश्यकता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
सदर विधायक मनीष असीजा के सवाल पर प्रदेश के परिवहन मंत्री ने दिया ये जवाब. (photo credit: etv bharat) विधायक ने सराहाः विधायक मनीष असीजा ने सरकार की सराहना करते हुए कहा कि यह निर्णय फिरोजाबाद के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. शहर के बीच स्थित पुराना बस स्टैंड जर्जर स्थिति में था, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता था. इस नए विकास से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि फिरोजाबाद की छवि भी बेहतर होगी.
जल्द ही पड़ेंगे टेंडरः इसके साथ ही, राज्य मंत्री ने बताया कि इस बस स्टैंड के लिए विस्तृत फिजिबिल स्टडी की गई है और निविदा प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस विकास के अंतर्गत नए बस स्टैंड का निर्माण द्वितीय चरण में किया जाएगा, जिससे यात्रियों और व्यापारियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
ये भी पढ़ेंः संभल में एक और मंदिर मिला; मुस्लिम बाहुल्य इलाके में डेढ़ सौ साल पुराना बांके बिहारी मंदिर
ये भी पढ़ेंः मोदी के बनारस की एक तस्वीर ऐसी भी; 20 साल में नहीं बना तो गांववाले चंदा करके बनाने लगे वरुणा नदी पर पुल