वाराणसीःयूपी रोडवेज (UP Roadways) ने ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के साथ ही वायु प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए एक नई शुरुआत करने का निर्णय लिया है. इसके तहत लगभग 250 से 300 किलोमीटर दूर तक भी इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बसों (electric bus) का संचालन किया जाएगा. वाराणसी से सोनभद्र, छत्तीसगढ़, पटना, अयोध्या, गोरखपुर के साथ ही अन्य रास्तों पर इन इन बसों का संचालन किया जाएगा.
शहर की आब-ओ-हवा अच्छी रहेगीःदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगातार नए प्रयोग किए जा रहे हैं. शहर की आबोहवा को साफ रखने के लिए रेलवे स्टेशनों से लेकर गंगा घाट तक आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. इसी बीच अब वाराणसी रोडवेज ने इलेक्ट्रिक बसें चलाने का फैसला लिया है. विभाग द्वारा इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के साथ ही डीजल बसों के प्रयोग को कम कर दिया जाएगा.
रोडवेज की खास तैयारी. (photo credit: etv bharat) अलग-अलग क्षेत्रों के लिए होगा संचालनः इस बारे में आरएम गौरव वर्मा ने बताया कि, हम लोगों ने ग्रीन मोबिलिटी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशानुसार लगभग 5,000 बसें परिवहन निगम में जोड़ा है. इन बसों के लिए बनारस और सोनभद्र में चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है. हम लोग 200 किलोमीटर की रेंज में इलेक्ट्रिक बसें चलाने का प्लान कर रहे हैं. पहले फेज में हम लोग कुंभ के लिए बसें प्लान कर रहे हैं. आजमगढ़, अयोध्या, सोनभद्र के साथ ही पटना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के लिए भी हम प्लान कर रहे हैं. रोडवेज प्रबंधन ने तैयार किया खास प्लान. (photo credit: etv bharat gfx) पहले फेज में 150 बसें चलेंगीःउन्होंने बताया कि, ग्रीन मोबिलिटी पर फोकस करते हुए डीजल बसों की संख्या को कम किया जा रहा है. हम इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को प्रोत्साहन दे रहे हैं, जिससे प्रदूषण कंट्रोल पर भी ध्यान दिया जाएगा. इससे हम लोग UPSRTC को एक नया रूप दे सकेंगे. अभी 5000 बसों में से हम लोग पहले फेज में 150 बसों को लॉन्च कर रहे हैं. इनकी अलग-अलग सीटिंग क्षमता है. इसमें 40 सीटर, 28 सीटर क्षमता की बसें शामिल हैं.
रोडवेज अफसर ने दी यह जानकारी. (video credit: etv bharat gfx) महिलाओं के लिए सुरक्षित व सुविधाजनकःबता दें कि, गोरखपुर से अयोध्या और वाराणसी के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जानी हैं. परिवहन निगम की ओर से 20 बसें चलाने को मंजूरी दे दी गई है. दिसंबर के पहले सप्ताह में इन बसों के संचालन की उम्मीद है. परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इन बसों को 09 रूटों पर चलाया जाएगा. मौजूदा समय में वाराणसी में चल रही इलेक्ट्रिक बसें महिलाओं के लिए भी बेहद सुविधाजनक और सुरक्षित हैं. इलेक्ट्रिक बसों में महिलाओं के लिए सीटें रिजर्व रखी गई हैं. ये भी पढ़ेंः यूपी के किसानों को योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट; धान का MSP 117 रुपए बढ़ा, खाते में जाएगा पैसा
ये भी पढ़ेंः योगी सरकार ने 1.5 लाख रिटायर शिक्षकों-कर्मचारियों की पेंशन 4000 तक बढ़ाई, इस डेट से मिलेगा लाभ