उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे यात्री दें ध्यान, ताज-झेलम सहित 25 ट्रेनें आज हैं रद, 12 ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी, पढ़िए डिटेल - रेलवे ट्रेन डायवर्जन

रेलवे यात्रियों के सफर में आज खलल पड़ सकती है. मथुरा यार्ड की रीमॉडलिंग के चलते कई ट्रेनों को रद (Mathura yard remodeling train canceled) कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जा रहा है.

sdfh
hfds

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 11:20 AM IST

Updated : Jan 30, 2024, 11:28 AM IST

आगरा :आगरा से होकर ताज एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, जबलपुर एक्सप्रेस, गीता जयंती एक्सप्रेस समेत 25 ट्रेनों का संचालन मंगलवार (आज) को नहीं होगा. मथुरा यार्ड की रीमॉडलिंग के चलते इन ट्रेनों को रद किया गया है. 12 ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की.

आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा जयपुर रेलवे रूट पर अछनेरा चिकसाना के मध्य स्थित रेलवे फाटक नंबर 23 दो फरवरी की सुबह सात बजे से बंद हो जाएगा. मरम्मत कार्य के चलते फाटक तीन फरवरी की शाम सात बजे तक बंद रहेगा. क्षेत्रीय लोग फाटक नंबर 22 और 24 से होकर गुजर सकते हैं.

आगरा कैंट से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन :रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से हर कोई अयोध्या जाना चाहता है. इसको लेकर रेलवे की ओर से आस्था ट्रेन देशभर से चलाने की तैयारी कर ली है. आस्था ट्रेन आगरा से होकर भी गुजरेगी. इसके साथ ही आगरा कैंट स्टेशन से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन सेवा चालू करने पर भी रेलवे मंथन कर रहा है. संभावना है कि, रेल बजट में ये घोषणा हो सकती है. इसके साथ ही आगरा को इस बजट में एक और वंदे भारत भी मिल सकती है. यह आगरा कैंट से प्रयागराज के मध्य संचालित होगी. इस बारे में यात्री परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज अग्रवाल ने बताया कि आगरा से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन सेवा का प्रस्ताव उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के महाप्रबंधक को भेजा गया है.

जल्द संचालित होगी आस्था ट्रेन :रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की धूम और भव्य राम मंदिर को हर कोई देखना चाहता है. इसे देखते हुए रेलवे ने आस्था ट्रेन चलाने की तैयारी की है. आगामी दिनों में अयोध्या के लिए विशेष ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. अधिकांश ट्रेनें आगरा फोर्ट या फिर कैंट स्टेशन से होकर गुजर रहीं हैं. फरवरी के तीसरे सप्ताह या फिर मार्च के पहले सप्ताह में आगरा कैंट से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन चल सकती है.

यह भी पढ़ें :बेटे ने ईंट से सिर कूचकर मां के प्रेमी को मार डाला, गांव के सरकारी स्कूल में मिली लाश, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jan 30, 2024, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details