उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पॉलिटेक्निक के ये 42 कोर्स बदले, नए सेशन से होगी पढ़ाई, देखिए बदले गए कोर्स की LIST - up polytechnic news

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 10:48 AM IST

प्रदेश भर के पॉलीटेक्निक संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कोर्स में बदलाव लागू कर दिया गया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

up polytechnic list details of 42 changed courses uttar pradesh news
यूपी पॉलिटेक्निक के कोर्स में हुआ बदलाव. (photo credit: etv bharat)

लखनऊ: प्रदेश के विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के बाद अब प्रदेश भर के पॉलीटेक्निक संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) के तहत कोर्स में बदलाव शुरू कर दिया गया है. नए सत्र में प्रवेश लेने वाले तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्र अब एनईपी के अन्तर्गत तैयार किये गए नए पाठ्यक्रम को पढ़ेंगे.

लिस्ट. (photo credit: up polytechnic)
42 कोर्स में किया गया बदलावःपॉलीटेक्निक संस्थानों में संचालित तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 42 पाठ्यक्रमों को पूरी तरह बदल दिया गया है. प्राविधिक शिक्षा परिषद की पाठ्यचर्या समिति की मुहर के बाद नया कोर्स पॉलीटेक्निक संस्थानों के प्रधानाचार्य, निदेशक को भेज दिया गया है. साथ ही नए सत्र 2024-25 की कक्षाओं में पुनरक्षित पाठ्यक्रम को पढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं. डिप्लोमी इंजीनियरिंग के नए सत्र में नया पाठ्यक्रम प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर के लिए तैयार किया गया है. हीवेट पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य कुन्दन सिंह ने बताया कि बोर्ड की ओर जिन 42 पाठ्यक्रमों में बदलाव हुआ है उनकी सूची और नया पाठ्यक्रम मिल गया है. नए सत्र में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को एनईपी 2020 और एआईसीटीई करिकुलम के आधार पर पुनरीक्षित पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा. जिन पाठ्यक्रमों में कोर्स बदले गए हैं उनकी सूची बोर्ड सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने जारी की.
लिस्ट. (photo credit: up polytechnic)
नए कोर्स छपेगी पुस्तकें:बोर्ड की पाठचर्या समिति की मुहर जारी नए कोर्स की पुस्तके अब छापी जाएंगी. पॉलीटेक्निक की पुस्तकों को छापने वालों को प्रकाशकों को कोर्स बदलने का अनुमान था इसलिए पुराने पाठ्यक्रम की नई पुस्तकों नहीं छपवाया गया था. अब नए कोर्स आने के बाद प्रकाशक तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग की नई पुस्तकों को छपवाना शुरू करेंगे. हालांकि पॉलीटेक्निक संस्थानों को नए कोर्स की सॉफ्ट कॉपी भेज दी गई है. जिससे प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों की पढ़ाई हो सकेगी. इंजीनियरिंग कोर्स के अनुसार तैयार हुए हैं:प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि उज्जैन 42 पाठ्यक्रमों में नई शिक्षा नीति के अनुसार सिलेबस में संशोधन किया गया है उसे इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के अनुसार अपग्रेड किया गया है. उन्होंने बताया कि उसका सबसे बड़ा फायदा या होगा कि छात्र पॉलिटेक्निक कोर्स पूरा करने के बाद अगर बीटेक करना चाहता है. तो वह लैटरल एंट्री के माध्यम से बीटेक कोर्स में प्रवेश लेगा तब उसे सिलेबस व पढ़ाई को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी. अभी तक बीटेक के सेकंड ईयर में लैटरल एंट्री के माध्यम से पॉलिटेक्निक के छात्रों को प्रवेश दिया जाता था. पर सिलेबस में काफी भिन्नता होने के कारण कई बार छात्रों को बीटेक में प्रवेश लेने के बाद समस्याओं का सामना करना पड़ता था. इसी को ध्यान में रखते हुए प्राविधिक शिक्षा परिषद ने अपने सिलेबस को एनईपी के तहत अपग्रेड किया है. इन कोर्स में हुआ बदलाव
  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (रिपेयर एण्ड मेंटेनेंस)
  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (कम्पयूटर एडेड डिजाइन)
  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (रेफिजिरेशन एण्ड एयर कंडीशन)
  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ऑटोमोबाइल)
  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन)
  • डिप्लोमा इन इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग (एडवांस्ड माइक्रोप्रोसेसर एण्ड इंटरफेस)
  • डिप्लोमा इन इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग (मार्डन कन्ज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स एप्लाइंसेस)
  • डिप्लोमा इन इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग (माइक्रो इलेक्ट्रानिक्स)
  • डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ( इंडस्ट्रीलयल कन्ट्रोल)
  • डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग (रबर एण्ड प्लास्टिक)
  • डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग (फर्टिलाइजर)
  • डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग (पेट्रो केमिकल)
  • डिप्लोमा इन पेंट टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन कप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन इंस्ट्रमेंटेशन एण्ड कन्ट्रोल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग (एन्वायरमेंटर पॉलुशन एण्ड कन्ट्रोल)
  • डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर इजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन ग्लास एण्ड सेरेमिक्स
  • डिप्लोमा इन आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप
  • डिप्लोमा इन डेयरी इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन लेदर टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन लेदर टेक्नोलॉजी फुटवियर
  • डिप्लेामा इन टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन टेक्सटाइल केमेस्ट्री
  • डिप्लोमा इन टेक्सटाइल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन फूड टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन पेपर एण्ड पल्प टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन कारपेट टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन माइनिंग इजीनियरिंग रिनुएबल एनर्जी, कम्यूनिकेशन एण्ड कम्पयूटर नेटवर्किंग, सिविल एण्ड एन्वायॅरमेंट इंजीनियरिंग


ABOUT THE AUTHOR

...view details