जौनपुर : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा जिले के 52 केंद्रों पर दो पॉलियों में हुई. टीडी इंटर काॅलेज में एक शख्स को दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया. काॅलेज प्रशासन ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं पुलिस की पीआरबी 2322 के कर्मचारियों की मदद के बावजूद 10 मिनट लेट होने पर एक महिला अभ्यर्थी को परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया. दूसरी ओर परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की भीड़ से शहर में जाम की स्थिति रही. जिसके लिए जगह जगह पुलिस बल तैनात रहा.
जौनपुर के टीडी इंटर काॅलेज में यूपी भर्ती पुलिस परीक्षा का जायजा लेने पहुंचे डीएम जौनपुर रविंद्र कुमार मांदड ने मीडिया से बातजीत में कहा कि जिले के 52 सेंटरों पर शांति पूर्ण ढंग से परीक्षा हुई. परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि सभी परीक्षा की निगरानी में लगे रहे. टीडी इंटर काॅलेज से एक शख्स पकड़ा गया जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. आरोपी संजीव कुमार के नाम पर परीक्षा दे रहा था और उसका असला नाम नीतिश कुमार है. काॅलेज प्रशासन की टेक्निकल टीम ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.