आगरा: ताजनगरी आगरा के रकाबगंज थाना परिसर के सरकारी आवास में प्रेमी इंस्पेक्टर संग पकड़ी गईं थाना प्रभारी निरीक्षक शैली राणा से मारपीट करने वाले आरोपियों को जमानत मिल गई है. प्रेमी इंस्पेक्टर पवन कुमार की पत्नी गीता नागर ने भाइयों और बेटे के साथ थाना प्रभारी के सरकारी आवास पर मारपीट की थी. खींचतान और हंगामा हुआ था.
इस मामले में पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने जहां इस्पेक्टर शैली राणा को निलंबित कर दिया था और इंस्पेक्टर पवन के खिलाफ रिपोर्ट विजीलेंस भेजी थी. जबकि, निलंबित इंस्पेक्टर शैली राणा की शिकायत पर प्रेमी इंस्पेक्टर की पत्नी गीता नागर, उसके भाई, भाभी, भतीजा के खिलाफ जानलेवा हमले समेत अन्य गंभीर धारों में मुकदमा दर्ज किया था. जिस पर रकाबगंज थाना पुलिस ने गीता नागर, उसके भाई ज्वाला और भाभी सोनिया को जेल भेजा था. जिनकी जमानत हो गई.
मामला तीन अगस्त 2024 का है. मेरठ निवासी इंस्पेक्टर पवन कुमार की पत्नी गीता नागर अपने परिजन के साथ आगरा आईं. गीता और उसके परिजन आगरा पुलिस कमिश्नरेट के रकाबगंज थाना प्रभारी शैली राणा के सरकारी आवास पर पहुंचे. जहां पर थाना प्रभारी शैली राणा और उनके प्रेमी इंस्पेक्टर को सरकारी आवास से पकड़ा था.
जिस पर इंस्पेक्टर पवन की पत्नी गीता और उसके परिजन ने सरकारी आवास से थाना प्रभारी शैली राणा और इंस्पेक्टर पति पवन को पीटते हुए बाहर लाए. दोनों के साथ खींचतान और मारपीट की. खूब हंगामा हुआ. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. पुलिस महकमा की किरकिरी होने पर पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी निरीक्षक शैली राणा को निलंबित कर दिया था.
रकाबगंज थाने में निलंबित इंस्पेक्टर शैली राणा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले में रकाबगंज थाना के दो मुंशी निलंबित किए गए और छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए.