उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी के साथ धरना देने वाले बीजेपी नेता का पुलिस कर रही उत्पीड़न, वीडियो जारी कर बयां किया दर्द - GORAKHPUR BJP LEADER - GORAKHPUR BJP LEADER

गोरखपुर के भारतीय जनता पार्टी के एक नेता नेता ने यूपी पुलिस पर उत्पीड़न का आोप लगाया है. वीडियो जारी कर कहा है कि अपनी ही सरकार में बेइज्जत होना पड़ रहा है.

भाजपा नेता दीपक जायसवाल.
भाजपा नेता दीपक जायसवाल. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 3:32 PM IST

भाजपा नेता दीपक जायसवाल वीडियो जारी किया. (Video Credit; ETV Bharat)

गोरखपुर: अपनी जान का खतरा बताकर गोरखपुर से लेकर लखनऊ, दिल्ली तक कोहराम मचाने वाले कम्पियरगंज के बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य और तीन बार से लगातार जिला पंचायत सदस्य दीपक जायसवाल उर्फ दीपू ने चौरी चौरा पुलिस पर उत्पीड़न लगाते हुए वीडियो जारी किया है. जिसमें बताया है कि उनके कार्यालय में चौरी चौरा थानेदार और सिपाही उन्हें धमकी दी थी और जबरन उन्हें गिरफ्तार करना चाहते हैं.

दीपू जायसवाल का कहना है कि जिस मामले में चौरी चौरा पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दे रहे है, वह मामला काफी पुराना है. 2007 में चौरी चौरा में समाजवादी पार्टी की सरकार में तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ के साथ वह सभी लोग धरना और प्रदर्शन में शामिल थे. इस दौरान गोरखपुर के आईजी के रूप में जगमोहन यादव तैनात थे, जिन्होंने पुलिस की लाठियां चलवाईं. जो भी धरने प्रदर्शन में शामिल थे, उनके ऊपर गुंडा एक्ट और हिस्ट्रीशीटर जैसे मामले दर्ज कर दिए. वही मामले आज भी चल रहे हैं, जो पूरी तरह से राजनीतिक हैं.

दीपू जायसवाल ने कहा है कि वह न तो किसी हत्या में शामिल हैं और न ही किसी भी प्रकार के ऐसे संगीन अपराध में जिसके लिए पुलिस उन्हें गिरफ्तार करें. वह भी उनके कार्यालय में घुसकर तब जबकि वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के नेता हैं। क्षेत्र से तीन बार लगातार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हो रहे हैं। प्रदेश में बीजेपी की सरकार है।

दीपू जयसवाल ने कहा कि इसी धरना-प्रदर्शन में तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था. उनके खिलाफ कई अन्य भी मामले दर्ज हुए थे, जो अब खत्म हो चुके हैं. लेकिन उनके जैसे तमाम ऐसे कार्यकर्ता हैं, जो ऐसे धरना प्रदर्शन में शामिल होकर भाजपा और सांसद के आंदोलन को गति दिए थे, उन पर केस चल ही रहा है. आज हाल यह है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही प्रदेश में सरकार है, और ऐसे मामलों में उनके जैसे कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न पुलिस घर में घुसकर कर रही है.

दीपू जयसवाल ने सीसीटीवी फुटेज जारी कहा है कि जिस तरह से उनकी इज्जत का मान मर्दन चौरी चौरा थानेदार कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में वह खुद जाकर अपनी गिरफ्तारी कल देंगे. लेकिन अब यह बर्दाश्त के लायक नहीं है कि अपनी ही सरकार में अपने ही घर में पुलिस के द्वारा पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता बेइज्जत किया जाए. उन्होंने कहा कि अपने उत्पीड़न की जानकारी उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिया है.

चौरी चौरा के थानेदार आशीष सिंह ने ईटीवी को बताया कि कुछ मामले की रूटीन जांच होती है. इसी जांच के क्रम में दीपू जयसवाल के आवास पर उनके थाने की पुलिस पहुंची थी. फिलहाल गिरफ्तारी जैसी कोई बात अभी नहीं है. नेताजी को घर पर पुलिस पहुंचना नागवार लगा है. लेकिन पुलिस को भी अपनी जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें-भाजपा MLA की हत्या की 5 करोड़ की सुपारी; हिस्ट्रीशीटर से जान का खतरा, कभी था दाहिना हाथ, योगी-शाह तक पहुंची लड़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details