सिरमौर: उत्तर प्रदेश के शामली से कथित पशु की कुर्बानी की आपत्तिजनक तस्वीरें व्हाट्सएप पर अपलोड करने वाले आरोपी जावेद को यूपी की शामली पुलिस ने धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी जावेद हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के छोटा चौक बाजार में पिछले काफी लंबे अरसे से कपड़े की दुकान कर रहा था.
आरोप है कि जावेद ने यूपी के अपने पैतृक गांव में यह तस्वीरें अपलोड की थी. इसके बाद मामले को लेकर नाहन में हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया था और धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया. पुलिस के अनुसार आरोपी जलालाबाद का रहना वाला है, जिसे शामली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ जहां शामली पुलिस थाना में साम्प्रदायिक भावनाओं को भड़काने के तहत केस दर्ज किया है. वहीं, सिरमौर पुलिस ने भी सदर पुलिस थाना में उसके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर आईपीसी की धारा 295ए के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले को लेकर सिरमौर पुलिस भी लगातार शामली पुलिस के संपर्क में है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
बता दें कि शामली जिला के एसपी अभिषेक का गत शनिवार देर शाम एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने था कि ईद के दौरान पशु कुर्बानी की वीभत्स तस्वीरों को अपलोड जरूर किया गया था, लेकिन जांच में पाया गया है कि प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं दी गई थी. इसके बाद शनिवार देर रात जावेद को शामली पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया. जलालाबाद इलाके के थाना भवन की पुलिस मामले की जांच कर रही है.