उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में मनचलों-हुड़दंगियों के खिलाफ चलेगा पुलिस अभियान, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डाली तो पड़ेगा भारी - UP Police alert festivals 2024 - UP POLICE ALERT FESTIVALS 2024

सूबे में पुलिस जल्द ही शोहदों के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी. इसके तहत न केवल मनचलों को सबक सिखाया जाएगा बल्कि मॉडिफाइड साइलेंसर के साथ स्पीड में बाइक चलाने वाले युवाओं पर भी कार्रवाई की जाएगी.

मनचलों के खिलाफ अभियान चलाएगी पुलिस.
मनचलों के खिलाफ अभियान चलाएगी पुलिस. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 1:04 PM IST

Updated : Aug 5, 2024, 2:24 PM IST

लखनऊ :यूपी में उपद्रव और बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर स्पीड से बाइक चलाने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाएगी. डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर नाराजगी जाहिर की है. शोहदों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा डीजीपी ने त्यौहार के मद्देनजर सभी जिलों में शांति समितियों की बैठकें कराने के निर्देश दिए हैं.

त्योहार को लेकर पूरी की जाए तैयारी :डीजीपी प्रशांत कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के पुलिस अफसरों से कहा कि आने वाले समय में रक्षाबंधन, नागपंचमी, सावन झूला और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं.

उन्होंने निर्देश दिए कि त्योहारों को लेकर सोशल मीडिया पर पूरी सक्रियता रखी जाए. कोई भ्रामक पोस्ट मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाए. नदियों के किनारे स्थित मंदिरों में विशेष नजर रखी जाए और मंदिरों में होने वाली भीड़ को लेकर सुरक्षा के लिए नदी में गोताखोर को सक्रिय किया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर उनकी मदद ली जा सके. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सार्वजनिक स्थलों जैसे बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, प्रमुख बाजारों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं.

जनसुनवाई में लापरवाही होने पर अफसरों को नहीं बख्शा जाएगा :डीजीपी ने कहा कि जिलों में शांति समिति की बैठकें की जाए और जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद कायम किया जाए. डीजीपी ने यह वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान निर्देश किए कि सभी अफसर समय से कार्यालय में उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करें. जनसुनवाई में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें :कानपुर सिविल लाइंस जमीन कब्जाकांड; प्रेस क्लब से जुड़े 6 पत्रकारों के घरों पर पुलिस रेड, 1000 करोड़ रुपए की नजूल भूमि का मामला

Last Updated : Aug 5, 2024, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details