प्रयागराज :उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से पीसीएस प्री परीक्षा 2024 का ए़डमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. प्रवेश पत्र यूपी लोकसेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. यहां से अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं. केंद्र से जुड़ी जानकारी भी ले सकते हैं. परीक्षा 22 दिसंबर को होनी है. इसके लिए कुल 5 लाख 76 हजार 154 अभ्यर्थियों ने आवेदन कर रखा है.
अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह की तरफ से जारी की गई सूचना के मुताबिक 22 दिसंबर को होने वाली सम्मिलित राज्य प्रवर/ अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024 के अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र को यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
फोटो और आईडी प्रूफ भी लेकर जाना जरूरी :अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ओटीआर नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही इस सूचना में यह भी बताया गया है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ ही 2 फोटो एवं आईडी प्रूफ की मूल एवं फोटो कॉपी लेकर जाना होगा. इस बार की परीक्षा में यह व्यवस्था भी की जा रही है की परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पहले अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जांच करने के लिए उनकी आइरिस स्कैनिंग (आंखों की पुतली को स्कैन) कर उनकी पहचान की पुष्टि की जाएगी.