लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 24 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हुआ है. इसके चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तापमान में कमी आई है. वहीं पश्चिमी इलाकों के तापमान में हल्की वृद्धि हुई है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार 27 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, बिजनौर, हापुड़, मुरादाबाद, संभल, गाजियाबाद, शामली जिलों में बारिश हो सकती है. 28 फरवरी को पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. यह सिलसिला 1 मार्च तक जारी रहेगा. इसके बाद फिर से तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
शिवरात्रि पर प्रयागराज महाकुंभ का कैसा है मौसम: प्रयागराज में मंगलवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा, तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज का तापमान: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को प्रयागराज में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. अधिकतम तापमान जहां 32 वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28 फरवरी तथा 1 मार्च को प्रयागराज में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. लेकिन, अधिकतम न्यूनतम तापमान में विशेष फरक नहीं पड़ेगा.
लखनऊ का मौसम: लखनऊ में मंगलवार को सुबह-शाम के समय हल्की धुंध छाई रही, दिन में आसमान साफ रहा, तेज धूप निकली. न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है.
लखनऊ में आज का तापमान: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही आसमान साफ रहेंगे और तेज धूप खिली रहेगी. अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
24 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम: मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले चार दिन बाद अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 24 घंटे बाद मौसम में परिवर्तन होगा. 27 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा 28 फरवरी को पूर्वी व पश्चिमी तथा एक मार्च को भी प्रदेश के दोनों संभागों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ; 3 दिन गरज-चमक के साथ होगी बारिश, ओले गिरने की भी संभावना