उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश, अंबेडकरनगर में फसलें जलमग्न - UP MONSOON UPDATE - UP MONSOON UPDATE

मूसलाधार बारिश ने खोली मानसून की तैयारियों की पोल
मूसलाधार बारिश ने खोली मानसून की तैयारियों की पोल (PHOTO credits ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 4:38 PM IST

Updated : Jul 7, 2024, 7:29 AM IST

मिर्जापुर/अंबेडकरनगर: मिर्जापुर के विंध्याचल धाम स्थित सीता कुंड में पहाड़ से जल सैलाब उतरने का वीडियो सामने आया है. पहली बार बरसात होने पर पानी रास्ता बदल का पहुंचा है. सीता कुंड में जल सैलाब देखकर वहां रहने वाले पुजारी भी सहम गए. गनीमत रहा कि कुंड में पानी गिरने के समय पर्यटक नहीं थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि यह दो दिन पहले का वीडियो है. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अभी चार दिन पहले ही सीता कुंड के पास लैंड स्लाइड हुआ था. विंध्य पर्वत का एक हिस्सा सीता कुंड के पास गिरने से कुंड के आसपास पत्थरों का ढेर लग गया था. जिसके बाद अब जल सैलाब आया है. सीता कुंड का बहुत धार्मिक महत्व है. त्रेता युग में भगवान राम जब वनवास के लिए निकले हुए थे. इस दौरान पिता दशरथ की मौत हो जाने पर विंध्याचल के राम गया घाट पर भगवान राम ने पिंडदान किया था, सीता मां ने सीता कुंड पर तर्पण की थी. आज भी दूर-दराज से महिलाएं अपने पितरों को तर्पण करने करने पितृ पक्ष में आती है. वहीं, अंबेडकरनगर में बारिश के चलते फसलें जलमग्न हो गईं हैं.

LIVE FEED

7:24 AM, 7 Jul 2024 (IST)

अंबेडकरनगर में भारी बारिश से फसलों को बड़ा नुकसान

अंबेडकरनगर में भारी बारिश से फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है. काफी फसलें जलमग्न हो गई हैं.

अंबेडकरनगर में जलमग्न हुईं फसलें. (PHOTO credits ETV BHARAT)

10:24 PM, 6 Jul 2024 (IST)

इटावा में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही, बारिश के पानी से भरे अंडर पास में स्कूल बस फंसी, जेसीबी की मदद से निकाला गया बाहर

इटावा: यूपी के इटावा जिले में हुई बारिश के बाद मैनपुरी अंडर पास में बरसात का पानी भर गया. जिसके चलते वहां से गुजरने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसी अंडर पास में स्कूली बच्चों से भरी बस भी फंस गई. डीपीएस स्कूल की बस को बाद में जेसीबी की मदद से पानी से बाहर निकाला गया. तब तक बच्चों की सांसे अटकी रही. बताया जा रहा है कि, हर साल बारिश के समय अंडर पास में पानी भर जाता है. निकाय की ओर से मोटर के जरिए पानी को बाहर निकालने का काम किया जाता था. लेकिन इस बार अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं किया गया.

नौनिहालों की जान से खिलवाड़ (video credits ETV BHARAT)

10:22 PM, 6 Jul 2024 (IST)

मथुरा में उफान पर यमुना नदी, हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया कई लाख क्यूसेक पानी, नदी किनारे रह रहे लोगों के लिए अलर्ट जारी

मथुरा:उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही जोरदार बारिश के चलते नदियां उफान पर है. मथुरा में यमुना नदी खतरे के निशान के करीब पहुंचने लगी है. यमुना नदी में 163.5 मीटर जल स्तर बना हुआ है. वही खतरे का निशान 166 मीटर पर है. शनिवार को हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से कई लाख क्यूसेक को पानी छोड़ा गया है. जिसके बाद से जिला प्रशासन बाढ़ नियंत्रण कक्ष से निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही यमुना नदी के किनारे रह रहे लोगों को चेतावनी जारी की गयी है. वहीं वृन्दावन के देवराह बाबा समाधि स्थल के पास बने हुए पांटून पुल को हटाने की कवायद शुरू कर दी गई है.

खतरे के निशान के करीब यमुना (video credits ETV BHARAT)

10:20 PM, 6 Jul 2024 (IST)

सरयू में आया उफान, बाढ़ से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री स्वतंत्र देव, खुद हाथ में फीता लेकर बांध को नापा

बस्ती:मानसून के आगमन के बाद से लगातार हो रही भारी वर्षा से अब नदियां भी अपने उफान पर आ गई है. इसको लेकर बस्ती जिले में बहने वाली सरयू नदी खतरे के निशान से कुछ ही सेंटीमीटर नीचे बह रही है. जिसके देखते हुए योगी सरकार में जल शक्ति और सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को सीधे बस्ती के सरयू तट पर बने बांध पर पहुंच गए. बांध का निरीक्षण करने के दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह खुद ही हाथ में फीता लेकर बांध की नापी करने लगे.

बांध नापने मैदान में उतरे मंत्री (PHOTO credits ETV BHARAT)

10:18 PM, 6 Jul 2024 (IST)

काशी में दिखा अद्भूत नजारा; जोरदार बारिश के बीच चलती रही गांगा आरती, देशी- विदेशी भक्त भी पूरी आरती के दौरान डटे रहे

वाराणसी: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में शनिवार को अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां एक तरफ मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी. वहीं काशी के संध्याकालीन होने वाली विश्व प्रसिद्ध दशाश्मेधघाट की गंगा आरती जोरदार बारिश के बीच भी चलती रही. इस दौरान देशी विदेशी पर्यटक भी हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए बारिश में खड़े होकर आरती का आनंद लेते रहे. गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि, रोज निश्चित समय पर होने वाली गंगा आरती हो रही थी. तभी अचानक जोरदार बारिश होने लगी. बारिश के बीच में भी पुजारी की ओर से आरती संपन्न कराया गया. भगवान इंद्रदेव का आशीर्वाद भी हमें प्राप्त हुआ.

बारिश के बीच चलती रही गांगा आरती (video credits ETV BHARAT)

7:29 PM, 6 Jul 2024 (IST)

अलीगढ़ में सड़क पर जलभराव से लोगों को भारी परेशानी, ई-रिक्शा पलटने से कई लोग जख्मी

अलीगढ़: बारिश के चलते अलीगढ़ में भी भारी जल भराव देखने को मिल रहा है. शहर में जगह जगह सड़क पर पानी नजर आ रहा है. नाले ओवरफ्लो हो गए हैं. बारिश के चलते सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढे ताबाल जैसे नजर आ रहे हैं. जिससे दुर्घटनाएं हो रही है. वहीं नगर निगम की भी लापरवाही सामने आ रही है. निगम का अमला पानी की निकासी नहीं करा पा रहा है. वहीं, सड़क पर चलने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. शनिवार को सड़क पर जलभराव के बीच ई - रिक्शा पलट गया. जिसमें से मुश्किल से सवारियों को बाहर निकला गया. यह घटना थाना क्वार्सी इलाके के चौराहे के पास की है.

4:30 PM, 6 Jul 2024 (IST)

बारिश ने खोली निगम के दावों की पोल, कुछ ही घंटों की बारिश में मेरठ शहर जलमग्न

मेरठ: मेरठ में मानसून की पहली बारिश ने निगम के दावों को पोल खोल कर दी है. शनिवार सुबह से शुरू हुई बारिश दोपहर एक बजे तक थम गई. लेकिन इसके बाद शहर में जल जमाव से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मेरठ विकास प्राधिकरण ऑफिस, पीडब्लूडी दफ्तर से लेकर एसएसपी दफ्तर तक जलभवार हो गया. सबसे ज्यादा फजीहत मंडल आयुक्त कार्यालय के बाहर हुए जल जमाव के चलते अधिकारियों को हो रही थी. क्योंकि शनिवार को प्रमुख सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार, मंडल आयुक्त कार्यालय में कांवड़ यात्रा को लेकर वेस्ट यूपी के जिलों के अधिकारियों के साथ उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के अधिकारियों के साथ बैठक करने आए हुए थे. वहीं इस दौरान मंडलायुक्त कार्यालय के बाहर जलभराव को निकालने के लिए निगम के कर्मचारी झाडू लेकर जुटे रहे.

मेरठ में मंडल आयुक्त कार्यालय के बाहर भारी जल भराव (video credits ETV BHARAT)

4:20 PM, 6 Jul 2024 (IST)

थोड़ी सी बारिश में बहराइच मेडिकल कॉलेज परिसर बना तालाब, अखिलेश यादव ने पोस्ट कर करा तंज, सड़कों पर चल रही नाव

बहराइच: बहराइच जिले में बीते 2 दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से हाहाकार मचा है. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. लोगों के घर में बारिश का पानी घुस गया है. लोग घर की दूसरी मंजिल या छतों पर डेला डालने को मजबूर हो गए हैं. दुकानों और गोदाम में भी पानी भरने से लाखों का माल खराब होने की आशंका जताई जा रही है. मेडिकल कॉलेज परिसर भी तालाब में तब्दील हो गया है. मरीजों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक लड़का तो मेडिकल कॉलेज परिसर ने लड़की के पट्टे से नाव बनाकर चलाता नजर आया है. जिसका वीडियो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पोस्ट करते हुए तंज कसा है कि, लोग पानी के बीच से आवागमन करने को विवश हैं, शहर में कार पर पेड़ गिर गया. मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित ब्लड बैंक, जन औषधि केंद्र, रेडियोलॉजी विभाग के सामने घुटनों भर पानी भर गया है. जिसके चलते अस्पताल में खड़ी गाड़ियों के साइलेंसर भी पानी में डूब गए हैं. जिसके चलते वाहन स्टार्ट नहीं हो रहे हैं. शहर घसियारीपुरा, महोलीपुरा, नौवागढ़ी सहित कई मोहल्लों जलमग्न हो गए हैं. मोतीपुर तहसील क्षेत्र के गोकुलपुर में मकान पर पेड़ गिर गया. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई. बारिश के चलते कई स्कूलों में भी पानी भर गया है.

बहराइच मेडिकल कॉलेज परिसर (video credits ETV BHARAT)
Last Updated : Jul 7, 2024, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details