लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी दल बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रही अपना दल के कार्यवाहक अध्यक्ष और मंत्री आशीष पटेल और उनके प्राविधिक शिक्षा विभाग में हुए कथित प्रमोशन घोटाले का मामला तूल पकड़ रहा है. आशीष पटेल ने गुरुवार को अपना दल सोनेलाल की वार्षिक बैठक में पार्टी ने अपना दल के खिलाफ यूपी में साजिश रची जाने की बात कही.
साथ ही आशीष पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चैलेंज करते हुए सख्त तेवर दिखाए. कहा कि, पूरी ताकत से मेरी नकारात्मक बातें अखबार और चैनल में चलवाई जा रही हैं. 1700 करोड़ खर्च कर यदि किसी राजनीतिक व्यक्ति का मान मर्दन होगा तो आशीष पटेल ईंट का जवाब पत्थर से देगा. मैं थप्पड़ खाकर चुप बैठने वाला नहीं हूं.
यदि आपके पास तंत्र है तो मेरे पास लोकतंत्र है. दम हो तो सीबीआई जांच करवा लो, डरते क्यों हैं जांच करवाने में. यूपी STF ये सोच ले कि वो पैर में गोली मारते है तो दम हो तो आशीष पटेल के सीने में गोली मार कर दिखाओ. उन्होंने कहा कि, सभी को पता है कि खेल कहां से हो रहा है.
आशीष बोले, जिस विधानसभा में सत्र के बाद परिंदा भी पर नहीं मार सकता है तो धरना देने वाली को यूपी एसटीएफ के वो दो कौन आदमी हैं जो उन्हें धरना देने के लिए लेकर पहुंचे थे. बता दें कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सिराथू विधायक पल्लवी पटेल विधान भवन के परिसर में धरने पर बैठ गईं थी. उसके बाद शाम को मंत्री सुरेश खन्ना उनको धरने से उठाने के लिए गए थे.