उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्यार में परिवार बना रोड़ा तो प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ दे दी जान, गांव के बाहर मिले दोनों के शव - Lover couple commits suicide - LOVER COUPLE COMMITS SUICIDE

मैनपुरी में प्रेमी युगल के शव मिले. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
प्रेमी युगल ने की आत्महत्या (Etv Bharat reporter)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 1:58 PM IST

Updated : May 24, 2024, 6:20 PM IST

मैनपुरी : लव अफेयर में परिजनों के बाधक बनने पर प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ आत्महत्या कर ली. दोनों के शव गांव के बाहर एक पेड़ के पास मिले. मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. दोनों ही प्रेमी युगल सजातीय बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मामला किशनी थाना क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर का है. गांव निवासी चरण सिंह यादव का 20 वर्षीय बेटा अंकित और इंद्रपाल यादव की 18 वर्षीय बेटी निधि दोनों के शव गांव के बाहर मिले. बताया जा रहा है कि निधि 12वीं में पढ़ती थी. अंकित गांव में रहकर मजदूरी करता था.

इसे भी पढ़े-बरेली में पत्नी की बेवफाई से आहत युवक ने कर ली आत्महत्या

दोनों का अफेयर काफी दिनों से चल रहा था. दोनों प्रेमी युगल सजातीय थे और साथ-साथ जीवन बिताना चाहते थे. लेकिन, गांव एक होना और घर पास पास ही होने के कारण घर वालों को उनके प्रेम प्रसंग की भनक लग गई थी. दोनों के परिजनों को उनका यह रिश्ता मंजूर नहीं था, जिसके चलते दोनों ही परिवारों ने दोनों पर पाबंदी लगा दी.

इससे आहत होकर दोनों ने आत्मघाती कदम उठाते हुए एक साथ जान दे दी. किशनी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. प्रथम दृष्टियां मामला प्रेम प्रसंग में जान देने का निकल कर सामने आया है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

etvbharat की पहल:सुसाइड किसी भी समस्या का हल नहीं, जीतता वही है जो आखिरी तक लड़ता रहता है. अगर आपको भी आत्महत्या जैसा बुरा ख्याल आता है या डिप्रेशन फील करते हैं तो इस हेल्पलाइन नंबर 044-24640050 पर कॉल करके सलाह ले सकते हैं. आप इस पर 24 घंटे में कभी भी फोन लगा सकते हैं, एक्सपर्ट्स आपकी पूरी मदद करेंगे.


यह भी पढ़े-इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार; नाबालिग प्रेमी के घर पर बालिग प्रेमिका ने जमाया कब्जा, निकालने पर दे रही सुसाइड की धमकी - Girlfriend Wants To Marry Minor

Last Updated : May 24, 2024, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details