उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी को मिला पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन : एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, 21 एस्केलेटर के साथ 26 लिफ्ट भी मौजूद - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

पीएम मोदी के हाथों लखनऊ में गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. इसी के साथ देश भर में दो हजार स्थानों पर करीब 41 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया गया.

्िे
पि्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 6:57 AM IST

Updated : Feb 26, 2024, 6:51 PM IST

Gomti Nagar Railway Station

लखनऊ/गोरखपुर : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्रालय द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप में बतौर मुख्य अतिथि गोमती नगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया. इसी के साथ आज नया कीर्तिमान भी बना. पीएम मोदी ने 2 हजार स्थानों पर कुल 41 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

कानपुर के गोविंदपुरी और अनवरगंज स्टेशन एयरपोर्ट के तर्ज पर तैयार होंगे .

रक्षामंत्री ने अफसरों को दी बधाई :इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में आठ परियोजनाओं शिलान्यास-लोकार्पण हो रहा है. मैंने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में आज लखनऊ का सांसद होने के नाते समय निकाला है. गोमती नगर रेलवे स्टेशन के विकास से काफी खुशी है. उन्हें खुशी इस बात की है कि उनके सांसद रहते यह काम संपन्न हुआ है. उन्होंने सभी अधिकारियों को इसके लिए बधाई दी है. इंजीनियर को भी शुभकामनाएं दी हैं.

रक्षामंत्री एयरपोर्ट से सीधे गोमती नगर रेलवे स्टेशन पहुंचे :लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षामंत्री एयरपोर्ट से सीधे गोमती नगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में रक्षामंत्री सम्मिलित हुए. अपराह्न 01:15 बजे स्टेशन से रवाना होकर कालिदास मार्ग आवास पहुंचे. अपराह्न 02:20 पर दिल्ली रवाना हो गए.

41 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा :41000 करोड़ की दो हजार से अधिक रेलवे की परियोजनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है. यह आयोजन एक विश्व कीर्तिमान भी है. दुनिया में एक साथ 2000 स्थान पर, दो हजार से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण अब तक कहीं नहीं हुआ है. सभी उद्घाटित और शिलान्यास होने वाले स्थल ऑनलाइन जुड़े.

स्थानीय लोग भी बने कार्यक्रम का हिस्सा :रेलवे के बड़े अधिकारियों के अलावा स्थानीय लोग भी कार्यक्रम का हिस्सा बने. उद्घाटन की सबसे बड़ी परियोजना में लखनऊ के गोमती नगर में स्थापित विरासत, सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिकता को समेटे गोमती नगर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ. करीब 31 और छोटी बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलानायस करके पीएम ने रेलवे के इतिहास में आज के दिन को पूरी दुनिया में महत्वपूर्ण बना दिया.

गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह बड़ा अचीवमेंट है. भारतीय रेल में आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आज प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 554 रेलवे स्टेशन का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसकी लागत 41000 करोड़ रुपए होगी. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में एक पुनरविकास रेलवे स्टेशन का उद्घाटन सहित, 73 रेलवे स्टेशनों का पुनरविकास किया जाएगा. इसकी कुल लागत 1876.64 करोड़ रुपए आएगी.

महाप्रबंधक ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत 32 रेलवे स्टेशनों की पुर्नविकास से 31 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास और गोमती नगर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 32 स्टेशनों में उत्तर प्रदेश के 25, बिहार के पांच, उत्तराखंड के दो स्टेशन शामिल हैं. पूर्वोत्तर रेलवे पर 111 रोड ओवरब्रिज का शिलान्यास, उद्घाटन राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा.

111 रोड ओवरब्रिज /अंडर पास में उत्तर प्रदेश के 94, बिहार के 14, उत्तराखंड के तीन रोड ओवरब्रिज अंडरपास शामिल हैं. इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार देश के 554 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है. इससे नया कीर्तिमान भी बनेगा. गोमती नगर स्टेशन के पुनविकास का कार्य 377.47 करोड़ की लागत से पूर्ण किया गया है. इस पुनरविकास स्टेशन भवन में नाथ टर्मिनल बिल्डिंग, तीन मंजिला बनाई गई है. यहां पर 2380 वर्ग मीटर में शानदार कानकोर्स बनाया जा रहा है.

उन्होंने बतया कि इसके अतिरिक्त रिटायरिंग रूम, वेटिंग लाउंज, फूड कोर्ट की व्यवस्था है. यहां दो पांच मंजिला कमर्शियल कंपलेक्स टावर का भी निर्माण किया गया है. इसके अपर एवं लोअर बेसमेंट में पार्किंग जैसी सुविधा है. यात्रियों का आगमन एवं प्रस्थान अलग-अलग करने के लिए यहां पर 460 मीटर लंबी एलिवेटेड सड़क बनाई गई है. स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट का अनुभव कराएगा स्टेशन.

'मन की बात' कार्यक्रम का 110वां प्रसारण :भाजपा महानगर पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 110वां प्रसारण लखनऊ महानगर में बूथ स्तर पर वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रवासियों के संग सुना. इसमें मुख्य रूप से मध्य विधानसभा के बेगम हजरत महल राम तीर्थ वार्ड बूथ संख्या 299 पर लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर, भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, सुधीर हलवासिया, रजनीश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष आनंद पांडेय समेत तमाम पदाधिकारी शामिल रहे.

राज्यमंत्री दानिश आजाद ने डालीगंज निरालानगर वार्ड पार्षद अभिलाषा कटियार के आवास पर, उत्तर विधानसभा विधायक डॉ. नीरज बोरा ने बूथ संख्या 267 पर सुनील सिंह के आवास पर, प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी ने बीकेटी विधानसभा में बूथ संख्या 358 पर, ऐशबाग वार्ड में बूथ संख्या 12 पर साकेत शर्मा और पार्षद संदीप शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना.

नीरज सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने मन की बात में समस्त देशवासियों से महिला सशक्तिकरण, प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और वन्य जीव संरक्षण को बढ़ावा दिए जाने के लिए कहा है. इसका हम सभी को अनुपालन करना चाहिए. महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में हमेशा की तरह प्रेरणादायक और जीवन का पथप्रदर्शन करने वाली अनुभव कथाओं का सुनना प्रत्येक बार दिव्यता का अनुभव कराता है.

अमेठी को 22.60 करोड़ से विकसित होंगे गौरीगंज एवं निहालगढ़ स्टेशन

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 22.60 करोड़ रुपयों की सौगात दी है. अमेठी के गौरीगंज और निहाल गढ़ रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत के आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पहल पर जिले के गौरीगंज और निहालगढ़ रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शामिल किया गया है. दोनों रेलवे स्टेशन को 22.60 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकसित कर आधुनिक संसाधनों एवं सुविधाओं से लैस किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर गौरीगंज व निहालगढ़ स्टेशन पर विशेष तैयारियां की गई थीं. रविवार को वरिष्ठ मंडल प्रबंधक जितेंद्र कुमार मिश्र ने निरीक्षण कर गौरीगंज स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह को आवश्यक निर्देश दिए थे.

ये निर्माण कार्य होंगे

निहालगढ़ स्टेशन अधीक्षक लखनलाल मीना ने बताया कि आवंटित धनराशि से निहालगढ़, गौरीगंज रेलवे स्टेशन एवं प्रवेश भाग को विकसित कर दो पोर्टिको बनाए जाएंगे. स्टेशन भवन में यात्रियों के लिए फूड प्लाजा, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, आधुनिक प्रतीक्षालय, बेबी फीडिंग कक्ष, कैफेटेरिया एवं रिटेल सुविधाएं, आरामदायक सुविधाएं, टिकाऊ एवं आधुनिक फर्नीचर, एक स्टेशन एक उत्पाद के कम से कम दो स्टॉल, एग्जीक्यूटिव लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए स्थान, लॉकर रूम बनेंगे. वहीं सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों के आगमन एवं प्रस्थान को लेकर चौड़ी सड़कें, पार्किंग क्षेत्र, परिसर में बेहतर प्रकाश व्यवस्था जल निकासी आदि की समुचित व्यवस्था की जाएगी. परिसर में एलईडी आधारित स्टेशन नेम-बोर्ड, आधुनिक कोच गाइडेंस एवं ट्रेन इंडीकेशन बोर्ड, सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, फ्री वाई-फाई सुविधा, जीपीएस क्लॉक एवं स्वचालित यात्री उदघोषणा की व्यवस्था की जाएगी.

कानपुर के गोविंदपुरी और अनवरगंज स्टेशन एयरपोर्ट के तर्ज पर तैयार होंगे

कानपुर महानगर के गोविंदपुरी स्टेशन और अनवरगंज स्टेशन को बड़ी सौगात मिली है. दोनों एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होंगे. इन दोनों स्टेशनों पर यात्रीयों की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी और उच्च स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस साल तक दोनों स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ बनाकर तैयार कर लिया जाएगा, जिसके बाद यहां से कई सुपर फास्ट ट्रेनों का संचालन भी हो सकेगा.

गाजीपुर को मिली सौगात

गाजीपुर में भाजपा के मंत्री अनिल राजभर के साथ मंच पर अफजाल अंसारी भी मौजूद रहे. मंत्री अनिल राजभर ने सरकार के कामों की तारीफ करते हुए विकसित भारत के संकल्प को दोहराया. कहा कि पूर्वांचल में गुंडे-माफिया छाती पर चढ़कर नंगा नाच किया करते थे लेकिन योगी आदित्यनाथ रा दस लाख करोड़ की परियोजनाओं को धरातल पर उतारा गया है, जिसमें 29% से ज्यादा सिर्फ पूर्वांचल की धरती पर खर्च हो रहे हैं. बाद में अंसारी ने कहा कि गाजीपुर को कुछ नहीं मिला है. उन्होंने भाजपा के विकास पर अकबर बीरबल का एक हास्य सुनाकर देश में हो रहे विकास की खिल्ली उड़ाई. वहीं अनिल राजभर ने कहा कि सबका अपना अपना नजरिया है, शायद उन्हें पता नहीं है कि पूरे भारत देश में 41 हजार करोड़ के सापेक्ष गाजीपुर को लगभग 20 करोड़ की सौगात मिली है. कहा कि आप सभी को पता है कि असल रावण कौन है, अपराधिक मुकदमों में पाबंद कौन है ये किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने अफजाल अंसारी पर चुटकी लेते हुए मीडिया से कहा कि ऐसे लोगों को बहुत गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.

बागपत में रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास

बागपत में 4 स्थानों पर ओवरब्रिज बनेंगे. इनका आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वचुर्अल शिलान्यास किया गया. इस प्रसारण को रेलवे स्टेशन पर स्क्रीन के माध्यम से लाइव भी दिखाया गया. इसलिए दौरान बागपत सांसद डॉ सत्यपाल सिंह व रेलवे के अधिकरी मौजूद रहे. जिले में 125 करोड़ से अधिक की लागत से 4 जगह रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है.

अयोध्या से प्रयागराज रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण

अयोध्या रायबरेली के लिए नई रेल लाइन बिछाई जाएगी. अयोध्या में अमृत स्टेशन के तहत भरत कुंड रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा. वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या को सौगात दी है. 17 करोड रुपये की लागत से भरत कुंड रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा. पीएम मोदी ने अयोध्या के मोहबरा टेढ़ी बाजार रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण व हलकारा पुरवा रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास भी किया. सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा. अयोध्या से प्रयागराज रेलवे लाइन का दोहरीकरण होगा. बनारस से लखनऊ रेलवे लाइन का तेहरीकरण होगा. जबकि मनकापुर से अयोध्या रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा. अयोध्या से रायबरेली के लिए नई रेल लाइन बिछाई जाएगी. भरत की तपोस्थली के कायाकल्प के लिए सरकार से 41 करोड़ रुपये मंजूर हुएहैं. अयोध्या में जितने रेलवे स्टेशन भवन बनेंगे, सब राम मंदिर मॉडल के होंगे.

यह भी पढ़ें : 21 एस्केलेटर-26 लिफ्ट, AC कैंपस: एयरपोर्ट जैसी फील देगा ये रेलवे स्टेशन; अटल जी का ड्रीम था, मोदी करेंगे उद्घाटन

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने 'ड्रोन दीदी' से फोन पर की चर्चा, जानिए सुनीता की संघर्ष गाथा

Last Updated : Feb 26, 2024, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details