लखनऊ/गोरखपुर : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्रालय द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप में बतौर मुख्य अतिथि गोमती नगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया. इसी के साथ आज नया कीर्तिमान भी बना. पीएम मोदी ने 2 हजार स्थानों पर कुल 41 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
रक्षामंत्री ने अफसरों को दी बधाई :इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में आठ परियोजनाओं शिलान्यास-लोकार्पण हो रहा है. मैंने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में आज लखनऊ का सांसद होने के नाते समय निकाला है. गोमती नगर रेलवे स्टेशन के विकास से काफी खुशी है. उन्हें खुशी इस बात की है कि उनके सांसद रहते यह काम संपन्न हुआ है. उन्होंने सभी अधिकारियों को इसके लिए बधाई दी है. इंजीनियर को भी शुभकामनाएं दी हैं.
रक्षामंत्री एयरपोर्ट से सीधे गोमती नगर रेलवे स्टेशन पहुंचे :लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षामंत्री एयरपोर्ट से सीधे गोमती नगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में रक्षामंत्री सम्मिलित हुए. अपराह्न 01:15 बजे स्टेशन से रवाना होकर कालिदास मार्ग आवास पहुंचे. अपराह्न 02:20 पर दिल्ली रवाना हो गए.
41 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा :41000 करोड़ की दो हजार से अधिक रेलवे की परियोजनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है. यह आयोजन एक विश्व कीर्तिमान भी है. दुनिया में एक साथ 2000 स्थान पर, दो हजार से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण अब तक कहीं नहीं हुआ है. सभी उद्घाटित और शिलान्यास होने वाले स्थल ऑनलाइन जुड़े.
स्थानीय लोग भी बने कार्यक्रम का हिस्सा :रेलवे के बड़े अधिकारियों के अलावा स्थानीय लोग भी कार्यक्रम का हिस्सा बने. उद्घाटन की सबसे बड़ी परियोजना में लखनऊ के गोमती नगर में स्थापित विरासत, सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिकता को समेटे गोमती नगर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ. करीब 31 और छोटी बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलानायस करके पीएम ने रेलवे के इतिहास में आज के दिन को पूरी दुनिया में महत्वपूर्ण बना दिया.
गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह बड़ा अचीवमेंट है. भारतीय रेल में आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आज प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 554 रेलवे स्टेशन का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसकी लागत 41000 करोड़ रुपए होगी. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में एक पुनरविकास रेलवे स्टेशन का उद्घाटन सहित, 73 रेलवे स्टेशनों का पुनरविकास किया जाएगा. इसकी कुल लागत 1876.64 करोड़ रुपए आएगी.
महाप्रबंधक ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत 32 रेलवे स्टेशनों की पुर्नविकास से 31 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास और गोमती नगर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 32 स्टेशनों में उत्तर प्रदेश के 25, बिहार के पांच, उत्तराखंड के दो स्टेशन शामिल हैं. पूर्वोत्तर रेलवे पर 111 रोड ओवरब्रिज का शिलान्यास, उद्घाटन राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा.
111 रोड ओवरब्रिज /अंडर पास में उत्तर प्रदेश के 94, बिहार के 14, उत्तराखंड के तीन रोड ओवरब्रिज अंडरपास शामिल हैं. इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार देश के 554 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है. इससे नया कीर्तिमान भी बनेगा. गोमती नगर स्टेशन के पुनविकास का कार्य 377.47 करोड़ की लागत से पूर्ण किया गया है. इस पुनरविकास स्टेशन भवन में नाथ टर्मिनल बिल्डिंग, तीन मंजिला बनाई गई है. यहां पर 2380 वर्ग मीटर में शानदार कानकोर्स बनाया जा रहा है.
उन्होंने बतया कि इसके अतिरिक्त रिटायरिंग रूम, वेटिंग लाउंज, फूड कोर्ट की व्यवस्था है. यहां दो पांच मंजिला कमर्शियल कंपलेक्स टावर का भी निर्माण किया गया है. इसके अपर एवं लोअर बेसमेंट में पार्किंग जैसी सुविधा है. यात्रियों का आगमन एवं प्रस्थान अलग-अलग करने के लिए यहां पर 460 मीटर लंबी एलिवेटेड सड़क बनाई गई है. स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट का अनुभव कराएगा स्टेशन.
'मन की बात' कार्यक्रम का 110वां प्रसारण :भाजपा महानगर पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 110वां प्रसारण लखनऊ महानगर में बूथ स्तर पर वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रवासियों के संग सुना. इसमें मुख्य रूप से मध्य विधानसभा के बेगम हजरत महल राम तीर्थ वार्ड बूथ संख्या 299 पर लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर, भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, सुधीर हलवासिया, रजनीश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष आनंद पांडेय समेत तमाम पदाधिकारी शामिल रहे.
राज्यमंत्री दानिश आजाद ने डालीगंज निरालानगर वार्ड पार्षद अभिलाषा कटियार के आवास पर, उत्तर विधानसभा विधायक डॉ. नीरज बोरा ने बूथ संख्या 267 पर सुनील सिंह के आवास पर, प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी ने बीकेटी विधानसभा में बूथ संख्या 358 पर, ऐशबाग वार्ड में बूथ संख्या 12 पर साकेत शर्मा और पार्षद संदीप शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना.
नीरज सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने मन की बात में समस्त देशवासियों से महिला सशक्तिकरण, प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और वन्य जीव संरक्षण को बढ़ावा दिए जाने के लिए कहा है. इसका हम सभी को अनुपालन करना चाहिए. महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में हमेशा की तरह प्रेरणादायक और जीवन का पथप्रदर्शन करने वाली अनुभव कथाओं का सुनना प्रत्येक बार दिव्यता का अनुभव कराता है.
अमेठी को 22.60 करोड़ से विकसित होंगे गौरीगंज एवं निहालगढ़ स्टेशन