उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती को पहले प्यार में फंसाया, फिर धर्म परिवर्तन कराकर किया निकाह, अब दहेज के लिए मारपीट कर घर से भगाया - Lucknow girl religious conversion - LUCKNOW GIRL RELIGIOUS CONVERSION

लखनऊ के पारा में प्रेमजाल में फंसाकर युवती का धर्म परिवर्तन करा दिया गया. अब निकाह के बाद दहेज के लिए उसका उत्पीड़न किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दहेज उत्पीड़न मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
दहेज उत्पीड़न मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 6:58 AM IST

लखनऊ :पारा निवासी युवती को एक युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया. निकाह के बाद दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. विवाहिता के 2 बच्चे भी हुए, लेकिन इसके बावजूद पति मनमानी करता रहा. शनिवार को उसने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. दोनों बच्चों को ससुरालियों ने अपने पास ही रख लिया. पीड़िता की तहरीर पर पारा थाने में 5 लोगों को खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक पारा के सदरौना निवासी रेहान के साथ 5 साल पहले उसका प्रेम संबंध हो गया. रेहान मजदूरी करता था. इसके बाद युवक ने उसका धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह कर लिया. कुछ समय बाद ही सास गुलशन, ससुर अजमत, नंद मेहविश और देवर जीशान दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे.

पति रेहान से इसकी शिकायत की तो वह भी मायके से दहेज लाने का दबाव बनाने लगा. छोटी-छोटी बात पर अक्सर ससुराल वाले उसकी पिटाई कर देते थे. शनिवार को ससुराल वालों ने फिर से दहेज लाने का दबाव बनाया. असमर्थता जताने पर सभी ने मिलकर विवाहिता को खूब पीटा. इसके बाद उसे घर से निकाल दिया. उसके दोनों बच्चों को अपने पास ही रख लिया. दोबारा घर लौटने पर जान से मार देने की धमकी दी.

इंस्पेक्टर पारा ब्रजेश वर्मा के मुताबिक पीड़िता ने आरोप लगाते हुए पारा थाने में पति समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें :काशी के कोतवाल से अनुमति लेकर पुष्य नक्षत्र में आज नामांकन कराएंगे पीएम मोदी, 12 राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details