ETV Bharat / state

तीसरे दिन भी हुई बावड़ी की खुदाई, स्व. रानी सुरेंद्र बाला की पोती का दावा, बावड़ी की विरासत की वही है मालकिन - SAMBHAL NEWS

खंडहरनुमा बांके बिहारी मंदिर मिलने के बाद एक खाली प्लॉट में बावड़ी मिली. स्व. रानी सुरेंद्र बाला की पोती ने इसपर मालिकाना हक जताया है.

Etv Bharat
स्व. सुरेंद्र वाला की पोती होने का दावा करने वाली शिप्रा गेरा (photo credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 9:25 PM IST

संभल: जिले के चंदौसी तहसील इलाके में 3 दिन पहले हिंदूवादी नेता कौशल किशोर ने जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया को लिखित शिकायत देकर बावड़ी पर अतिक्रमण होने की बात कही थी. जिसके बाद डीएम के आदेश पर खुदाई की गई तो परत दर परत खुलती चली गई. बावड़ी की खुदाई के दौरान सुरंग नुमा चार कमरे मिले हैं. 3 दिन से लगातार बावड़ी की खुदाई जारी है. सोमवार को बाबड़ी की खुदाई के 3 दिन पूरे हो गए है.

इस बीच बिलारी की रानी स्वर्गीय सुरेंद्र वाला की पोती होने का दावा करने वाली शिप्रा गेरा ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया, कि वह बिलारी की महारानी सुरेंद्र बाला की पोती हैं. उन्होंने खुद को बावड़ी विरासत का मालिक बताया. कहा, कि जब वह छोटी थी तो यहां एक कुआं था, जहां वह स्नान करती थी. आसपास उनकी खेती भी हुआ करती थी. उन्होंने बताया कि यहां हमारा पुश्तैनी फार्म हाउस था. उनका बचपन यहीं पर बीता है.

स्व. रानी सुरेंद्र बाला की पोती शिप्रा गेरा ने जताया मालिकाना हक (video credit; Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें - संभल में अब मिली बावड़ी, खोदाई में सुरंगनुमा कई कमरे निकले, देखें VIDEO - SAMBHAL NEWS

शिप्रा गेरा ने जानकारी देते हुए बताया, कि लक्ष्मणगंज इलाका उन्हीं का हुआ करता था. उनके फार्म हाउस में गन्ने की खेती हुआ करती थी. उन्होंने कहा, कि अगर सरकार यह संपत्ति उन्हें लौटाती है, तो उनके लिए खुशी की बात होगी. लेकिन, अगर इस संपत्ति को सरकार हिस्टोरिकल पैलेस बनाना चाहती है तो यह भी उनके लिए गर्व की बात होगी.

बहरहाल, बावड़ी की खुदाई कल यानी मंगलवार को भी जारी रहेगी. इसके बाद यह पता लगाया जाएगा, कि आखिर बावड़ी का रहस्य क्या है? क्योंकि सोमवार को हुई खुदाई में बावड़ी के नीचे जाने वाले रास्ते पर सीढ़ियां नजर आई है और अब ऐसे में जब कल यानी मंगलवार को खुदाई होगी तो बावड़ी के रहस्य का पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें - संभल में फिर चला बुलडोजर, 100 से अधिक घरों-दुकानों के बाहर अतिक्रमण ध्वस्त, विरोध पर भी नहीं रुका - ACTION AFTER SAMBHAAL VIOLENCE

संभल: जिले के चंदौसी तहसील इलाके में 3 दिन पहले हिंदूवादी नेता कौशल किशोर ने जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया को लिखित शिकायत देकर बावड़ी पर अतिक्रमण होने की बात कही थी. जिसके बाद डीएम के आदेश पर खुदाई की गई तो परत दर परत खुलती चली गई. बावड़ी की खुदाई के दौरान सुरंग नुमा चार कमरे मिले हैं. 3 दिन से लगातार बावड़ी की खुदाई जारी है. सोमवार को बाबड़ी की खुदाई के 3 दिन पूरे हो गए है.

इस बीच बिलारी की रानी स्वर्गीय सुरेंद्र वाला की पोती होने का दावा करने वाली शिप्रा गेरा ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया, कि वह बिलारी की महारानी सुरेंद्र बाला की पोती हैं. उन्होंने खुद को बावड़ी विरासत का मालिक बताया. कहा, कि जब वह छोटी थी तो यहां एक कुआं था, जहां वह स्नान करती थी. आसपास उनकी खेती भी हुआ करती थी. उन्होंने बताया कि यहां हमारा पुश्तैनी फार्म हाउस था. उनका बचपन यहीं पर बीता है.

स्व. रानी सुरेंद्र बाला की पोती शिप्रा गेरा ने जताया मालिकाना हक (video credit; Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें - संभल में अब मिली बावड़ी, खोदाई में सुरंगनुमा कई कमरे निकले, देखें VIDEO - SAMBHAL NEWS

शिप्रा गेरा ने जानकारी देते हुए बताया, कि लक्ष्मणगंज इलाका उन्हीं का हुआ करता था. उनके फार्म हाउस में गन्ने की खेती हुआ करती थी. उन्होंने कहा, कि अगर सरकार यह संपत्ति उन्हें लौटाती है, तो उनके लिए खुशी की बात होगी. लेकिन, अगर इस संपत्ति को सरकार हिस्टोरिकल पैलेस बनाना चाहती है तो यह भी उनके लिए गर्व की बात होगी.

बहरहाल, बावड़ी की खुदाई कल यानी मंगलवार को भी जारी रहेगी. इसके बाद यह पता लगाया जाएगा, कि आखिर बावड़ी का रहस्य क्या है? क्योंकि सोमवार को हुई खुदाई में बावड़ी के नीचे जाने वाले रास्ते पर सीढ़ियां नजर आई है और अब ऐसे में जब कल यानी मंगलवार को खुदाई होगी तो बावड़ी के रहस्य का पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें - संभल में फिर चला बुलडोजर, 100 से अधिक घरों-दुकानों के बाहर अतिक्रमण ध्वस्त, विरोध पर भी नहीं रुका - ACTION AFTER SAMBHAAL VIOLENCE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.