मेरठ : जिले के एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी ने जिले की एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की पूरी टीम को ही भंग कर दिया है. जिले में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए दूसरे पुलिसकर्मियों को मौका दिया जाएगा.
एसएसपी मीडिया सेल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मेरठ एसएसपी ने पूरी एसओजी टीम को भंग कर दिया है. एसएसपी ने एसओजी की पूरी निगरानी का जिम्मा एसपी क्राइम को सौंपा है. वहीं, माना जा रहा है कि जिले में तैनात ऐसे पुलिसकर्मियों का चयन किया जाएगा जो इस टीम से ज्यादा बेहतर काम कर सकें. एसएसपी ने पूरी टीम को पुलिस लाइन में संबद्ध कर दिया है.
बता दें कि बीते कुछ पहले हास्य अभिनेता सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण कांड में अब तक 8 आरोपी पकड़ मे आ जा चुके हैं. इतना ही नहीं पुलिस की पकड़ से दूर चल रहे मुख्य आरोपी लवी पाल को भी बिजनौर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई, जबकि मेरठ पुलिस के हाथ केवल एक ही आरोपी लग पाया था. ऐसे में माना जा रहा है कि एसओजी की टीम की कार्यशैली से पुलिस कप्तान खुश नहीं थे.
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब मेरठ में पूरी एसओजी की टीम को भंग किया गया हो. इससे पहले भी मेरठ में एसओजी को भंग किया गया था, उस वक्त 2022 में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने एसओजी टीम भंग कर दी थी, हालांकि एसओजी की टीम का अब कब तक गठन होगा और कौन-कौन इस टीम का हिस्सा होगा? अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
इस बारे में एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा का बस इतना ही कहना है कि जल्द ही नई टीम बनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें : कलाकार मुश्ताक अहमद अपहरण मामले का मास्टरमाइंड लवी पाल मुठभेड़ में गिरफ्तार - ACTOR MUSHTAQ AHMED ABDUCTION CASE