ETV Bharat / state

दबंगों ने बर्थडे पार्टी में बुलाकर पहले पीटा, फिर नंगा कर मुंह पर किया पेशाब, आहत किशोर ने दे दी जान - NEGLIGENCE OF BASTI POLICE

बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र का मामला, परिजनों की शिकायत पर भी पुलिस ने नहीं लिया एक्शन, शव लेकर पहुंचे एसपी ऑफिस तो जागा प्रशासन

Etv Bharat
बस्ती एसपी आफिस पर हंगामा करते परिजन. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 9:39 PM IST

Updated : Dec 24, 2024, 12:48 PM IST

बस्ती: जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गांव के दबंगों ने नाबालिग के साथ इतनी बर्बरता की कि उसने सोमवार को दोपहर में आत्महत्या कर ली.

आत्महत्या के पीछे की परिजनों ने जो वजह बताई उस को जान कर आप के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. नाबालिग को बर्थडे पार्टी के बहाने दबंगों ने रात में बुलाया था. इसके बाद उसे नंगा करके पहले जमकर पीटा. इतने में भी मन नहीं भरा तो किशोर के मुंह पर पेशाब कर दिया. परिजनों का आरोप है कि इस घिनौनी हरकत का वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी देने लगे, जिससे आहत होकर किशोर ने मौत को गले लगा लिया. आरोप है कि शिकायत पर थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.

सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

वीडियो वायरल की धमकी देकर थूक कर चटवायाः परिजनों का आरोप है कि 20-21 की रात को उनके 17 वर्षीय बेटे को विनय कुमार ने फोन कर बर्थडे पार्टी में बुलाया था. जब बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया तो वहां पर चार लोग मौजूद थे. इन लोगों ने पहले आदित्य को नंगा करके जमकर मारा पीटा. इसके बाद उस के मुंह में पेशाब कर दिया. इस घटना का चारों दरिंदों ने वीडियो भी बना लिया और वीडियो को वायरल करने को धमकी देने लगे. जब वीडियो डिलीट करने की मिन्नत की तो उसको थूक कर चटाया. अगले दिन नाबालिग ने अपने परिजनों को सारी बात बताई. परिजनों ने कप्तानगंज थाने पर तहरीर दी.

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाईः परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर ले ली लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे दबंगों के हौंसले और बढ़ गए. लगातार प्रताड़ित करने लगे जिससे आहत होकर नाबालिग किशोर ने सोमवार को अपने जीवन लीला समाप्त कर ली. कार्रवाई न होने से नाराज परिजन शव लेकर कप्तानगंज थाना पहुंच गए. घंटों इंतजार के बाद भी जब कार्रवाई का कोई आश्वासन नहीं मिला तो शव को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए. जिसके बाद हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई. सीओ पहुंचे कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए.

मामा के घर रहता था नाबालिगः जानकारी के मुताबिक, किशोर संतकबीर नगर का रहने वाला था. वह यहां अपने मामा के घर रहता था. मां का आरोप है कि पुलिस ने पैसा खा लिया है, जिसकी वजह से कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं, विजय कुमार ने बताया कि बर्थडे के बहाने फोन करके बुलाया. पहले से क्या रंजिश थी उस की जानकारी नहीं थी. पहले नंगा करके उस को मारपीटा गया उसके साथ अश्लील हरकत की गई. मुंह पर पेशाब करके वीडियो बना लिया. थाने पर शिकायत की गई लेकिन इस तरह की किसी घटना को दर्शाया नहीं गया और उन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों को तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढ़ें-दबंगों ने मंदिर में जाने पर दलित युवक की पिटाई कर चेहरे पर किया पेशाब

बस्ती: जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गांव के दबंगों ने नाबालिग के साथ इतनी बर्बरता की कि उसने सोमवार को दोपहर में आत्महत्या कर ली.

आत्महत्या के पीछे की परिजनों ने जो वजह बताई उस को जान कर आप के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. नाबालिग को बर्थडे पार्टी के बहाने दबंगों ने रात में बुलाया था. इसके बाद उसे नंगा करके पहले जमकर पीटा. इतने में भी मन नहीं भरा तो किशोर के मुंह पर पेशाब कर दिया. परिजनों का आरोप है कि इस घिनौनी हरकत का वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी देने लगे, जिससे आहत होकर किशोर ने मौत को गले लगा लिया. आरोप है कि शिकायत पर थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.

सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

वीडियो वायरल की धमकी देकर थूक कर चटवायाः परिजनों का आरोप है कि 20-21 की रात को उनके 17 वर्षीय बेटे को विनय कुमार ने फोन कर बर्थडे पार्टी में बुलाया था. जब बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया तो वहां पर चार लोग मौजूद थे. इन लोगों ने पहले आदित्य को नंगा करके जमकर मारा पीटा. इसके बाद उस के मुंह में पेशाब कर दिया. इस घटना का चारों दरिंदों ने वीडियो भी बना लिया और वीडियो को वायरल करने को धमकी देने लगे. जब वीडियो डिलीट करने की मिन्नत की तो उसको थूक कर चटाया. अगले दिन नाबालिग ने अपने परिजनों को सारी बात बताई. परिजनों ने कप्तानगंज थाने पर तहरीर दी.

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाईः परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर ले ली लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे दबंगों के हौंसले और बढ़ गए. लगातार प्रताड़ित करने लगे जिससे आहत होकर नाबालिग किशोर ने सोमवार को अपने जीवन लीला समाप्त कर ली. कार्रवाई न होने से नाराज परिजन शव लेकर कप्तानगंज थाना पहुंच गए. घंटों इंतजार के बाद भी जब कार्रवाई का कोई आश्वासन नहीं मिला तो शव को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए. जिसके बाद हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई. सीओ पहुंचे कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए.

मामा के घर रहता था नाबालिगः जानकारी के मुताबिक, किशोर संतकबीर नगर का रहने वाला था. वह यहां अपने मामा के घर रहता था. मां का आरोप है कि पुलिस ने पैसा खा लिया है, जिसकी वजह से कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं, विजय कुमार ने बताया कि बर्थडे के बहाने फोन करके बुलाया. पहले से क्या रंजिश थी उस की जानकारी नहीं थी. पहले नंगा करके उस को मारपीटा गया उसके साथ अश्लील हरकत की गई. मुंह पर पेशाब करके वीडियो बना लिया. थाने पर शिकायत की गई लेकिन इस तरह की किसी घटना को दर्शाया नहीं गया और उन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों को तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढ़ें-दबंगों ने मंदिर में जाने पर दलित युवक की पिटाई कर चेहरे पर किया पेशाब

Last Updated : Dec 24, 2024, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.