मऊ: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में घोसी लोकसभा सीट पर मतदान थोड़ा धीमा चल रहा है. यहां अभी तक कम मतदाता ही घर से निकले हैं, जिसके चलते शुरुआती दो घंटे में महज 10.32 फीसद मतदान ही हुआ है. दोपहर 3 बजे की बात करें तो घोसी में 44.82 फीसद मतदान हुआ. जबकि शाम 6 बजे तक 54.60 फीसदी मतदान हुआ.
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अपने गांव काझा खुर्द आकर गांववालों, परिवारजनों तथा शुभचिंतकों के साथ मिलकर मऊ की घोसी लोकसभा सीट के लिए मताधिकार का प्रयोग किया. कहा कि गांव में आकर मतदान करना बहुत अच्छा लगा और प्रेरणादायक भी रहा. कहा कि नौकरी के दौरान गांव से बाहर गुजरात, दिल्ली में रहने का मौका मिला और वहीं पर मतदान भी किया. अब गांव में आकर अपनों के बीच इस बार मतदान किया
घोसी लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था. 9 बजे तक 10.32 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. यूपी की योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे. इससे पहले उन्होंने अपनी स्वर्गीय माता के चित्र पर माल्यार्पण किया और उसके बाद महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की.
घोसी सीट पर काफी धीमा मतदान चल रहा है. दोपहर एक बजे तक मात्र 38.30 फीसद मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. बता दें कि आखिरी चरण में घोसी लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. यूपी की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें घोसी लोकसभा सीट बहुत अहम मानी जा रही है. क्योंकि, यहां से सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनावी मैदान में हैं.