उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका के पिता ने सुपारी देकर कराई प्रेमी की हत्या, तीन गिरफ्तार - UP LIVE UPDATES - UP LIVE UPDATES

UP LIVE UPDATES
UP LIVE UPDATES

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 6:04 AM IST

Updated : May 14, 2024, 10:41 PM IST

22:38 May 14

प्रेमिका के पिता ने सुपारी देकर कराई प्रेमी की हत्या, तीन गिरफ्तार

मेरठ के थाना भावनपुर के गांव मानपुर में 6 महीने पहले हुई सब्जी विक्रेता की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार सब्जी विक्रेता की हत्या उसकी प्रेमिका के पिता ने भाड़े के बदमाशों से कराई थी. पुलिस ने प्रेमिका के पिता सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सब्जी विक्रेता मोनू सैनी की 19 दिसंबर को सब्जी बेचकर लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में परिजनों ने थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस की कई टीमों ने जांच करते हुए दो आरोपी ऋतिक और अंकित को गिरफ्तार किया. जिन्होंने मोनू सैनी की हत्या करना कबूल किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी अंकित और रितिक ने बताया कि मोनू सैनी का गांव के राजपाल की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके चलते उसने मोनू की हत्या के लिए गांव निवासी जेल में बंद गुड्डू नामक युवक से मुलाकात की. उसी के जरिए वे उससे मिले. जिसके बाद गुड्डू ने राजपाल की दोनों से मुलाकात कराई.

21:04 May 14

मुंबई क्राइम ब्रांच बता ठगे 6 लाख रुपये, पुलिस ने वापस कराए

फर्रुखाबाद में पुलिस ने अलग-अलग मामलों में ठगे गए करीब 6 लाख रुपये पीड़ितों को वापस कराए हैं. पुलिस के मुताबकि डॉ. आशीष हांडा ने एनसीआरपी पर शिकायत दर्ज करायी थी. जिसमें कहा कि साइबर ठगों ने फोन कर खुद को मुम्बई क्राइम ब्रांच से बताया. ठगों ने मानव तस्करी व शब्दों में काले धन को वैध बनाने में संलिप्त होना बताया. डा. से 50 हजार रुपये ठग लिये. साइबर पुलिस टीम ने ये रुपये वापस कराए. वहीं, दूसरा मामला कोतवाली फतेहगढ़ के रखा रोड़ निवासी विनय कुमार झा का है. पुलिस को बताया कि उनके पास एक एक फोन आया और मैसेज व काल कर अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में निवेश करने को कहा. विनय कुमार के खाते से अलग-अलग तिथियों में 37,25,879 रुपये ठग लिए. साइबर शाखा ने कुल 6,09,000 रुपये वापस कराए.

21:00 May 14

रायबरेली में राहुल के समर्थन में भूपेश बघेल ने किया जनसंपर्क, बोले- महंगाई और बेरोजगारी की मार से बचाएगी कांग्रेस

रायबरेली में पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के समर्थन में चंदौली, सताव, देदौर, आशानंदपुर, बथुआ खास एवं कई अन्य क्षेत्रों में जनसंवाद एवं जनसंपर्क किया. भूपेश बघेल ने कहा कि देश भर में मतदान को लेकर जनता में अंडर करेंट चल रहा है, मोदी सरकार इस अंडर करंट से बेहद घबराई हुई है. मोदी सरकार समझ चुकी है कि जनता का आशीर्वाद अब कांग्रेस के साथ है, कांग्रेस का न्याय भाजपा के अहंकार को हराने जा रहा है. रायबरेली के ग्राम देदौर व सताव में आम लोगों से संवाद कर उन्हें कांग्रेस के न्याय पत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बघेल ने कहा रायबरेली की जनता का आशीर्वाद सदैव हमें मिला है और लोकतंत्र को बचाने की इस अहम लड़ाई में आप रायबरेली वासियों का साथ आप सभी का दोगुना उत्साह जब हमारे साथ है. कहा कि कांग्रेस न्याय देगी, महंगाई और बेरोजगारी की मार से बचाएगी.

19:30 May 14

मिर्जापुर में किन्नरों ने गोद ली हुई बेटी का कराया नामांकन.

मिर्जापुर में किन्नरों ने गोद ली हुई बेटी का कराया नामांकन, कहा- जीतकर जनता की सेवा करेंगे

मिर्जापुर में किन्नरों ने गोद लिए अपने बेटी का नामांकन कराया. मिर्जापुर संसदीय सीट पर जन भागीदारी पार्टी से राधिका सिंह पटेल ने पर्चा दाखिल किया. पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार किन्नर ने अपनी गोद ली बेटी राधिका का नामांकन कराया. प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार किन्नर ने कहा कि हम लोग यजमानी करते हैं.जनता खुश रहे इसलिए राधिका को चुनाव मैदान में उतारा है. कहा कि उनकी जीत होगी और जिस दिन मतगणना होगी, उसी दिन किन्नर की ताकत दिखाई पड़ेगी.

19:18 May 14

लखनऊ में मामूली बात पर जमकर हुई मारपीट.

लखनऊ में मामूली बात पर जमकर हुई मारपीट-पत्थरबाजी और फायरिंग

लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में ईश्वरी खेड़ा के पास छात्र की स्कूटी से प्रॉपर्टी कारोबारी की कार में खरोंच लग जाने के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें दो गाड़ियां तोड़ दी गई गईं और गोलियां चलीं. बताते हैं कि कार सवारों ने छात्र की पिटाई कर दी. छात्र घर चला गया, वहीं कार सवार उसका पीछा करते हुए ईश्वरी खेड़ा गांव पहुंच गए और छात्र को घर से बाहर खींचने लगे. शोर मचाने पर जुटे गांव वालों ने आरोपियों पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे हमलावर भागे, लेकिन जो जहां मिला ग्रामीणों ने वहीं उसकी जमकर धुनाई कर दी, हथियारों से लैस आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. सूचना पर एसीपी कैंट पंकज कुमार सिंह और पीजीआई कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर भाग निकले.

ग्रामीणों का कहना था कि जब गांव में बवाल मचा तो लोग जुटने लगे थे,उसी समय 40 से 50 लोग कई गाड़ियों में भरकर आ गए और पथराव शुरू कर दिया, जिस पर ग्रामीणों द्वारा भी पथराव किया गया, जिसमें दो गाड़ियां छतिग्रस्त हो गईं. वहीं ग्रामीणों द्वारा घेराव किए जाने पर हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी. एसीपी कैंट पंकज सिंह ने बताया कि मुकेश द्विवेदी ,ओंकार नाथ, हर्ष उपाध्याय,प्रशांत कुमार, शशांक घायल हुए हैं जिनका एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है, वहीं फायरिंग करने वाले प्रमोद उपाध्याय शाहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.

19:10 May 14

स्वतंत्र देव सिंह का विपक्ष पर हमला, बोले- सपा कांग्रेस के मन में बेईमानी

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को विपक्ष पर करारा हमला बोला.कहा कि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन होती है. जनता ही ईश्वर का रूप होती है. लोकतंत्र जनता का, जनता के लिए और जनता के द्वारा ही शासन होता है.जालौन के कोंच में लोकसभा प्रत्याशी भानूप्रताप वर्मा के समर्थन में अन्नदाता सम्मेलन संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि जो लोग हम पर आरोप लगा रहे हैं कि जनता के पैसे से ही राशन दिया जा रहा है, वो तब कहां थे जब प्रदेश और केंद्र दोनों जगह उनकी सरकार थी? क्यों जनता को राशन देकर उनको राहत नहीं पहुंचाया? मैं बताता हूं मित्रों, क्योंकि सपा-कांग्रेस के मन में बेईमानी रहती है, और मोदी जी के मन में देश की आम जनता रहती है. सपा-कांग्रेस भ्रष्टाचार के लिए काम करती है, हमारे प्रधानमंत्री दिन रात काम में इसलिए लगे रहते हैं ताकि हमें बिजली-सड़क-पानी-राशन मिले, और मुफ्त शिक्षा से हमारे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो, देश-विदेश में भारत का मान बढ़े.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2024 का ये चुनाव जाति और धर्म से ऊपर मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. पीएम मोदी की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का जादू आम जनता के सिर चढ़कर बोलता है. यही वजह है कि सपा-बसपा-कांग्रेस के लोग चाहे जितना फर्जी वीडियो फैलाए और झूठ बोले लेकिन वोटर जब बूथ पर पहुंच कर ईवीएम को देखता है तो उसे सिर्फ अपने बच्चों का भविष्य, मोदी का विश्वसनीय चेहरा और कमल का निशान दिखाई पड़ता है. उन्होंने कहा कि इसके बाद तो कमल के निशान पर इतने बटन दबते हैं, इतने बटन दबते हैं कि मशीन कमल के निशान से लबालब भर जाती है.

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि सपा-कांग्रेस के नेताओं के पास सिर्फ खोखले वादे हैं जबकि पीएम मोदी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. कहा कि राम मंदिर बनाने का वादा जब हम अपने घोषणापत्र में करते थे तो श्रीराम को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस कहती थी, मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. मित्रों जब से राम मंदिर बना है, तब से कांग्रेसियों की जबान पर ताला लग गया है. भारत रामद्रोहियों का देश नहीं है, श्री राम को पूजने वालों का देश है.

19:04 May 14

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बोले-तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे मोदी, बृजभूषण पर सवाल से किया किनारा

सुल्तानपुर में आयोजित भाजयुमो के युवा सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और विपक्ष सिर्फ बातें करता है. मंच से भी उन्होंने 400 पार का नारा दिया. वहीं बृज भूषण से जुड़े सवाल पर मंत्री कतराते रहे. बता दें कि बीते दिनों बृजभूषण सिंह ने योगी की बुलडोज़र नीति का विरोध किया था और बिना नाम लिए हमला बोला था.

18:58 May 14

घर में घुस कर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपी युवक फरार

अलीगढ़ में नाबालिग के साथ दुषकर्म की घटना सामने आई है. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया है कि वह मायके में भाई की शादी में गई हुई थी. बेटी छत पर सोई हुई थी. इसी दौरान आरोपी युवक अभिषेक घर में घुस आया और बेटी के साथ दुष्कर्म किया. वहीं धमकी दी कि किसी को बताया तो छोटे भाई को जान से मार देंगे. थाना विजयगढ़ में आरोपी के खिलाफ तहरीर दे कर मुकदमा दर्ज कराया गया है.

18:53 May 14

कौशांबी में 16 मई को सीएम की सभा, कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण दौरान बेहोश हुए पीडब्लूडी एक्सईएन

कौशांबी के मुख्यालय मंझनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा 16 मई को प्रस्तावित है. इसके लिए एडीजी, आईजी समेत पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मंगलवार को मौके का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान भवन सिंह बेहोश हो गए. भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा सांसद विनोद सोनकर के पक्ष में मतदान की अपील करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 मई को कौशांबी के दौरे पर पहुंच रहे हैं. जहां जिला मुख्यालय मंझनपुर में वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी का जायजा लेने के लिए एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर, आईजी कार्यक्रम स्थल पहुंचे. इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन भवन सिंह भी मौजूद थे. भवन सिंह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

18:47 May 14

लोक गायिका नीतू यादव ने कर ली खुदकुशी.

चंदौली में लोक गायिका नीतू यादव ने कर ली खुदकुशी

चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में लोको कॉलोनी स्थित रेल क्वार्टर में रह रहीं 35 वर्षीय बिरहा गायिका नीतू यादव ने खुदकुशी कर ली. नीतू के करीबी ने पुलिस को सूचना दी. अलीनगर पुलिस, आरपीएफ और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जुट गई है. धानापुर क्षेत्र के ओडउला गांव निवासी संजय यादव की पत्नी नीतू लोकगायिका थीं. पति से अलग वे लोको कालोनी के रेलवे क्वार्टर में रह रही थीं. मंगलवार को नीतू यादव के करीबी आशीष घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. आशीष ने पड़ोसी से सीढ़ी मांगी और छत के रास्ते भीतर गए तो देखा कि नीतू की मौत हो चुकी है. आशीष ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि रेलवे क्वार्टर में महिला का शव मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


17:41 May 14

युवक की हत्या कर गन्ने के खेत में फेंक गया शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी इलाके में गन्ने के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक़ हत्या कर शव यहां फेंका गया है. मृतक के गले पर भी निशान मिले हैं. अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पाली घड़कोली मार्ग पर मंगलवार सुबह ग्रामीण खेतों पर जा रहे थे. तभी उनकी नजर गन्ने के खेत में युवक के शव पर पड़ी. थोड़ी ही देर में मौके पर आसपस भीड़ जमा हो गई. पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव यहां फेका गया. सूचना पर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक और सीओ सदर रूचि गुप्ता ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस के मुताबिक़ युवक की जेब से एक फोन, कुछ रुपये बरामद हुए हैं. युवक की उम्र लगभग 27 वर्ष के आसपास है.

17:18 May 14

सांसद चिराग पासवान.

वाराणसी में चिराग पासवान बोले- बिहार में 40 की 40 सीटें NDA जीतेगा

वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. वहीं नामांकन के बाद प्रधानमंत्री के साथ मौजूद लोक जनशक्ति पार्टी के नेता व सांसद चिराग पासवान ने मीडिया से बात की. कहा कि पिछली बार मेरे नेता राम विलास पासवान शामिल थे. इस बार पूरा NDA साथ आया है. ये हम लोगों की ताकत भी है. कहा कि पूरा विपक्ष बंटा हुआ है. दूसरी तरफ हम लोगों की एकजुटता है. नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर सांसद चिराग पासवान ने कहा कि उनका मुझे हमेशा प्यार और आशिर्वाद मिला है. प्रधानमंत्री ने बोला है कि 4 जून के बाद हम सब फिर मुलाकात करेंगे. चिराग ने कहा कि बिहार की 40 की 40 सीटें हम लोग जीतने जा रहे हैं. वहीं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर कहा कि ये बहुत दुःखद है.

17:09 May 14

पीएम मोदी के खिलाफ पति-पत्नी मैदान में, अजय राय की पत्नी ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में किया नाममांकन

कांग्रेस हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. शायद यही वजह है कि पिछले दिनों गुजरात और मध्य प्रदेश में अपने दो कैंडिडेट्स के चुनाव से पीछे हटने के बाद बनारस में पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने एक बड़ा दांव खेला है. इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने 10 मई को नामांकन किया और अब मंगलवार को उनकी पत्नी रीना राय ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है. वाराणसी में नामांकन का अंतिम दिन है. कल नामांकन पत्रों की जांच के बाद 17 मई को नामांकन वापस दिए जाने की तिथि निर्धारित की गई है. इसे देखते हुए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय की पत्नी रीना राय को भी चुनाव मैदान में उतार दिया है. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे का कहना है कि निर्दल प्रत्याशी के तौर पर अजय राय की पत्नी मैदान में हैं. जिस तरह से बीजेपी खेल खेलती रही है, उसके लिए यह आवश्यक है.

17:05 May 14

बरेली में खाद की डीलरशिप देने के नाम पर दस लाख की ठगी

बरेली में इफ्को खाद की डीलरशिप देने के नाम पर जालसाजों ने युवक से 10.32 लाख की ठगी कर ली. एसएसपी के आदेश पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है. मीरगंज के संजरपुर गांव निवासी गेंदन लाल पुत्र नत्थू लाल ने बताया कि उनके मोबाइल पर इफ्को खाद की डीलरशिप प्राप्त करने का नोटिफिकेशन आया था. इसे देखने के बाद उन्होंने एक फॉर्म सबमिट किया. आरोप है इसके बाद एक व्यक्ति ने फोन किया. उसने खुद को इफ्को का अधिकारी बताते हुए बात की. कहा कि वह होलसेल लीडरशिप के बारे में पूरी जानकारी देंगे. उसने तमाम दस्तावेज भेजे. इसमें फार्म, लाइसेंस, अप्रूवल लेटर, एग्रीमेंट भेजा. गेंदन लाल ने चार बार में 10 लाख 32 हजार 468 रुपये ट्रांसफर कर दिए. कैश मिलने के बाद धोखेबाजों ने मोबाइल उठाना बंद कर दिया. बाद पता चला कि मामला फर्जी था.उनके साथ साइबर ठगी हुई है.

16:41 May 14

वाराणसी से बीजेपी के सिंबल पर नरेंद्र मोदी अकेले नहीं हैं, पूर्व विधायक ने भी भरा पर्चा

वाराणसी: बनारस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अकेले नामांकन दाखिल नहीं किया है, बल्कि उनके ही पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी के ही सिंबल पर नामांकन दाखिल करने वाला एक नेता और हैं. जिसकी जानकारी इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर अपडेट की गई है. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के ही पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया है वह भी बीजेपी के सिंबल पर. भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार सेट में और सुरेंद्र नारायण सिंह ने आज ही एक सेट में नामांकन दाखिल किया है. 68 साल के सुरेंद्र नारायण सिंह की तरफ से भी बीजेपी के सिंबल पर ही नामांकन दाखिल करने के बाद चर्चा का बाजार गर्म है. हालांकि इस बारे में जब ईटीवी भारत ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से बात की तो उन्होंने कहा, होता है कभी-कभी ऐसा भी. उसके बाद पूछे जाने पर ऐसा क्यों हुआ तो उन्होंने हंसते हुए फोन काट दिया.

16:35 May 14

अंबेडकरनगर में केशव प्रसाद मौर्य बोलो- जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा गुंडा

अंबेडकरनगर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे को सांसद, गरीबों के उत्थान और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं. केशव पिछड़ा सम्मेलन करने आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा यह चुनाव ऐतिहासिक है. गरीबों के भविष्य को सुरक्षित करने वाला है, नौजवानों के अधिकारों की रक्षा करने वाला है. यह चुनाव महिलाओं के लिए समर्पित है. कहा कि मोदी ने डकैतों को डाका डालने से रोक दिया. मोदी ने कहा सबकी जांच होगी. न खाऊंगा न खाने दूंगा. कहा कि यदि मोदी ने वसूली अभियान चला दिया तो इन भ्रष्टाचारियों को पाकिस्तान की तरह हाथ में कटोरा लेकर मांगना पड़ेगा. कहा कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा गुंडा.

16:21 May 14

आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़.

आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, दिल्ली तक जुड़े हैं तार

हापुड़ में आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से लाखों रुपए की नगदी, मोबाइल, लैपटॉप और एक कार भी बरामद की है. पांच आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह के तार हापुड़ से दिल्ली तक जुड़े हुए हैं. गिरफ्तार दोनों सटोरिये हापुड़ के अजीम और अराफत हैं. प्रेसवार्ता करते हुए सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि थाना देहात पुलिस और एसओजी टीम द्वारा आईपीएल में सट्टा लगवाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से 2,47,500 रुपए, तीन मोबाईल, लैपटॉप और कार बरामद की गई है. पकड़े गए आरोपी एप के माध्यम से मैच और मैच का स्कोर देखते, और हार जीत के बाद सभी का हिसाब रखते थे. आईपीएल में हर गेंद और मैच की हार जीत पर सट्टा लगवाकर आरोपी कमीशन लेते हैं.

16:13 May 14

विवाहिता का कमरे में मिला शव, पति पर हत्या का आरोप

मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र स्थित गांव कस्ताला में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई. विवाहिता का शव मकान के एक कमरे में मिला. ससुराल वालों ने हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव घाट के रहने वाले राजेश कुमार की बेटी अंशु की शादी तीन साल पहले मेरठ इंचौली थाना क्षेत्र स्थित गांव कस्तला के रहने वाले अंकुर कुमार के साथ हुई थी. विवाहिता के पिता राजेश कुमार का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर उनकी बेटी को परेशान करने के साथ मारपीट करते थे. आरोप लगाया कि मंगलवार को अंकुर ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उनकी बेटी की हत्या की और शव फांसी के फंदे पर लटका दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ओर मामले की जांच में जुट गई. इंचौली थाना योगेंद्र सिंह ने बताया कि परिवार वालों की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जा रहा है.

15:00 May 14

बाइक सवार दंपति को रोका, पति को उठा ले गए कार सवार

मिर्जापुर में बाइक सवार दंपति को अज्ञात लोगों ने बीच सड़क पर रोका और पति को कार में बैठाकर फरार हो गए. इस मामले में पत्नी ने पति का अपहरण करने के साथ ही 20 हजार रुपये नकद, मंगलसूत्र लूटने का आरोप लगाया है. वहीं पड़री पुलिस ने अपहरण की घटना को गलत बताया है. कहा है कि मामला संदिग्ध है. पति को किसी मामले में कहीं और की पुलिस लेकर गई है. देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव की संध्या ने बताया कि वह अपने पति विंध्यवासिनी के साथ चुनार थाना क्षेत्र के बरगवां गांव मायके थी. जब वहां से लौट रही थी तो रास्ते में डगमगपुर के पास चारपहिया वाहन सवार लोगों ने बाइक रोक ली और पति को जबरन कार में बैठा लिया.

12:43 May 14

जालौन में पिकनिक मनाने आए 4 युवक बेतवा नदी में डूबे, 2 के शव बरामद

जालौन में सोमवार की शाम 4 युवक बेतवा नदी में डूब गए. इनमें से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि गोताखोर दो की तलाश में जुटे हैं. चारों युवक पिकनिक मनाने के लिए नदी के सला घाट पर आए थे. उरई कोतवाली के गांव बघौरा निवासी अनुभव बुंदेला, कनिष्क, शिवा और कोमिषय पिकनिक मनाने के लिए जागेश्वर धाम स्थित सला घाट पहुंचे थे. गर्मी ज्यादा होने के कारण सभी नदी में स्नान करने लगे. इस दौरान उनका एक साथी डूबने लगा. उसे बचाने के प्रयास में अन्य तीन भी डूब गए. कनिष्क और अनुभव के शव बरामद हो चुके हैं.

10:49 May 14

UP LIVE UPDATES

महराजगंज में आज इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी करेंगे नामांकन, जौनपुर में कुल्हाड़ी से काटकर ग्रामीण की हत्या

महराजगंज में आज इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी अपना नामांकन करेंगे. उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा नेता शिवपाल सिंह यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय आदि मौजूद रहेंगे. वीरेंद्र फरेंदा विधानसभा के वर्तमान विधायक हैं. नामांकन के बाद महराजगंज के पीजी कालेज के ग्राउंड में एक जनसभा भी होगी. महराजगंज में सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है.

08:59 May 14

UP LIVE UPDATES

थोड़ी देर में वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पहुंचेंगे पीएम मोदी, जौनपुर में कुल्हाड़ी से काटकर ग्रामीण की हत्या

वाराणसी लोकसभा सीट से आज पीएम मोदी नामांकन करेंगे. इससे पूर्व वह दशाश्वमेध घाट पर पांच वैदिक विद्वानों की मौजूदगी में गंगा पूजन करेंगे. थोड़ी देर में वह घाट पर पहुंचने वाले हैं. पीएम मां गंगा का अभिषेक भी करेंगे. इसके बाद काल भैरव मंदिर जाएंगे. दोपहर में पीएम 11:30 से लेकर 12:45 के बीच नामांकन दाखिल करेंगे. पीएम मोदी सोमवार को ही वाराणसी पहुंच गए थे. इस दिन उन्होंने करीब 5 किमी लंबा रोड शो भी निकाला था.

08:41 May 14

जौनपुर में कुल्हाड़ी से काटकर ग्रामीण की हत्या, झांसी में राहुल-अखिलेश की जनसभा आज

जौनपुर के सराय ख्वाजा इलाके के हरबसपुर गांव में एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप पड़ोसी पर लगा है. बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान वह नशे में था. उसने कुल्हाड़ी से हमला कर लालजी वर्मा को मार डाला. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

06:35 May 14

झांसी में आज राहुल गांधी और अखिलेश यादव जनसभा को करेंगे संबोधित

UP LIVE UPDATES

झांसी में आज सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जनसभा होनी है. दोनों नेता गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य के लिए लोगों को संबोधित करेंगे. यूपी में दोनों नेताओं की प्रदेश में यह पांचवीं संयुक्त जनसभा है. झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट बुंदेलखंड की सबसे महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. 2009 में झांसी-ललितपुर सीट से चुनाव जीतकर थे प्रदीप जैन केंद्र में मंत्री बने. जनसभा दोपहर 1 बजे क्राफ्ट मेला मैदान में होगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

06:02 May 14

प्रेमिका के पिता ने सुपारी देकर कराई प्रेमी की हत्या, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें. सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ...

Last Updated : May 14, 2024, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details