प्रेमिका के पिता ने सुपारी देकर कराई प्रेमी की हत्या, तीन गिरफ्तार
मेरठ के थाना भावनपुर के गांव मानपुर में 6 महीने पहले हुई सब्जी विक्रेता की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार सब्जी विक्रेता की हत्या उसकी प्रेमिका के पिता ने भाड़े के बदमाशों से कराई थी. पुलिस ने प्रेमिका के पिता सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सब्जी विक्रेता मोनू सैनी की 19 दिसंबर को सब्जी बेचकर लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में परिजनों ने थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस की कई टीमों ने जांच करते हुए दो आरोपी ऋतिक और अंकित को गिरफ्तार किया. जिन्होंने मोनू सैनी की हत्या करना कबूल किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी अंकित और रितिक ने बताया कि मोनू सैनी का गांव के राजपाल की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके चलते उसने मोनू की हत्या के लिए गांव निवासी जेल में बंद गुड्डू नामक युवक से मुलाकात की. उसी के जरिए वे उससे मिले. जिसके बाद गुड्डू ने राजपाल की दोनों से मुलाकात कराई.