उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में हिस्ट्रीशीटर संदेश कनौजिया ने ज्वाइन की भाजपा, मंत्री और सांसद ने पहनाया पार्टी का पटका - UP LIVE UPDATES - UP LIVE UPDATES

UP LIVE UPDATES
UP LIVE UPDATES

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 6:05 AM IST

Updated : Apr 11, 2024, 10:54 PM IST

22:21 April 11

चुनावी समर में हिस्ट्रीशीटर ने ज्वाइन की भाजपा. मंत्री और उम्मीदवार ने कराया पार्टी में शामिल

हिस्ट्रीशीटर संदेश कन्नौजिया बीजेपी में शामिल

बरेली: भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार बदमाशों और माफिया की जगह जेल में होने की बात कहते नहीं थकते, लेकिन बरेली के आंवला में अलग ही नजारा दिखा. जहां सांसद और बीजेपी उम्मीदवार धर्मेंद्र कश्यप के चुनावी मीटिंग में मंत्री धर्मपाल सिंह और क्लस्टर प्रभारी सुरेश राणा की मौजूदगी में हिस्ट्रीशीटर संदेश कन्नौजिया को भाजपा भी शामिल कराया गया. संदेश कन्नौजिया इससे पहले समाजवादी पार्टी में जिला उपाध्यक्ष के पद पर रहे थे. और उनके खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान हिस्ट्रीशीटर संदेश कन्नौजिया के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार धर्मेंद्र कश्यप के मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप ने बताया कि, बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान संदेश कन्नौजिया ने पार्टी ज्वाइन की है. संदेश कन्नौजिया ने पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं. उनके आने से क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को मजबूती मिलेगी.

20:01 April 11

आजमगढ़ के कुशल गांव में पोखरे में डूबे बच्चों का हुआ अंतिम संस्कार, एक साथ चार मौत से चारों ओर मचा कोहराम

एक साथ जलीं चार मासूमों की चिताएं

आजमगढ़: आजमगढ़ जिले के कुशल गांव में बुधवार को पानी से भरे तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. चारों तरफ परिजनों की चीत्कार गूंज रही है. घटना से क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है. बता दें कि बुधवार के दिन में ग्राम पंचायत कुशल गांव की अनुसूचित बस्ती के तीन परिवारों के बच्चे स्कूल न जाकर गेहूं की बालियां इकट्ठा करने के लिए अपने घरों से बोरी लेकर गांव के उत्तरी सीवान की ओर गए थे. इसी बीच गर्मी अधिक होने के कारण चारों मासूम बालक पोखरी में नहाने के लिए चले गए. और डूबने से सभी की मौत हो गई. गुरुवार को सुबह चारों शव पोस्टमार्टम के बाद गांव लाए गए. एक साथ चार मासूम बच्चों के शवों को देख गांव में कोहराम मच गया. शव से लिपट कर रो रही माताओं की चीख पुकार सुनकर लोगों की आंखें नम हो जा रही थीं. चारों शव का दाह संस्कार गांव के श्मशान पर किया गया. एक साथ चार चार चिताओं को देख उपस्थित लोगों की अश्रुधारा रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी.

18:53 April 11

कासगंज में दर्दनाक हादसा, पिकनिक मनाए गए 8 लोग नहर में डूबे, चार को बचाया गया, पांच की तलाश जारी

कासगंज जनपद के ततारपुर में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया. कासगंज जनपद में पिकनिक मनाने आए आठ दोस्त नहर में नहाते समय डूबने लगे. डूब रहे युवकों को बचाने के लिए कूदा एक अन्य युवक भी डूबने लगा. हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे और डूब रहे चार लोगों को बचा लिया. हालांकि अभी भी पांच युवक नहर में ही डूबे हुए हैं. डूबे युवकों की तलाश की जा रही है

18:39 April 11

होटल में लापरवाही की आग पर विकास प्रधाकिरण का एक्शन, छह होटलों को किया सील

छह होटल सील

अलीगढ़: अलीगढ़ के होटल में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. अलीगढ़ विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीम ने पहुंचकर पांच होटल और रेस्टोरेंट को गुरुवार को सील किया है. दो दिन पूर्व रेलवे स्टेशन के सामने रोशनी होटल में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. बिना मानकों के संचालित होटलों पर सख्त कार्रवाई की गई है. यह सभी होटल थाना सिविल लाइन इलाके में है. और सभी रेलवे स्टेशन के पास बने हुए हैं. पूरे मामले में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि, नक्शा स्वीकृत कराए बिना और फायर सेफ्टी विभाग की एनओसी प्राप्त किए बिना रेलवे स्टेशन के सामने मधेपुरा इलाके में संचालित होटल पर कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में एसडीएम संजय मिश्रा, थाना सिविल लाइन पुलिस बल की मौजूदगी में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने होटल पर सील लगाने की कार्रवाई की है.

18:14 April 11

चापड़ के वार से युवक की हत्या, ईद की खुशियां मातम में बदली, मटन खरीदने शॉप गया था युवक

मटन के विवाद में मर्डर

फतेहपुर:यूपी के फतेहपुर में मटन खरीदने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना थरियांव थाना क्षेत्र की है. जब ईद के मौके पर युवक शेरअली मटन खरीदने के लिए सब्बीर मटन शॉप पर गया हुआ था, तभी मामूली विवाद में दिनदहाड़े युवक चमन अली ने चापड़ से वार करते हुए दूसरे युवक शेरअली को मौत के घाट उतारा दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. और मटन शॉप दुकानदार राजू भी मौके से फरार हो गया. वहीं घटना स्थल पर पहुंचे एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि, प्रथम दृष्टया मटन पहले खरीदने को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या की घटना का पता चल रहा है. जांच कराई जा रही है. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

17:54 April 11

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक दर्जन घायल

खूनी संघर्ष में कई घायल

बरेली: बरेली के मीरगंज थाना इलाके के गांव दियोरिया अब्दुल्लागंज में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. लड़ाई के दौरान दोनों ओर से जमकर चाकूबाजी हुई. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लेकर आई. जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल लोगों का प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. एक पक्ष के सलीम बेग (55) उनके पांच बेटे सोहैल बेग, अनीश बेग, खिजर बेग, अमन बेग, रहीम बेग, अनीस बेग घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के जीशान, शानू, शुवेज, उवेज शोहेल घायल हो गए. प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि, दिओरिया अब्दुल्लागंज में दो पक्षों में झगड़ा होने से दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है.

17:35 April 11

मोदी को फिर से पीएम बनने के लिए बुलेट रानी कर रहीं 21 हजार किलोमीटर की यात्रा

प्रयागराज में बुलेट रानी

प्रयागराज: नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के प्रण के साथ बुलेट रानी ने तमिलनाडु से दिल्ली तक की यात्रा शुरू की है. उनकी यह यात्रा इस समय यूपी से गुजर रही है. गुरुवार को बुलेट रानी पहुंची प्रयागराज. जहां मीडिया से बातचीत में बुलेट रानी राजलक्ष्मी मंदा ने कहा कि, वो 21 हजार किलोमीटर की बुलेट यात्रा पर निकली है. जिसकी शुरुआत 12 फरवरी को की गई थी. यह यात्रा अलग अलग राज्यों से होते हुए 18 अप्रैल को दिल्ली में समाप्त होगी. इसके साथ ही उन्होंने बुलेट यात्रा के जरिए मतदाताओं से अपील की है कि, अगर लोकतंत्र को मजबूत बनाना है तो अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करे. खास तौर पर युवा और नए बने मतदाताओं से अपील करती हैं, कि वो मतदान केंद्रों पर जाकर वोट जरुर डालें.

17:10 April 11

मथुरा में बीएसपी कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने विपक्ष पर साधा निशाना

मथुरा में बसपा नेता आकाश आनंद गरजे

मथुरा: बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद गुरुवार को मथुरा पहुंचे. जहां उन्होंने बीएसपी उम्मीदवार सुरेश सिंह के समर्थन में सुभाष इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि, चुनाव आ चुका है अब विपक्ष पार्टी के नेता बहरूपिया के भेष में दलित परिवारों के पास आएंगे और मीठे मीठे बातें बताएंगे. इस बार लोगों को हाथ में खाली कटोरा देकर वापस भेजना. क्योंकि केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार प्रदेश में पांच सालों से दलित परिवारों के लिए कुछ नहीं किया. साथ ही कहा कि, पार्टी के प्रत्याशी सुरेश सिंह को अधिक से अधिक वोट देकर अपना प्रतिनिधि संसद में भेजो. ताकि आप की समस्याओं की बात संसद में रख सके. नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, अब समय आ चुका है केंद्र में बहन मायावती जी की सरकार को लाना है. गरीब निचले वर्ग को सरकार की योजना का लाभ दिलाना है. बिजनौर बीएसपी सांसद मलूक नागर के बीएसपी छोड़ने के सवाल पर आकाश आनंद ने कहा कि, ऐसे लोग पार्टी में नहीं थे चुनाव आने के बाद पार्टी बदल लेते है. बीजेपी, कांग्रेस और सपा के प्रत्याशियों को जनता इस बार खाली कटोरा देगी.

16:50 April 11

सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फर्जी SDM गिरफ्तार

फर्जी SDM गिरफ्तार


सहारनपुर: इंस्पेक्टर ने एसडीएम को गिरफ्तार किया है. सुनने में अटपटा तो जरूर लगेगा लेकिन एसडीएम असली नहीं फर्जी. ऐसा हुआ है सहारनपुर में. जहां कोतवाली बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा अपने दलबल के साथ गंदेवड तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे. इसी दौरान वहां से हूटर बजाते हुए गुजर रही एक संदिग्ध कार संख्या UP 11 BC 6743 को उन्होंने रोकने का प्रयास किया. लेकिन चालक कार लेकर भागने लगा. जिसपर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दबोच लिया. कार के आगे और पीछे शीशे पर SDM और साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था. गाड़ी चला रहे शख्स से गाड़ी के कागजात मांगे गए तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सका. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम रोहित विहार निवासी सोमपाल बताया. पुलिस ने गाड़ी को सीज करते हुए पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि, 420 करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

16:04 April 11

किसान नेता ने तहसीलदार के सामने की आत्महत्या की कोशिश. जमीनी विवाद का मामला

किसान नेता ने की सुसाइड की कोशिश

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में किसान नेता ने तहसीलदार के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की. घर के सामने कूड़ादान बनाने को लेकर पैमाइश हो रही थी. जिसको लेकर जमीनी विवाद का मामला चल रहा है. इसी बात को लेकर किसान नेता ने आत्मघाती कदम उठाया. वहीं इस मामले में प्रधान पति सुधांशु पाठक का कहना है कि, ऐसा उन्होंने जानबूझ कर किया है, ताकि कूड़ादान बनाने का कार्य रोक दिया जाए.

15:27 April 11

बुंदेलखंड विश्विविद्यालय में युवक की पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बुंदेलखंड विश्विविद्यालय में युवक की हत्या

झांसी:झांसी के बुन्देलखंड विश्वविद्यालय में युवक की बेरहमी से पिटाई होने से मौत हो गई. युवक की मौत पर हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस का कहना है की, बुधवार देर रात अज्ञात युवक एक महिला मजदूर के घर में घुस गया था. पकड़े जाने पर की गई पिटाई से उसकी मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया गया है. वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, मृतक युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है. वहीं पहली नजर में देखने पर युवक के शरीर में किसी भी प्रकार की बाहरी चोट का कोई निशान नहीं है. मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

15:11 April 11

कानपुर में सपा नेता सम्राट विकास गिरफ्तार, पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने का लगाया आरोप, थोड़ी देर बाद थाने से छोड़ा

कानपुर में सपा नेता गिरफ्तार

कानपुर: कानपुर शहर के अर्मापुर थाना क्षेत्र में नमाज अता करने के दौरान सपा नेता सम्राट विकास की पुलिस से बहस हो गई. जिसको बाद बहस बढ़ने पर पुलिस ने सपा नेता को अरेस्ट कर लिया. डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि, अर्मापुर में ईदगाह के पास लोग नमाज अता करके वापस निकल रहे थे. गेट के बाहर जगह कम थी, बावजूद इसके सपा नेता और उसके समर्थक झुंड के तौर पर खड़े हो गए. जब पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया तो वह भिड़ गए. ऐसे में सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में पुलिस ने सपा नेता को अरेस्ट कर लिया. हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही सपा विधायक अमिताभ बाजपेई अपने समर्थकों के साथ पनकी थाना पहुंच गए. जहां सपा नेता सम्राट विकास को अरेस्ट करके रखा गया. कुछ देर बाद ही पुलिस ने सपा नेता को छोड़ दिया. सपा नेता सम्राट विकास ने कहा कि, पिछले कई सालों से वह गोविन्द नगर विधानसभा में अरमापुर ईदगाह पर लोगों से मिलने जाते हैं. उसी तरह गुरुवार को भी वह पहुंचे थे. जब वह लोगों से मिल रहे थे तो डीसीपी वेस्ट ने आकर रोकने की कोशिश की. जिसके बाद उनकी पुलिस से बहस हुई और फिर उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था. बता दें कि, कानपुर में ईद के त्यौहार पर दो शिफ्टों में नमाज अता कराई गई. इस मौके पर बजरिया, जाजमऊ, बाबूपुरवा, परेड सहित अन्य इलाकों में सड़क पर नमाज नहीं अता की गई. वहीं, बजरिया के पास तो खुद पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, डीएम राकेश सिंह समेत पुलिस के अन्य आला अफसर मौजूद रहे. पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने बताया, कि सुरक्षा के नजरिए से नमाज के दौरान ड्रोन से निगाह रखी गई. शांतिपूर्ण ढंग से सभी नमाजी नमाज पढ़ने के बाद वापस घर लौट गए.

14:49 April 11

रामपुर में आजम खान के करीबी लखविन्दर सिंह भाजपा में शामिल, सपा को कहा बाय बाय

रामपुर में सपा को बड़ा झटका

रामपुर:रामपुर में समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. लोकसभा चुनाव से पहले आजम खान के बेहद करीबी सपा के वरिष्ठ नेता लखविंदर सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख और एमएलसी हरि सिंह ढिल्लों ने लखविंदर सिंह को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई. लखविंदर सिंह का बीजेपी में जाना आजम खान को भी एक बड़ा झटका है. लखविंदर सिंह सिख समुदाय से आते हैं. और सिख समुदाय में उनकी काफी अच्छी पकड़ है. लखविंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहुत अच्छे मन से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ. मोदी और योगीजी की सिख समुदाय के प्रति उनके मन में जो आदर और सम्मान है. उसी को देखते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है.

11:36 April 11

भाजपा ने भदोही में मौजूदा सांसद का टिकट काट विनोद बिंद को बनाया उम्मीदवार

भदोही में महामंथन के बाद गुरुवार को भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. भाजपा ने वर्तमान सांसद का टिकट काटकर विनोद बिंद को अपना उम्मीदवार बना दिया है. विनोद बिंद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से यूपी विधानसभा चुनाव में साल 2022 में निषाद पार्टी की ओर से चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार वह भारतीय जनता पार्टी से लड़ेंगे. भदोही में भाजपा के वर्तमान सांसद रमेश बिंद के खिलाफ सर्वे रिपोर्ट खराब थी.

10:42 April 11

Breaking : पीलीभीत में ईद से पहले युवक की हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव

पीलीभीत में ईद से पहले एक युवक की हत्या कर दी गई. उसका शव एक खेत में पड़ा मिला. उसके शरीर के अंदरूनी हिस्से पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. डालचंद मोहल्ले का तौफीक खेती करता था. बुधवार को वह खेत पर गया था. काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो तलाश करने पर खेत में उसका शव मिला. हत्या की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

07:37 April 11

Breaking : लोकसभा चुनाव को लेकर सूबे के 4 जिलों में भाजपा की अहम बैठक आज

लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी की ओर से लगातार बैठक कर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी मथुरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और पीलीभीत में संगनात्मक बैठक होनी है. इसमें बूथों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.

05:57 April 11

फतेहपुर में रफ्तार का कहर, बेकाबू बाइक ट्रेलर में जा घुसी, दो घायल

फतेहपुर में तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर ट्रेलर में जा घुसी. बाइक पर दो युवक सवार थे. हादसे के बाद ट्रेलर में आग लग गई. चालक और क्लीनर किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं बाइक सवार दोनों युवक भी घायल हो गए. ट्रेलर रायबरेली से फतेहपुर आ रहा था ट्रेलर. हादसा हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज में हुआ.

Last Updated : Apr 11, 2024, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details