उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state / Uttar Pradesh News > UP News Live Updates: Uttar Pradesh Latest News in Hindi - 21 September 2024 

UP News - Uttar Pradesh Today Live : उत्तर प्रदेश न्यूज़ Sat Sep 21 2024 ताजा समाचार- हाईकोर्ट: आर्थिक लाभ के लिए एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोकने का निगरानी तंत्र विकसित करे सरकार - Allahabad High Court

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By Uttar Pradesh Live News Desk

Published : Sep 21, 2024, 7:20 AM IST

Updated : Sep 21, 2024, 11:03 PM IST

11:02 PM, 21 Sep 2024 (IST)

हाईकोर्ट: आर्थिक लाभ के लिए एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोकने का निगरानी तंत्र विकसित करे सरकार - Allahabad High Court

हाईकोर्ट ने अपन एक महत्वपूर्ण आदेश में कहा कि, आर्थिक लाभ के लिए एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग को रोकने के लिए सरकार निगरानी तंत्र विकसित करे, साथ ही झूठी शिकायत करने वालों की जवाबदेही तय कर दंड देने की कार्रवाई भी हो. | Read More

ETV Bharat Live Updates - HIGH COURT NEWS

04:41 PM, 21 Sep 2024 (IST)

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी के 8 मुकदमों का आज तय नहीं हो पाया सुनवाई का शेड्यूल, अब 5 अक्टूबर को उम्मीद - Gyanvapi Shringaar Gauri

अदालत में आज पांच वादिनी महिलाओं सीता साहू, रेखा पाठक, लक्ष्मी देवी और मंजू व्यास की तरफ से दाखिल किए गए मुकदमे के अलावा तहखाने की छत की मरम्मत करने और नमाजियों के प्रवेश को रोकने के साथ ही अन्य याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए समेकित 8 याचिकाओं का शेड्यूल तय किया जाना था. | Read More

ETV Bharat Live Updates - VARANASI LATEST HINDI NEWS

04:35 PM, 21 Sep 2024 (IST)

पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट पीड़ितों से मंत्री जयवीर सिंह ने की मुलाकात; चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी, बोले- अखिलेश कुंठा से ग्रस्त - Firozabad News

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा (firecracker factory blast victims) में सोमवार रात पटाखा गोदाम में भीषण आग लगने के बाद विस्फोट हो गया था. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - FIROZABAD NEWS

03:54 PM, 21 Sep 2024 (IST)

सीएम आवास के पास महिला ने फिरोजाबाद महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, ये वजह आई सामने - CM Residence Lucknow

फिरोजाबाद की महिला लखनऊ पहुंचकर सीएम आवास के पास आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने तुरंत आनन-फानन में संभाला और अस्पताल में भर्ती कराया है. फिरोजाबाद पुलिस ने इस घटना के पीछे की कहानी बताई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - FIROZABAD WOMAN ATTEMPTED SUICIDE

03:39 PM, 21 Sep 2024 (IST)

बस 2 साल का कोर्स, फीस महज 20-25 हजार; डिग्री मिलने पर नौकरियों की भरमार - Government Job in UP

यूपी में इस तरह की पढ़ाई के दो केंद्र हैं. एक लखनऊ और दूसरा गोरखपुर में. गोरखपुर केंद्र भी वर्ष 2024 में पूरी तरह से स्थापित होने के बाद इस तरह का प्रशिक्षण देने के लिए तैयार है. इस केंद्र में सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं, जिससे लोगों को जोड़ने की पहल यह केंद्र कर रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - TEACHING DISABLED PEOPLE

03:39 PM, 21 Sep 2024 (IST)

यूपी में पर्यटन; 3D मेटावर्स पर भी दिखेंगी लखनऊ-प्रयागराज की विरासतें - Projects of UP Tourism Department

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने देश के मोस्ट फेवर्ड डेस्टिनेशन प्रोजेक्ट (Projects of UP Tourism Department) के तहत लखनऊ और प्रयागराज की विरासतों के दर्शन कराने की योजनाएं बनाई है. इसके माध्यम से यूपी आने वाले पर्यटक थ्री डी मेटावर्स पर देश के तमाम पर्यटन स्थल देख सकेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates - UP TOURSIUM NEWS

03:41 PM, 21 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ से हरिद्वार जा रहा किशोर मेरठ सकौती स्टेशन से लापता, चार दिन से भटक रहा बड़ा भाई - Kidnapping in Meerut

मेरठ के सकौती स्टेशन से छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के थाना हसौद के डोगाडी गांव निवासी 14 वर्षीय किशोर लापता हो गया. किशोर के बड़े भाई का आरोप है कि उसके भाई का अपहरण किया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MEERUT CRIME

02:22 PM, 21 Sep 2024 (IST)

तिरुपति प्रसादम की आंच यूपी पहुंची; वाराणसी-लखनऊ के प्रमुख मंदिरों के प्रसाद को लेकर प्रशासन अलर्ट, लिए सैंपल - Tirupati Prasadam Case

तिरुपति प्रसादम लड्डू में मिलावट का मामले की आंच अब उत्तर प्रदेश में पहुंच गई है. तिरुपति मंदिर के भोग को लेकर उठे विवाद पर एफएसडीए अलर्ट हो गया है और उसने प्रमुख मंदिरों के प्रसाद की जांच करानी शुरू कर दी है. वाराणसी के बाबा विश्वनाथ मंदिर और लखनऊ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर प्रसाद की जांच शुरू कर दी गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - VARANASI LATEST HINDI NEWS

01:58 PM, 21 Sep 2024 (IST)

सऊदी गए थे कमाने, रोटी के भी पड़ गए लाले, VIDEO जारी कर लगाई मदद की गुहार, कहा- इंडिया वापस बुला लो - Sitapur youths Saudi Arabia

सीतापुर के तीन युवक धोखेबाज एजेंट के जाल में फंस गए. लाखों रुपये देने के बावजूद उन्हें शर्त के मुताबिक काम नहीं मिला. कई दिनों से उनके पास खाने के भी रुपये नहीं हैं. युवकों ने वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - AGENT CHEATED LAKHS RUPEES

01:37 PM, 21 Sep 2024 (IST)

तिरुपति प्रसादम मामला; पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले, बाबा विश्वनाथ का प्रसाद मिलने पर हुई शंका, प्रसाद में मिलावट पाप - Tirupati Prasadam Case

आईएमएस BHU के आयुर्वेद संकाय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिस्सा लेने आए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरुपति प्रसाद मामले पर गहरी चिंता व्यक्त की. | Read More

ETV Bharat Live Updates - VARANASI LATEST HINDI NEWS

01:17 PM, 21 Sep 2024 (IST)

ताजमहल के रख-रखाव पर अखिलेश यादव के सवालों का ASI ने दिया जवाब, लिखा- पधारकर आनंद लें, भ्रमित होने की जरूरत नहीं - Taj Mahal politics

ताजमहल के इंतजामों पर इन दिनों तरह-तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी इसे लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया था. इसके बाद एएसआई ने इसका जवाब देकर उन्हें अफवाहों से दूर रहने की सलाह दे डाली. | Read More

ETV Bharat Live Updates - ASADUDDIN OWAISI TAJ MAHAL

01:03 PM, 21 Sep 2024 (IST)

यूपी में 25 सितंबर से फिर कहर ढाएगा 'यागी' तूफान; बढ़ेगी मानसून की सक्रियता, होगी झमाझम बारिश - UP Weather Latest Updates

उत्तर प्रदेश में एक जून से 20 सितंबर तक अनुमानित बारिश 715.8 के सापेक्ष 680.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 5% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 760.9 के सापेक्ष 649.7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 15% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 652.8 के हिसाब से 725.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 11% अधिक है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - LUCKNOW WEATHER LATEST UPDATES

12:46 PM, 21 Sep 2024 (IST)

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरा कर पलटी स्लीपर बस, 38 लोग घायल, गोंडा से जा रहे थे दिल्ली - Kannauj accident

कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस हादसे की शिकार हो गई. घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर होने पर कुछ लोगों को कानपुर रेफर कर दिया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - LUCKNOW AGRA EXPRESSWAY ACCIDENT

12:47 PM, 21 Sep 2024 (IST)

अनियमित वेतन भुगतान के आरोप में बलिया जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह निलंबित - Ballia Education Mews

माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी (Ballia Education News) ने डीआईओएस रमेश सिंह पर बड़ी कार्रवाई की है. डीआईओएस पर बलिया के चार संस्कृत सहायता प्राप्त विद्यालयों के अध्यापकों व कर्मचारियों को अनियमित रूप से वेतन भुगतान करने का आरोप है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BALIYA DIOS SUSPENSION

12:36 PM, 21 Sep 2024 (IST)

विश्वासघात ; संपत्ति के लिए सगी बहन ने कराई थी भाई की हत्या, पति और ननद सहित गिरफ्तार - Murder in Bareilly

बरेली पुलिस ने नौ महीने पहले हुई युवक की हत्या (Murder in Bareilly) के मामले में सगी बहन, बहनोई और बहनोई की बहन को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार संपत्ति के लालच में सगी बहन ने भाई की हत्या की साजिश रची थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BAREILLY CRIME

12:27 PM, 21 Sep 2024 (IST)

सीएम योगी के जनता दर्शन में आई महिला ने खाया जहर; दबंगों ने गांव में कब्जा लिया है मकान - Woman Eat Poison Near CM Awas

महिला अपने गांव के दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए यहां आई थी. उसका आरोप है कि गांव के दबंगों ने उसका मकान हड़प लिया है. दबंगों ने बेटे को जान से मारने की धमकी देकर मकान अपने नाम लिखवा लिया. जनता दर्शन से निकलने के बाद उसने जहर खा लिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CM PUBLIC DARSHAN PROGRAM

12:01 PM, 21 Sep 2024 (IST)

पेरिस पैराओलंपिक में मेडल जीतकर लौटे इटावा के अजीत का शानदार स्वागत - Javelin medalist Ajit Yadav

पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) में भाला फेंक प्रतियोगिता में इटावा के अजीत यादव ने सिल्वर मेडल जीता है. शुक्रवार को अपने शहर पहुंचे तो लोगों ने समारोह आयोजित कर स्वागत किया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - JAVELIN MEDALIST AJIT YADAV

11:58 AM, 21 Sep 2024 (IST)

यूपी की बहुओं का दिल्ली पर राज; 15 साल शीला दीक्षित रहीं सीएम, आज आतिशी संभालेंगी सत्ता - Delhi CM Atishi Marlena

शराब घोटाले में फंसे अरविंद केजरीवाल के दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अब आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मर्लेना आज शाम सीएम की कुर्सी संभालेंगी. आप विधायकों ने उन्हें सर्वसम्मति से अपना नेता चुना था. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. इससे पहले कांग्रेस नेता शीला दीक्षित और भाजपा की सुषमा स्वराज दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं. खास बात ये है कि दिल्ली की 2 महिला सीएम उत्तर प्रदेश की बहू हैं. आइए जानते हैं इनके राजनीतिक करियर के बारे में... | Read More

ETV Bharat Live Updates - ATISHI MARLENA

11:58 AM, 21 Sep 2024 (IST)

खुशखबरी ; गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों के टेढ़े मेढ़े हाथ पैरों का इलाज शुरू - BRD Medical College Gorakhpur

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अब टेढ़े मेढ़े हाथ पैरों के इलाज की सुविधा शुरू हो गई है. मेडिकल काॅलेज के हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. पवन प्रधान के मुताबिक टेक्नीशियन और फिजियोथेरेपिस्ट की तैनाती के बाद अब मरीजों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा. BRD Medical College Gorakhpur | Read More

ETV Bharat Live Updates - BRD MEDICAL COLLEGE GORAKHPUR

11:59 AM, 21 Sep 2024 (IST)

लखनऊ में रामलीला ; इस बार नारद लेंगे अवतार, मंचन की बारीकियां सीख रहे 6 से लेकर 70 साल के किरदार - Preparations for Ramlila in Lucknow

भगवान राम के अनुज लक्ष्मण की नगरी लखनऊ में इस बार की रामलीला बेहद खास होगी. भातखंडे संस्कृति विश्विद्यालय में रामलीला के मंचन के कलाकार प्रशिक्षण ले रहे हैं. प्रशिक्षण में छह साल के बच्चों से लेकर 70 साल के बुजुर्ग भी शामिल हो रहे हैं. Ramlila in Lucknow | Read More

ETV Bharat Live Updates - PREPARATIONS FOR RAMLILA IN LUCKNOW

11:56 AM, 21 Sep 2024 (IST)

पीएम मोदी अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में आएंगे वाराणसी, देंगे 12 हजार करोड़ की सौगात - PM visit to Varanasi

वाराणसी से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Visit to Varanasi) अक्टूबर में 12 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं. बहरहाल अभी डेट फाइनल नहीं हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - PRIME MINISTER NARENDRA MODI

10:56 AM, 21 Sep 2024 (IST)

10 से 35 हजार सैलरी, 400 नौकरियां, जानिए किस जिले में होने जा रही रोजगार की बारिश - rojgar mela

इस जिले में 10 से 35 हजार की 400 नौकरियां 20 कंपनियां उपलब्ध कराने जा रही हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर किस जिले में रोजगार मेला (Rojgar Mela) लगने जा रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - UP JOBS

10:16 AM, 21 Sep 2024 (IST)

पूरे गांव की बिजली काट ट्रांसफार्मर से फ्यूज निकाल ले गए अफसर, निरीक्षण पर पहुंचे मंत्री से ग्रामीणों की गुहार, निलंबित - up electricity news

यूपी (UP Electricity News) के मिर्जापुर में पूरे गांव की बिजली काट ट्रांसफार्मर से फ्यूज निकालकर ले जाने का मामला मंत्री के सामने आया. इस पर उन्होंने कार्रवाई के आदेश दिए. इस पर अफसर को निलंबित कर दिया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - UP ELECTRICITY COMPLAINT

09:51 AM, 21 Sep 2024 (IST)

जानलेवा डिप्थीरिया: छोटे बच्चों को टीका जरूर लगवाएं, ये हैं लक्षण - Diphtheria vaccination

वाराणसी स्वास्थ्य विभाग ने डिप्थीरिया से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही टीकाकरण (Diphtheria vaccination) अभियान शुरू किया है. सीएमओ ने अलर्ट जारी कर बच्चों के शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के दिशा निर्देश दिए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - VARANASI MEDICAL NEWS

09:53 AM, 21 Sep 2024 (IST)

यूपी की 10वीं वंदे भारत 1570 रुपये में आगरा से पहुंचाएगी बनारस, 23 से चलेगी, अन्य स्टेशनों के लिए इतना होगा किराया - Agra Banaras Vande Bharat fare

आगरा-वाराणसी के बीच 23 सितंबर से नियमित रूप से भगवा रंग की वंदे भारत चलने लगेगी. स्टेशनों पर ठहराव का समय पहले ही जारी कर दिया गया था. अब स्टेशन वाइज किराया भी जारी कर दिया गया है. इस ट्रेन के चलने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - AGRA VANDE BHARAT SCHEDULE

09:20 AM, 21 Sep 2024 (IST)

प्याज और टमाटर 'भाई-भाई', धनिया-लहसुन से किचन की रुसवाई, जानिए सब्जियों के ताजा भाव - vegetable prices

लखनऊ में एक बार फिर से सब्जियों के भावों (Vegetable Prices) ने तेजी पकड़ी है. चलिए जानते हैं कि आखिर किन सब्जियों के भाव चढ़े हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - RETAIL INFLATION RISES

09:05 AM, 21 Sep 2024 (IST)

VIDEO : लखनऊ में बाग में घूमता मिला जंगली जानवर, देखकर कांप उठा ग्रामीण, वन विभाग ने शुरू की कॉम्बिंग - Lucknow Rahimabad wild animal

बहराइच में भेड़ियों के आतंक के बाद अब लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में भी जंगली जानवर नजर आने लगे हैं. इससे गांव के लोग दहशत में हैं. रहीमाबाद में जंगली जानवर के दिखने के बाद वन विभाग की टीम कॉम्बिंग कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - WILD ANIMAL VIDEO

08:44 AM, 21 Sep 2024 (IST)

लखनऊ में यहां घूमने जाएं तो सड़क पर नहीं अब पार्किंग में खड़ी करें गाड़ी, ये हो रही तैयारी - lucknow gomti nagar

लखनऊ के गोमतरी नगर (Lucknow Gomti Nagar) में एलडीए की ओर से खास पार्किंग बनाई जा रही है. चलिए आगे जानते हैं इससे जुड़ी जानकारी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - गोमतीनगर लखनऊ

08:30 AM, 21 Sep 2024 (IST)

बरेली में आवाज देकर खुलवाया दरवाजा फिर मार दी गोली, रात में हत्या के बाद गांव पहुंची पुलिस - Bareilly murder

बरेली में शुक्रवार की देर रात गोली मारकर एक शख्स की हत्या कर दी गई. वारदात के बाद पुलिस ने गांव में पहुंचकर जांच-पड़ताल की. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - VILLAGER SHOT DEAD

07:58 AM, 21 Sep 2024 (IST)

मलिहाबाद ट्रिपल हत्याकांड के मुख्य आरोपी लल्लन खान के घर पहुंची एलडीए की टीम, क्षेत्रवासियों ने किया विरोध - Malihabad triple murder case

लखनऊ मलिहाबाद ट्रिपल हत्याकांड के मुख्य आरोपी लल्लन खान की कुर्क की गई संपत्ति का ब्यौरा जुटाने के बाद अब लखनऊ विकास प्राधिकरण उसे चिह्नित करने की कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को लल्लन खान के दुबग्गा स्थित मकान की नाप जोख की गई. Lucknow Triple Murder Case | Read More

ETV Bharat Live Updates - MALIHABAD TRIPLE MURDER CASE

07:52 AM, 21 Sep 2024 (IST)

रेलवे ने दरभंगा नई दिल्ली समेत कई ट्रेनों को किया री-शेड्यूल, रेलवे यात्री जान लें क्या है नया समय - Railways rescheduled trains

दाउदपुर स्टेशन पर इंजीनियरिंग का कार्य होना है. इससी वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को री-शेड्यूल कर दिया है. इससे कई ट्रेनों का समय बदल गया है. 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक यह सिलसिला जारी रहेगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - TRAINS TIMES CHANGED

07:35 AM, 21 Sep 2024 (IST)

लखनऊ में 19.77 लाख के 139 प्लॉटों की ई नीलामी, कैसे कराएं LDA में रजिस्ट्रेशन जानिए - lda news

Lda News: लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी है. एलडीए ने 139 प्लॉटों की ई ऑक्शन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 सितंबर कर दी है. इसके लिए लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई. चलिए जानते हैं इस बारे में. | Read More

ETV Bharat Live Updates - एलडीए प्लॉट

07:30 AM, 21 Sep 2024 (IST)

VIDEO : लखनऊ में चलती कार बनी आग का गोला, लोगों ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो - moving car caught fire

लखनऊ में चलती कार अचानक आग का गोला बन गई. कार सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. थोड़ी देर और हो जाती तो उनकी जान भी जा सकती थी. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - LUCKNOW CAR FIRE

07:06 AM, 21 Sep 2024 (IST)

अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए विदेशी चंदे का रास्ता साफ, IICF ने 4 उप समितियों को किया भंग, पढ़िए डिटेल - Ayodhya Mosque construction

मस्जिद निर्माण में तेजी लाने और विदेश से भी पर्याप्त धन जुटाने के लिए इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने अपनी सभी समितियों को भंग कर दिया है. एफसीआरए के तहत विदेशी अंशदान जुटाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - IICF FOUR SUB COMMITTEES DISSOLVED

06:40 AM, 21 Sep 2024 (IST)

बेकाबू कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने वाहन पर किया हमला, चालक को पकड़कर पीटा - Lucknow accident

लखनऊ में ठाकुरगंज के हुसैनाबाद में एक कार बेकाबू हो गई. कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी. गुस्साई भीड़ ने चालक को पकड़कर पीट दिया. कार पर भी हमला कर दिया. पुलिस ने चालक को भीड़ से छुड़ाया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CAR COLLISION MANY INJURED
Last Updated : Sep 21, 2024, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details