फिरोजाबादः जिले के बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है. योगी सरकार के निर्देश पर सेवायोजन विभाग ने बड़े पैमाने पर रोजगार दिलाने की तैयारी कर ली है. इस कड़ी में फिरोजाबाद जिले में 17 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में युवा कैसे भाग ले सकते हैं. इसके अलावा पांच अन्य जिलों में भी रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसकी जानकारी आपको आगे मिलेगी.
17 सितंबर को यहां आयोजनः फिरोजाबाद की जिला सेवायोजन अधिकारी खुशबू शाक्य ने बताया कि कार्यालय के तत्वावधान में 17 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय, सिविल लाइन, दबरई, फिरोजाबाद के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन में किया जा रहा है.
ऐसे करा सकते रजिस्ट्रेशनःसेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in एवं ncs.gov.in पर बेरोजगार अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि इस मेले में देश-प्रदेश की विभिन्न कम्पनियाें के नियोजकाें द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियाें का साक्षात्कार कर चयन किया जाएगा.
कोई शुल्क नहीं देना हैः जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह से मुफ्त है. इसका कोई शुल्क नहीं देना होगा. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर योजना का लाभ उठाए. मेले में साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीयन कार्ड, सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र, फोटो, आईडी प्रूफ एवं रिज्यूम साथ आना होगा ताकि चयन के उपरांत दस्तावेजों का सत्यापन मौके पर ही हो सके.