लखनऊ:प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया, कि उत्तर प्रदेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, अलीगंज, लखनऊ ने सत्र 2024-25 (एक वर्षीय) और सत्र 2024-26 (दो वर्षीय) के दूसरे चरण और पहले चरण के आवंटन के बाद परिणाम घोषित कर दिया गया है. दूसरे चरण के प्रवेश की तारीख 23 अगस्त से 28 अगस्त तक निर्धारित की गई हैं. चयनित अभ्यर्थी समय पर अपने दस्तावेजों के साथ चयनित संस्थान में पहुंचकर प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर सकते है.
इसे भी पढ़े-अलीगढ़ में 27 को लगेगा रोजगार मेला, CM योगी करेंगे शुभारंभ, 50 कंपनियां 5 हजार युवाओं को देंगी नौकरी, ये योग्यता है जरूरी - Aligarh Job Fair
विशेष सचिव और अधिशासी निदेशक व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग अभिषेक सिंह ने बताया, कि चयनित अभ्यर्थियों को उनके चयन की जानकारी एसएमएस के माध्यम से भी भेजी जा रही है. जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं हुआ है, उनकी रैंक की जानकारी भी वेबसाइट पर प्रदर्शित होगी. उन्हें अगले प्रवेश चरण की प्रतीक्षा करनी होगी. प्रवेश के लिए चयनित अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र के साथ अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों, अंक पत्रों की प्रमाणित प्रतियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर संबंधित संस्थान के प्रधानाचार्य से संपर्क करना होगा.