उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ITI में दूसरे चरण के प्रवेश की बढ़ी तारीख, अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई - UP ITI admission 2024 - UP ITI ADMISSION 2024

आईटीआई में प्रवेश के दूसरे चरण की तारीख 23 अगस्त से 28 अगस्त तक निर्धारित की गई हैं. चयनित अभ्यर्थी समय पर अपने दस्तावेजों के साथ चयनित संस्थान में पहुंचकर प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर सकते है.

Etv Bharat
आईटीआई प्रवेश की अंतिम तारीख 28 अगस्त (photo credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 9:06 AM IST


लखनऊ:प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया, कि उत्तर प्रदेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, अलीगंज, लखनऊ ने सत्र 2024-25 (एक वर्षीय) और सत्र 2024-26 (दो वर्षीय) के दूसरे चरण और पहले चरण के आवंटन के बाद परिणाम घोषित कर दिया गया है. दूसरे चरण के प्रवेश की तारीख 23 अगस्त से 28 अगस्त तक निर्धारित की गई हैं. चयनित अभ्यर्थी समय पर अपने दस्तावेजों के साथ चयनित संस्थान में पहुंचकर प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर सकते है.

इसे भी पढ़े-अलीगढ़ में 27 को लगेगा रोजगार मेला, CM योगी करेंगे शुभारंभ, 50 कंपनियां 5 हजार युवाओं को देंगी नौकरी, ये योग्यता है जरूरी - Aligarh Job Fair

विशेष सचिव और अधिशासी निदेशक व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग अभिषेक सिंह ने बताया, कि चयनित अभ्यर्थियों को उनके चयन की जानकारी एसएमएस के माध्यम से भी भेजी जा रही है. जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं हुआ है, उनकी रैंक की जानकारी भी वेबसाइट पर प्रदर्शित होगी. उन्हें अगले प्रवेश चरण की प्रतीक्षा करनी होगी. प्रवेश के लिए चयनित अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र के साथ अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों, अंक पत्रों की प्रमाणित प्रतियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर संबंधित संस्थान के प्रधानाचार्य से संपर्क करना होगा.

संस्थान में चयन लिस्ट से जांच करवाने के बाद ही प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. अभ्यर्थी अपने चयन परिणाम http://www.scvtup.in या http://www.upvesd.gov.in/dte वेबसाइट पर देख सकते हैं. यदि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी की आवश्यकता हो, तो वे अपने नजदीकी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा तकनीकी हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500, +91 7897992063 और अन्य जानकारी के लिए 0522-2336115, +91 9628372929 पर संपर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़े-कानपुर CSJMU से पीएचडी करने के लिए आज से आवेदन शुरू, 19 सितंबर तक है मौका - Admission in CSJMU

ABOUT THE AUTHOR

...view details