हापुड़ :जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में शादी चल रही थी. इस दौरान पास के ही जनपद से आई एक युवती ने मंडप में हंगामा कर दिया. आरोप लगाया कि जिस युवक की शादी हो रही है वह उसके साथ रह रहा था. उसने उसे गर्भवती बना दिया. अब उसे छोड़ दूसरी लड़की से शादी कर रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे और युवती को कोतवाली ले आई. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की.
पिलखुवा के एक मोहल्ले से आई बारात शहर के ही दूसरे मोहल्ले में गई थी. नाच- गाना चल रहा था और चारों तरफ खुशी का माहौल था. शादी की रस्में पूरी की जा रहीं थीं. उसी समय अचानक पास के ही एक जनपद की एक युवती ने पहुंचकर शादी के मंडप में हंगामा शुरू कर दिया.
रिश्तेदारों द्वारा हंगामा कर रही युवती से जानकारी ली गई तो युवती ने बताया कि दूल्हे ने उससे कोर्ट मैरिज की है. वह दूल्हे बने युवक के बच्चे की मां भी बनने वाली है. यह बात सुनकर शादी में मौजूद लड़की के परिजनों सहित सभी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.