हमीरपुर : हमीरपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण की वोटिंग के बाद सभी ईवीएम को भरुआ सुमेरपुर कस्बे के नवीन गल्ला मंडी में स्थित स्टांग रूम में रखवाया गया है. मशीनों की सुरक्षा को लेकर सपाई बेहद चौकन्ने हैं. मंगलवार की रात यहां कई बार बिजली सप्लाई बाधित हुई. इससे स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे कई बार बंद हो गए थे. सपाइयों ने जिला प्रशासन और चुनाव आयोग से शिकायत की इसके बाद यहां व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करा दी गई है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रतिक्रिया जाहिर की है. लिखा है कि'हमीरपुर में जहां चुनाव के बाद ईवीएम रखे हैं, वहां के स्ट्रांग रूम में पांचवीं बार बिजली कटी है. चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन इसका तुरंत संज्ञान ले. सभी सपा प्रत्याशियों और जुझारू कार्यकर्ताओं से अपील है कि इसी तरह पूरे प्रदेश में ईवीएम के स्ट्रांग रूम पर निगाह रखें और गड़बड़ी की किसी भी आशंका की सूचना हमें दें. हमीरपुर के सपा के समर्पित सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को सचेत-सतर्क रहने के लिए बधाई!. आप की सजगता ही जीत का आधार बनेगी. याद रखिए : जब तक हाथ में जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नहीं'.
हालांकि मामले में सपाइयों की शिकायत एवं चुनाव आयोग की फटकार के बाद नवीन गल्ला मंडी की विद्युत आपूर्ति को अधिकारियों ने चकाचक बना दिया है. मतदान के बाद नवीन गल्ला मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूमों में रखी गई ईवीएम की सपाई रात-दिन मौजूद रहकर प्रशासन के साथ कड़ी निगरानी कर रहे हैं. मंगलवार को रात में दो बार विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन चुनाव आयोग के लखनऊ एवं दिल्ली के दफ्तरों में बाधित हुई थी.