ETV Bharat / state

टेंट सिटी और होटलों की फर्जी वेबसाइट चलाने वाले 4 साइबर ठग गिरफ्तार, महाकुंभ के लिए कर रहे थे बुकिंग - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025

टेंट सिटी और होटलों की फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा गया

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 5:31 PM IST

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान फर्जी वेबसाइट बनाकर टेंट सिटी और होटलों की ऑनलाइन बुकिंग करने वाले शातिर ठग गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. प्रयागराज पुलिस ने गैंग के चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास लैपटॉप मोबाइल बरामद किया गया है. जिससे खुलासा हुआ कि ये गिरोह महाकुंम्भ के नाम पर 9 फर्जी वेबसाइटों का संचालन कर रहे थे.

संगम नगरी में महाकुंम्भ मेले के दौरान देश विदेश के लोग आकर आस्था की डुबकी लगाना चाहते हैं. इस कारण मेला क्षेत्र में बनाये गए टेंट सिटी में टेंट कॉटेज की बुकिंग और शहर के होटलों में कमरों की बुकिंग का काम जोर शोर जारी है. लेकिन साइबर ठगों ने बुकिंग के नाम पर ठगी करने का काम भी शुरू कर दिया है. प्रयागराज पुलिस को लगातार महाकुंभ मेले में टेंट और शहर के होटल में कमरे की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी करने की शिकायत मिल रही है.

डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने किया खुलासा (Video Credit; ETV Bharat)

साइबर ठग होटलों के नाम और टेंट सिटी के नाम से फर्जी वेबसाइट्स बनाकर उसके जरिये टेंट और कमरे की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर मनमाना पैसा ट्रांसफर करा रहे हैं और जब लोगों ने बुकिंग के बाद जानकारी की तो पता चला कि उनके नाम से कोई बुकिंग नहीं हुई है. इस तरह की शिकायतों को लेकर प्रयागराज पुलिस ने 5 एफआईआर भी दर्ज किये हैं. जिसके बाद पुलिस ने साइबर ठगों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उनको सलाखों के पीछे भेजा.

प्रयागराज पुलिस की ओर से पकड़े गए साइबर ठगों के गिरोह का सरगना बिहार का रहने वाला है और उसने 3 अन्य साथियों को मिलाकर गैंग बनाया था. महाकुंभ में आने की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं को अपना निशाना बनाने के लिए इस गैंग ने अलग अलग नामों से 9 वेबसाइट बनायी थी. इन्हीं वेबसाइट्स के जरिये ये लोग भोले भाले लोगों से टेंट बुकिंग और होटल में कमरों के बुकिंग के नाम पर लोगों से ऑनलाइन पेमेंट लेकर ठगी करते थे. पुलिस ने इस गैंग को पकड़ने के बाद उनके कब्जे से बरामद किये गए लैपटॉप मोबाइल के जरिये 9 वेबसाइट का नाम पता चला. ठग इन बेवसाइटों के जरिए ठगी करते थे.

www.kumbhcottagebooking.com
reservation@kumbhcottagebooking.com
https://mahakumbhcottagesreservation.org
https://jainmandiranddharamshala.in
https://kumbdarshan.com
https://mahakumbhfestival.com
www.mahakumbhcottagebooking.org
www.mahakumbhtentbooking.org
www.mahakumbhtentreservation.com

इन्हीं वेबसाइट के जरिये साइबर ठगों का ये गिरोह टेंट सिटी में कॉटेज और होटलों में कमरे बुक करवाने के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि इस गैंग ने अभी तक 35 से अधिक लोगों के साथ ठगी की है. यही नहीं इन वेबसाइट के अलावा पुलिस ने 8 दूसरी फर्जी वेबसाइट्स को पहले ही बंद करवाया था. इन 9 वेबसाइट को भी बंद करवाने की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है. यही नहीं प्रयागराज पुलिस और साइबर पुलिस की टीम 50 से अधिक वेबसाइट्स को अपने राडार पर रखा है और उनकी जांच की जा रही है.

डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने महाकुंम्भ में आने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो महाकुंभ में टेंट सिटी में कॉटेज और शहर के होटलों में कमरे बुक करने के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें. किसी भी वेबसाइट पर शक हो तो उसकी पूरी जांच पड़ताल करने के बाद कमरा टेंट कॉटेज की बुकिंग करें. क्योंकि आज कल कुंम्भ के नाम और वेबसाइट्स बनाकर साइबर ठग ठगी करने का मौका तलाश रहे हैं. सिर्फ प्रयाजराज मेला प्राधिकरण की आधिकारिक,पर्यटन विभाग के साथ ही सूचना विभाग और अन्य विभागों की आधिकारिक वेबसाइट से सही वेबसाइट की जानकारी और पुष्टि करने के बाद ही कमरे और टेंट की बुकिंग करें.

यह भी पढ़ें : श्री पंच अग्नि अखाड़े का घोड़े-ऊंट के साथ शाही अंदाज में हुआ छावनी प्रवेश

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान फर्जी वेबसाइट बनाकर टेंट सिटी और होटलों की ऑनलाइन बुकिंग करने वाले शातिर ठग गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. प्रयागराज पुलिस ने गैंग के चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास लैपटॉप मोबाइल बरामद किया गया है. जिससे खुलासा हुआ कि ये गिरोह महाकुंम्भ के नाम पर 9 फर्जी वेबसाइटों का संचालन कर रहे थे.

संगम नगरी में महाकुंम्भ मेले के दौरान देश विदेश के लोग आकर आस्था की डुबकी लगाना चाहते हैं. इस कारण मेला क्षेत्र में बनाये गए टेंट सिटी में टेंट कॉटेज की बुकिंग और शहर के होटलों में कमरों की बुकिंग का काम जोर शोर जारी है. लेकिन साइबर ठगों ने बुकिंग के नाम पर ठगी करने का काम भी शुरू कर दिया है. प्रयागराज पुलिस को लगातार महाकुंभ मेले में टेंट और शहर के होटल में कमरे की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी करने की शिकायत मिल रही है.

डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने किया खुलासा (Video Credit; ETV Bharat)

साइबर ठग होटलों के नाम और टेंट सिटी के नाम से फर्जी वेबसाइट्स बनाकर उसके जरिये टेंट और कमरे की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर मनमाना पैसा ट्रांसफर करा रहे हैं और जब लोगों ने बुकिंग के बाद जानकारी की तो पता चला कि उनके नाम से कोई बुकिंग नहीं हुई है. इस तरह की शिकायतों को लेकर प्रयागराज पुलिस ने 5 एफआईआर भी दर्ज किये हैं. जिसके बाद पुलिस ने साइबर ठगों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उनको सलाखों के पीछे भेजा.

प्रयागराज पुलिस की ओर से पकड़े गए साइबर ठगों के गिरोह का सरगना बिहार का रहने वाला है और उसने 3 अन्य साथियों को मिलाकर गैंग बनाया था. महाकुंभ में आने की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं को अपना निशाना बनाने के लिए इस गैंग ने अलग अलग नामों से 9 वेबसाइट बनायी थी. इन्हीं वेबसाइट्स के जरिये ये लोग भोले भाले लोगों से टेंट बुकिंग और होटल में कमरों के बुकिंग के नाम पर लोगों से ऑनलाइन पेमेंट लेकर ठगी करते थे. पुलिस ने इस गैंग को पकड़ने के बाद उनके कब्जे से बरामद किये गए लैपटॉप मोबाइल के जरिये 9 वेबसाइट का नाम पता चला. ठग इन बेवसाइटों के जरिए ठगी करते थे.

www.kumbhcottagebooking.com
reservation@kumbhcottagebooking.com
https://mahakumbhcottagesreservation.org
https://jainmandiranddharamshala.in
https://kumbdarshan.com
https://mahakumbhfestival.com
www.mahakumbhcottagebooking.org
www.mahakumbhtentbooking.org
www.mahakumbhtentreservation.com

इन्हीं वेबसाइट के जरिये साइबर ठगों का ये गिरोह टेंट सिटी में कॉटेज और होटलों में कमरे बुक करवाने के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि इस गैंग ने अभी तक 35 से अधिक लोगों के साथ ठगी की है. यही नहीं इन वेबसाइट के अलावा पुलिस ने 8 दूसरी फर्जी वेबसाइट्स को पहले ही बंद करवाया था. इन 9 वेबसाइट को भी बंद करवाने की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है. यही नहीं प्रयागराज पुलिस और साइबर पुलिस की टीम 50 से अधिक वेबसाइट्स को अपने राडार पर रखा है और उनकी जांच की जा रही है.

डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने महाकुंम्भ में आने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो महाकुंभ में टेंट सिटी में कॉटेज और शहर के होटलों में कमरे बुक करने के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें. किसी भी वेबसाइट पर शक हो तो उसकी पूरी जांच पड़ताल करने के बाद कमरा टेंट कॉटेज की बुकिंग करें. क्योंकि आज कल कुंम्भ के नाम और वेबसाइट्स बनाकर साइबर ठग ठगी करने का मौका तलाश रहे हैं. सिर्फ प्रयाजराज मेला प्राधिकरण की आधिकारिक,पर्यटन विभाग के साथ ही सूचना विभाग और अन्य विभागों की आधिकारिक वेबसाइट से सही वेबसाइट की जानकारी और पुष्टि करने के बाद ही कमरे और टेंट की बुकिंग करें.

यह भी पढ़ें : श्री पंच अग्नि अखाड़े का घोड़े-ऊंट के साथ शाही अंदाज में हुआ छावनी प्रवेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.