नई दिल्ली:चलती ट्रेन में लूटपाट करने का मामला सामने आया है. मामला नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का है. यहां स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में कोच में बैठीं सहायक अभियोजन अधिकारी से आरोपी ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की और उन्हें धक्का देकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया. पीड़िता की शिकायत पर नई दिल्ली रेलवे थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुटी है.
दिल्ली में चलती ट्रेन में यूपी सरकार के अधिकारी से लूटपाट, केस दर्ज - loot in Shatabdi Express Train
Robbery In Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से आरोपी ने सहायक अभियोजन अधिकारी से लूटपाट की. बाद में महिला को धक्का देकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया.
Published : Apr 1, 2024, 7:16 PM IST
चलती ट्रेन में चढ़ा बदमाश:घटना 28 मार्च की रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है. एफआईआर के मुताबिक, स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन से करीब 50 से 100 मीटर आगे थी. स्वाति मौर्य ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा, 'मैं अपने कोच सी-4 के अंदर सीट नंबर 2 पर बैठी थी, तभी एक आदमी कोच में घुसा और मेरा हैंडबैग छीनने की कोशिश की.' उन्होंने कहा, "जब मैंने विरोध किया, तो उसने मुझे धक्का दिया और हमला किया, जिसके कारण मेरे बाएं हाथ में चोट लग गई. फिर उसने मेरा बैग छीन लिया और चलती ट्रेन से कूद गया. मैं उस व्यक्ति को पहचान सकती हूं."
- यह भी पढ़ें-AAP विधायक ऋतुराज गोविंद के आरोप पर भड़के बीजेपी नेता, कहा- मानहानि केस के लिए तैयार रहें
बैग में थे जरूरी दस्तावेज:पीड़िता के अनुसार, बैग में उनका मोबाइल, उनका आईडी कार्ड, एटीएम कार्ड, 15 हजार कैश, चार हीरे की अंगूठी, दो घड़ी और सोने के दो कंगन थे. पीड़िता की मानें तो घटना के समय ट्रेन के अंदर अन्य लोग भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश नहीं की.