नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को दिल्ली की बदहाल होती कानून व्यवस्था पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा पिछले कुछ महीनों से दिल्ली गैंगस्टरों की राजधानी बनी हुई है. पांच नवंबर को दिल्ली के नांगलोई इलाके में गैंगस्टरों द्वारा प्लाईवुड के शोरूम पर गोलियों से हमला किया गया और उसके लिए 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई. उसी दिन अलीपुर में एक गैस गोदाम के ऊपर फायरिंग हुई. वहां भी प्रोटेक्शन मनी यानी की रंगदारी मांगी गई.
उन्होंने कहा कि कल देर रात दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके के वेलकम कॉलोनी में मोटरसाइकिल से आए तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. बदमाशों की फायरिंग में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. उन्होंने सवाल करते हुए कहा की क्या कल्पना की जा सकती है यह सब दिल्ली में हो रहा है? देश की राजधानी दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय मेहमान आते हैं. दिल्ली में प्रधानमंत्री निवास, संसद और राष्ट्रपति भवन समेत केंद्र सरकार के विभिन विभागों के कार्यालय हैं. दिल्ली में रंगदारी के लिए रोज गोलियां चल रही हैं. लोग करोड़ों रुपये की प्रोटेक्शन मनी दे रहे हैं.
BJP से नहीं संभल रहा दिल्ली में Law & Order I मंत्री @Saurabh_MLAgk की Important Press Conference l LIVE https://t.co/JMotFAKHCi
— AAP (@AamAadmiParty) November 9, 2024
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था खस्ताहाल हो गई है. यहां बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार और गृह मंत्री जिम्मेदार हैं. दिल्ली में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार और गृहमंत्री की तरफ से एक बयान भी सामने नहीं आता है. दिल्ली के लोग भाजपा का साथ संसदीय सीटें जीताते हैं, उसके बावजूद भी दिल्ली के लोगों के प्रति उनकी कोई जवाबदेही नहीं है. दिल्ली में आज आम आदमी और व्यापारी दहशत में जी रहे हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में 9 दिनों में 7 शूटआउट, 5 हत्याएं; देर रात कबीर नगर और ज्योति नगर में शूटर्स ने चलाई अंधाधुंध गोलियां
यह भी पढ़ें- स्कूटी सवार तीन दोस्तों पर बदमाशों ने की फायरिंग, एक की मौत, एक घायल