उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में आज छुट्टी नहीं, सरकारी दफ्तर खुलेंगे, 1 नवंबर की छुट्टी के बदले होगा काम; योगी सरकार की शर्त का पालन करेंगे कर्मचारी - GOVERNMENT EMPLOYEE

UP Government Employees: सामान्य कार्यदिवस के रूप में सभी दफ्तरों में होगा काम. सरकार की ओर से सभी को आदेश जारी किया जा चुका है.

up-government-employees-work-second-saturday-holiday-9-11-2024-yogi-government-orders
यूपी के सभी सरकारी दफ्तर नौ नवंबर को खुलेंगे. (photo credit: up government)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 11:43 AM IST

Updated : Nov 9, 2024, 9:27 AM IST

लखनऊ: यूपी में आज यानी महीने के दूसरे शनिवार को अवकाश नहीं होगा. योगी सरकार के आदेश पर सभी सरकारी दफ्तर खोले जाएंगे. 1 नवंबर के अवकाश के बदले सभी सरकारी कर्मचारी कल काम करेंगे.

पहले 1 नवंबर को सरकार ने घोषित नहीं की थी छुट्टी:योगी सरकार की ओर से इस बार दीपावली का अवकाश 31 अक्टूबर को, गोवर्धन पूजा की छुट्टी 2 नवंबर और भाई दूज की छुट्टी 3 नवंबर घोषित की गई थी. 1 नवंबर को कोई छुट्टी नहीं थी. इसे लेकर कर्मचारी संगठनों ने मांग उठाई थी.

योगी सरकार की ओर से ये आदेश जारी किया गया था. (photo credit: up government order)

कर्मचारी संगठनों ने दिया था ये तर्क: कर्मचारी संगठनों की ओर से तर्क दिया गया था कि तीन छुट्टियों के बीच में एक दिन का कार्य दिवस पड़ने से उन कर्मचारियों को सबसे ज्यादा दिक्कत होगी जो शहर के बाहर दूसरे जिलों और गांव को जाएंगे. आखिर वह एक दिन के लिए कैसे लौटकर आएंगे. इसके अलावा अन्य कई तरह की दिक्कतों का कर्मचारियों को सामना करना पड़ेगा.

योगी सरकार ने मानी थी मांगः कर्मचारी संगठनों की ओर से उठाई गई इस मांग को योगी सरकार ने मान लिया था. सरकार की ओर से 1 नवंबर को छुट्टी घोषित कर दी गई थी. इसके साथ ही सरकार की ओर से आदेश जारी कर शर्त रखी गई थी कि महीने के दूसरे शनिवार यानी 9 नवंबर को कर्मचारी इस छुट्टी के बदले काम करेंगे ताकि इस अवकाश का कार्यदिवस के रूप में समायोजन हो सके. इस पर कर्मचारी संगठनों ने सहमति जताई थी.

कल खुलेंगे सभी दफ्तर:योगी सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के तहत अब कल सभी सरकारी दफ्तर खुलेंगे. सामान्य कार्यदिवस की तरह कार्य होगा. सभी सरकारी विभागों को इस संबंध में आदेश योगी सरकार की ओर से पहले ही जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः 1 नवंबर की सरकारी छुट्टी के बदले 9 को क्यों खुलेंगे दफ्तर, योगी सरकार ने कर्मचारियों के लिए क्यों रखी शर्त, जानिए

Last Updated : Nov 9, 2024, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details