लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकांक्षा हाट कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा की भी शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्थानीय कला सेल्फ हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए लगातार सरकार विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है. यहां के कारीगरों को नया मंच और रोजगार के अवसर के भरपूर मौके दिए जा रहे हैं.
हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम योगी ने डबल डेकर बस में सफर भी किया. (Photo Credit; ETV Bharat) मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की सेवा शुरू होने से यातायात की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी. साथ ही यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. इलेक्ट्रिक होने के कारण यह बस प्रदूषण कम करने में सहायक होगी. आने वाले समय में प्रदेश के दूसरे प्रमुख शहरों में भी इसी तरह की डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की जाएगी.
हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम योगी ने डबल डेकर बस में सफर भी किया. (Photo Credit; ETV Bharat) 30 किलोमीटर का किराया होगा 45 रुपए:डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ होने के साथ इसका संचालन भी शुरू हो गया है. इस बस से सफर करने के लिए यात्रियों को 30 किलोमीटर के सफर के लिए 45 रुपए किराया देना होगा.
हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम योगी ने डबल डेकर बस में सफर भी किया. (Photo Credit; ETV Bharat) डबल डेकर बस का किराया
- 0 से 3 किलोमीटर तक ₹12
- 3 से 6 किलोमीटर तक ₹20
- 6 से 10 किलोमीटर तक ₹25
- 10 से 14 किलोमीटर तक ₹30
- 14 से 19 किलोमीटर तक ₹35
- 19 से 24 किलोमीटर तक ₹40
- 24 से 30 किलोमीटर तक ₹45
डबल डेकर का एयरपोर्ट से कितना किराया:लखनऊ एयरपोर्ट से कमता तक का किराया ₹40 होगा. एयरपोर्ट से ट्रांसपोर्ट नगर का किराया ₹12, रमाबाई अंबेडकर का किराया ₹20, उतरेठिया का किराया ₹25, अवध शिल्प ग्राम का किराया ₹30, अहिमामऊ का किराया ₹35, सुडा ऑफिस का किराया ₹35, इकाना स्टेडियम का किराया ₹35 और कामता बस स्टेशन का किराया ₹40 निर्धारित किया गया है.
लखनऊ में आकांक्षा हाट कार्यक्रम का शुभारंभ करते सीएम योगी आदित्यनाथ. (Photo Credit; ETV Bharat) डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस के टिकट में महिलाओं को 50 प्रतिशत की छूट:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा के शुभारंभ पर महिला यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा में सफर करने वाली महिला यात्रियों को टिकट में 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की.
शनिवार को फ्री में सफर करेंगी महिलाएं: इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर शनिवार को सुबह की ट्रिप में हेरिटेज मार्ग पर संचालित सेवाओं में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की.
ये भी पढ़ेंःमुंबई के बाद अब यूपी में भी चलेंगी इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बसें, कुंभ मेला यात्रियों को मिलेगी सुविधा, UPSRTC ने शुुरू की तैयारी