उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस का सच; महिला एसआई को रात 11 बजे ड्यूटी पर बुलाते अफसर, थाना छोड़ फ्लैट पर करते मीटिंग - Female Police Night Duty - FEMALE POLICE NIGHT DUTY

महिला दारोगाओं के उत्पीड़न से पुलिस महकमे की किरकिरी होने पर पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने निर्देश दिए हैं कि, सूर्यास्त के बाद महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी न लगाई जाए.

Etv Bharat
महिला दारोगाओं के उत्पीड़न से पुलिस महकमे की किरकिरी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 12:36 PM IST

आगरा: ताजनगरी आगरा के एत्मादउद्दौला थाना में तैनात प्रशिक्षु महिला दारोगा से इंस्पेक्टर की अश्लील हरकत करने के मामले से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है. ऐसे में महिला दारोगा की सुरक्षा को लेकर एसीपी सुकन्या शर्मा ने जिले की सभी महिला दरोगाओं के साथ बैठक की. जिसमें उनसे पूछा कि, उन्हें कोई परेशान और प्रताड़ित तो नहीं कर रहा.

इस पर एसीपी से कई महिला दरोगाओं ने अपनी पीड़ा बताई है. जिसमें पुलिस अधिकारियों की करतूत उजागर हो रही हैं. महिला दारोगाओं का आरोप है कि, एसीपी साहब अपने ताजगंज स्थित फ्लैट पर बुलाकर मीटिंग करते हैं, धमकाते भी हैं. इसके साथ ही एसीपी सुकन्या शर्मा से एत्मादपुर सर्किल की महिला दारोगा ने थानाध्यक्ष के मिजाज की शिकायत की है.

बताया कि थानाध्यक्ष उसे रात में 11 बजे बुलाते हैं. इस बारे में एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि, दोनों शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है. दोनों ही शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा. जो भी ऐसा करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. महिला दारोगाओं के उत्पीड़न से पुलिस महकमे की किरकिरी होने पर पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने निर्देश दिए हैं कि, सूर्यास्त के बाद महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी न लगाई जाए.

पुलिस कमिश्नर के निर्देश

  • ड्यूटी में ले जाना जरूरी है तो कम से कम दो महिला पुलिसकर्मी ले जाएं.
  • महिला पुलिसकर्मियों की रात्रि गणना सूर्यास्त से पहले कर ली जाए.
  • महिला निरीक्षक-दरोगा का अर्दली रूम दिन के समय थाना कार्यालय या एसीपी कार्यालय में ही किया जाए.
  • गर्भावस्था के दौरान पुलिसकर्मी से लाइट ड्यूटी ली जाए, वीआइपी या हमराह ड्यूटी नहीं लगाई जाए.
  • जिन महिला पुलिसकर्मियों के दो वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं, उनको ड्यूटी के मध्य एक घंटे का ब्रेक दिया जाए.

बता दें कि, एत्मादउद्दौला थाना में तैनात प्रशिक्षु महिला दारोगा से अश्लील हरकत और प्रताड़ना में इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार मिश्र और एसआई अमित प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है. एत्मादउद्दौला थाने के प्रकरण के बाद पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड के निर्देश पर एसीपी सुकन्या शर्मा ने जिले की महिला दारोगाओं के साथ बैठक की. जिसमें एत्मादउद्दौला प्रकरण की जानकारी दी गई.

इसके साथ ही सभी महिला दारोगाओं से कहा गया कि, अगर किसी सीनियर से कोई दिक्कत है, तो उसकी जानकारी अधिकारियों को दें. दबिश या हमराह में कभी भी अकेले न जाएं. एसीपी सुकन्या शर्मा ने ट्रेनी महिला दरोगाओं से कहा कि वे किसी भी सिपाही से ज्यादा मतलब न रखें. काम बेहतर तरीके से करें.

ये भी पढ़ेंःसंसद में संविधान की राजनीति पर मायावती का हमला; बोलीं- भाजपा-कांग्रेस दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

ये भी पढ़ेंःइतिहास में पहली बार उपचुनाव लड़ेगी बसपा, जानिए किसको होगा फायदा, किसको नुकसान

ये भी पढ़ेंःयोगी कैबिनेट बैठक; अयोध्या में संग्रालय, निवेशकों के लिए जमीन के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद छोटे दल क्यों भंग कर रहे कार्यकारणी, जानिए क्या है वजह

ये भी पढ़ेंःइमरजेंसी के 49 साल; यूपी के पहले "मीसा बंदी" आज हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, गोरखपुर से हुई थी शिव प्रताप शुक्ला की गिरफ्तारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details